kotak tax saver fund direct growt/ कोटक टैक्स सेवर फंड डायरेक्ट ग्रोथ हिंदी

kotak tax saver fund direct growth/ कोटक टैक्स सेवर फंड डायरेक्ट ग्रोथ हिन्दी

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस नए आर्टिकल में जहां पर हम जानेंगे kotak tax saver fund direct growth के बारे में,  आज हम यहां पर इस फंड के बारे में जानने वाले हैं।  जहां पर हम इस फंड से जुड़ी हर उस factor पर नजर डालेंगे जो हमें निवेश करने के लिए जरूरी होता है। और हम इस फंड के फंडामेंटल्स के बारे में बात करेंगे अभी बात करेंगे। कि इस फंड में निवेश करना कितना safe रहता है? और इस फंड में निवेश कितना करना चाहिए? आज हम इन सब फैक्टर पर बात करने वाले हैं,  ज्यादा देर ना करते हुए आइए शुरू करते हैं।

kotak tax saver fund direct growth के बारे मे

kotak tax saver fund direct growth कोटक बैंक का एक बहुत ही बेहतरीन म्युचुअल फंड स्कीम है। इसकी शुरुआत सन 2013 में हुई थी, तब से लेकर अब तक अपने निवेशकों को एक बेहतरीन रिटर्न देते हुए आया है। इस फंड का NAV 98.12 है, अगर हम इसकी रैंकिंग के तो इसको फाइव स्टार मिले हैं, और इस फंड का साइज 4051 करोड रुपए  है। और इसमें कम से कम ₹500 से sip की शुरुआत कर सकते हैं। और आप ऊपर जितना आपकी मर्जी आप उतना निवेश कर सकते हैं।

3 साल का lock in पीरियड

अगर आप kotak tax saver fund direct growth के म्युचुअल फंड स्कीम में निवेश करना चाहते हैं, तो आपको यह बात ध्यान देने की जरूरत है कि, अगर आप इसमें निवेश करते हैं तो आपका पैसा इसमें 3 साल के लिए लॉक हो जाएगा। इसलिए कृपया इस फंड में उस पैसे को निवेश करें जिसकी आपको 3 साल से 5 साल तक जरूरत ना हो उसके बाद ही उस पैसे को इस फंड में निवेश करें।

kotak tax saver fund direct growt

kotak tax saver fund direct growth की होल्डिंग

अगर हम  kotak tax saver fund direct growth की होल्डिंग की बात करें तो, इसने 60 कंपनियों के अंदर अपने पैसे को निवेश किया है, और ज्यादा से ज्यादा इसमें लार्ज कैप कंपनी है। कुछ कंपनियां इस प्रकार से हैं जैसे ICICI BANK, STATE BANK OF INDIA, maruti suzuki india ltd, ITC LTD,  axis bank ltd, hdfc bank, LARSEN AND TOUBRO,  RELIANCE INDUSTRY आदि यह कंपनियां है जो लंबे समय में अपने निवेशकों को एक बेहतरीन रिटर्न निकाल कर दिया है, और इस फंड में निवेश जिसने किया है वह लंबे समय में बहुत ही अच्छा रिटर्न निकल सकता है।

इसे भी पढ़े: hdfc share price target/ एचडीएफसी शेयर प्राइस टारगेट हिंदी

kotak tax saver fund direct growth का return 

अगर हम इस fund के रिटर्न की बात करें तो इसने अपने निवेशकों को एक बहुत ही बेहतरीन रिटर्न दिया है। अगर हम इसके 6 महीने के रिटर्न की बात करें तो इसने अपने निवेशकों को, 15.46 प्रतिशत का रिटर्न दिया है, जो की एक बहुत ही शानदार रिटर्न माना जाता है। अगर हम इस फंड के 1 साल के रिटर्न को देखें तो इसने अपने निवेशकों को लगभग 18% का शानदार रिटर्न दिया है। अगर हम इस फंड के 3 साल के रिटर्न को देखें तो इस होने लगभग 26% तक का शानदार एनुअल रिटर्न दिया है। जो की एक बहुत ही शानदार रिटर्न माना जाता है।

अगर हम इस फंड के 5 साल का data देखें तो इस फंड ने 15.70% का शानदार एनुअल रिटर्न दिया है। और अगर हम इसके ऑल टाइम रिटर्न की बात करें तो इसमें 15.75% का शानदार एनुअल रिटर्न दिया है। जिसने भी इस फंड में इसके लॉन्चिंग के समय में निवेश किया था वह एक बहुत ही अच्छे प्रॉफिट पर आज के समय में बैठा है।

Expense ratio and Exit load

हर फंड की तरह इस फंड में भी एक्सपेंस रेशों ऑन एग्जिट लोड होता है लेकिन हर फंड का अलग-अलग होता है आईए जानते हैं इस फंड का क्या है

Expense ratio- 0.57%

Exit load-  Nill

Stamp duty on investment- 0.005%

From July 1st 2020

Tax implications

अगर आप अपने निवेश किए हुए पैसे को 1 साल के भीतर निकाल लेते हैं तो उस पर अगर आपका 1 लाख से ज्यादा प्रॉफिट है तो आपको 15% का टैक्स देना पड़ेगा।  वहीं अगर आप अपने पैसे को 1 साल के बाद निकलते हैं तो आपका जो प्रॉफिट रहेगा उसे पर आपको 10% तक का टैक्स देना पड़ेगा।

Rank in india

इसका स्थान भारत में 5 नंबर पर है। अगर इसके टोटल Networth की बात करें, जो इसका टोटल एसेट है  वह 2,85,392 करोड़ रुपए है। इस कॉरपोरेशन की शुरुआत 5 अगस्त 1994 में हुई थी।

kotak tax saver fund direct growt

फंड मैनेजर

हर म्युचुअल फंड के पैसे को मैनेज करने के लिए हर कंपनी के पास एक फंड मैनेजर होता है, जो आपके पैसों को अपने हिसाब से, अपने नॉलेज के हिसाब से कई शेयर में निवेश करता है।  जिससे आपका पैसा डायवर्सिफाइड हो जाता है। और उसमें रिस्क की संभावना भी कम हो जाती है। इस तरह इस फंड को भी मैनेज करने के लिए एक फंड मैनेजर नियुक्त किया गया है। जिसका नाम है हर्ष उपाध्याय। यह इस फंड में 2015 से कार्यरत हैं जिससे इनका इस कंपनी में एक अच्छा खासा अनुभव है।

हर्ष उपाध्याय की शिक्षा

हर्ष उपाध्याय ने B.E ( MACHANICAL)From suratkal,  PGDM From IIM Lucknow AND CFA FROM CFA Institute,  USA

हर्ष उपाध्याय कोटक म्युचुअल फंड में काम करने से पहले DSP MUTUAL FUND में और UTI AMC में काम कर चुके हैं।  इस FIELD में इनका बहुत ही अच्छा खासा एक्सपीरियंस है।  जिसका उपयोग यह अपने निवेशकों को एक बेहतरीन रिटर्न दिलाने में करते हैं।

मेरी राय

kotak tax saver fund direct growth में निवेश करने के लिए आपको एक लंबे समय का नजरिया लेकर चलना पड़ेगा।  क्योंकि शॉर्ट टर्म में मार्केट की वजह से इस फंड में लॉस भी होने के बहुत ज्यादा चांसेस होते हैं, लेकिन अगर लंबे समय के लिए निवेश करते है तो आप यहां से एक अच्छा रिटर्न निकाल कर ले जा सकते है। क्योंकि अगर देखा जाए तो मार्केट हमेशा लंबे समय में ऊपर ही जाता है।

   FAQ

1:  kotak tax saver fund direct growth मैं कैसे निवेश करें?

इस fund में निवेश करने के लिए आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। आजकल ऑनलाइन ब्रोकिंग के जरिए आप कर सकते हो,  या किसी प्राइवेट ब्रोकर के जरिए आप इसमें निवेश कर सकते हो। आजकल निवेश करना बहुत ही आसान हो गया है।

2: क्या यह फंड निवेश के लिए सही है?

हां, अगर आपका नजरिया एक लंबे समय का है तो यह fund निवेश के लिए बिल्कुल सही है। इस फंड से आप लंबे समय में एक अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं।

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने कोटक के इस fund के बारे में बात किया है। जहां पर आपको निवेश करके लंबे समय में एक बेहतरीन प्रॉफिट कमाने का मौका मिलेगा। और साथ में हमने यह भी बताया है कि इस फंड में निवेश करने के बाद आपका पैसा 3 साल के लिए लॉक हो जाएगा। 3 साल के बाद ही आप इस पैसे को निकाल सकते हैं।  तो कृपया इसमें निवेश करने से पहले आप उस पैसे को साइड में रख ले,  जिसको आपको 3 साल के पहले जरूरत है। और बाकी का पैसा आप इसमें निवेश करें।

दोस्तों यह आर्टिकल लिखने से पहले इस आर्टिकल के बारे में बहुत रिसर्च किया है। उसके बाद ही यह पोस्ट हमने तैयार किया है।  अगर यह पोस्ट लिखने में कोई भी गलती हो रही है। और इसमे कुछ हमसे छूट रहा है,  तो कृपया हमें कमेंट करके बताइए। उसके बाद हम इसको सुधारने की कोशिश करेंगे। यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment