hdfc share price target/ एचडीएफसी शेयर प्राइस टारगेट 2023,2024,2025 2030 हिंदी
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका मेरे इस ब्लॉक में, आज हम बात करने वाले हैं hdfc share price target 2023,2024,2025,2030 तक इस कंपनी का शेयर प्राइस क्या होने वाला है? आज हम इसका बारे में बात करने वाले हैं। अगर आपको एचडीएफसी शेयर के बारे में मैं जानना है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। आज हम इस आर्टिकल में यह बताएंगे या कंपनी आने वाले भविष्य में किस तरह से प्रदर्शन कर सकती है? और अपने निवेशकों को एक बेहतरीन रिटर्न निकाल कर दे सकती है। तो ज्यादा देर ना करते हुए शुरू करते इस कंपनी के बारे में डिटेल में जनाना।
HDFC BANK के बारे मे कुछ जानकारी
hdfc share price target 2023, 2024, 2025, 2030 तक इसके टारगेट प्राइस के बारे में जाने से पहले हम कंपनी के बारे में कुछ जानकारी ले लेते हैं।
एचडीएफसी बैंक भारत का सबसे बड़ा बैंक है। इस बैंक के शाखा लगभग भारत के हर कोने में उपलब्ध है। जहां से आप आसानी के साथ अपना बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं। इसकी पहुंच लगभग भारत के हर कोने में है इसका मुख्यालय महाराष्ट्र के मुंबई में स्थित है।
इस बैंक की शुरुआत लगभग कई वर्षों पहले 1994 में हुई थी वैसे तो यह भारत का सबसे बड़ा बैंक है। जहां पर करोड़ों लोगों ने अपने खाते खुलवा कर रखे हैं। लेकिन अगर निवेशकों की माने तो निवेशकों ने इसमें बहुत ही बेहतरीन तरीके से रिटर्न कमाया है, और अपने पैसे को कई गुना किया है। अगर 1996 में किसी ने भी इस शेयर में निवेश किया हुआ था तो आज उसके पैसे कई गुना हो गए होते।
आज के समय में यह शेयर लगभग अपने 52 वीक हाई से 20% नीचे trade कर रहा है, अगर आप इसमें निवेश करने की मन बना रहे हैं तो यह आपके लिए एक मौका हो सकता है। लेकिन निवेश करने से पहले खुद से रिसर्च अवश्य करें।
hdfc share price target 2023
एचडीएफसी बैंक भारत के प्राइवेट बैंकों में सबसे बड़ा बैंक है। इसलिए लोगों का विश्वास इससे बहुत ही अटल है। लोग इसमें अपने ज्यादा से ज्यादा पैसे डिपाजिट कर रहे हैं। और अपने पैसे को यहां पर भारी मात्रा मे fixed deposite करते हुए नजर आ रहे हैं। किसी भी बैंक के लिए CASA RATIO मैं बढ़ोतरी उस बैंक की ग्रोथ के लिए अहम भूमिका निभाता है। यह बैंक दूसरे बैंकों या कंपनियों को loan देते हुए नजर आ रहा है और एक अच्छा मुनाफा भी कमा रहा है।
Hdfc bank का CASA ratio पर नजर डालें तो या हमेशा 40% के ऊपर रहता है, जो कि किसी भी बैंक के लिए बहुत ही बेहतरीन होता है। ऐसे में यह बैंक दूसरे बैंक को या प्राइवेट सेक्टर की company को लोन देकर अच्छा खासा रिटर्न कमा रहा है, जिससे इस बैंक की ग्रोथ हर साल दूसरे बैंकों की अपेक्षा ज्यादा बढ़ती रहती है। और हर साल कंपनी की बिजनेस बढ़ता रहता है।
इसे भी पढ़े: personal loan hindi / पर्सनल लोन हिंदी
अगर इसी तरह से बैंक आने वाले समय में भी अपने बैंक में नए-नए अकाउंट खोलेगा और अपने कस्टमर को फिक्स डिपाजिट की संख्या लगातार बढ़ाता रहेगा, तो hdfc share price target 2023 तक इस बैंक का शेयर प्राइस 1800 रुपए से लेकर ₹1900 तक जाने की पूरी संभावना है, जिससे निवेशको एक बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाने का मौका मिलेगा।
hdfc share price target 2024
अगर देखा जाए तो इस बैंक के पास एक बहुत ही मजबूत नेटवर्क की सुविधा है, जिससे यह अपने बैंकिंग सेवा को इतना मजबूत बनाने में कामयाब हो पाया है। जिससे यह अपने खाताधारकों को एक बेहतरीन सेवा मुहैया करा पाता है। अगर इस बैंक के पास देखा जाए तो 24000 से ज्यादा देश भर में ब्रांच हैं और 18,000 से अधिक एटीएम सुविधा है जहां पर खाताधारक आसानी से withdraw कर सकते हैं।
एचडीएफसी बैंक की मैनेजमेंट टीम आने वाले समय में हर गांव में एक branch खोलने की तैयारी कर रही है। जिससे छोटे-छोटे कस्टमर को भी यह टारगेट कर पाए और उन्हें अपना कस्टमर बना पाए, और लगातार कंपनी छोटे-छोटे गांव में अपने ब्रांच खोलते हुए नजर भी आ रही है। जिससे आने वाले समय में कंपनी के सेल्स ग्रोथ में भी और प्रॉफिट में भी एक जबरदस्त उछाल देखने को मिल सकता है। जिससे कंपनी को आने वाले समय में फायदा होने वाला है। और अगर कंपनी का बिजनेस बढ़ा तो कंपनी का शेयर प्राइस भी बढ़ेगा, जिससे निवेशकों को एक बहुत बेहतरीन फायदा होगा।
आने वाले समय में जैसे जैसे कंपनी का ब्रांच नेटवर्क मजबूत होता जाएगा और कंपनी लगातार अपने बिजनेस को बढ़ाएगी तो, hdfc share price target 2024 तक इस बैंक का शेयर प्राइस ₹2300 से लेकर ₹2400 तक जाने की पूरी संभावना है। जिससे निवेशकों को एक बेहतरीन फायदा होने वाला है।
hdfc share price target 2025
एचडीएफसी बैंक का प्राइवेट सेक्टर के सभी बैंकों में सबसे बड़ा बैंक होने का एक और कारण है, कि यह अपने NPA को हमेशा कंट्रोल में रखता है। और अपने लोन बुक अकाउंट को हमेशा डायवर्सिफाई करके रखता है। जिससे एचडीएफसी बैंक अपने NCA को कंट्रोल में रख पाती है। जिससे बिजनेस में लगातार ग्रोथ देखने को मिलता है।
यह बैंक कभी भी ऐसी कंपनी को ज्यादा ब्याज के चक्कर में लोन नहीं देती जो डूबने वाली होती हैं, बल्कि ऐसी कंपनियों को लोन देती हैं जो बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। और जिसकी मैनेजमेंट टीम बहुत ही स्ट्रांग है, और यह छोटे-छोटे व्यापारियों को भी लोन देते हुए नजर आ रही है। जिससे आने वाली समय में भी कंपनी एक अच्छे परसेंटेज के साथ groww होगी।
अगर इसी तरह से कंपनी अपने NCA को कंट्रोल में रखता है तो hdfc share price target 2025 तक इस कंपनी का शेयर प्राइस 2650 रुपए से लेकर 2750 रुपए तक जाने की पूरी संभावना है। जिससे निवेशकों को एक बेहतरीन फायदा होगा।
hdfc share price target 2030
यह बैंक अपने सेक्टर का सबसे बड़ा खिलाड़ी होने के नाते अपने कस्टमर को और भी चीज ऑफर कर पता है, जैसे म्युचुअल फंड, क्रेडिट कार्ड, इंश्योरेंस आदि , ऐसी बहुत सारी चीज हैं जो बैंक अपने कस्टमर को डायरेक्ट ऑफर कर सकता है क्योंकि इस बैंक हर किसी का भरोसा बना हुआ है, और लोगों का इस बैंक के ऊपर बहुत ही अटल विश्वास भी है। इसलिए यह बैंक इन सब सेगमेंट में दूसरे बैंक की तुलना में एक अच्छी ग्रोथ दिख रहा है।
एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले समय में यह बैंक बैंकिंग के सेक्टर के अलावा और भी कई सेक्टर में अपने अपने बिजनेस को मजबूती से खड़ा करेगा। जिससे आने वाले समय में इसका इस कंपनी को फायदा मिलते हुए नजर आने वाला है।
आने वाले समय में इस कंपनी के बिजनेस के बहुत अवसर हैं। अगर यह इनको करने में कामयाब हुई तो hdfc share price target 2030 तक इसका शेयर प्राइस 7600 रुपये से लेकर 7800 रुपये तक जाने की पूरी संभावना है। जिससे लंबे समय में निवेशकों को एक बेहतरीन प्रॉफिट होने वाला है।
FAQ
1: भविष्य की नजर से HDFC BANK SHARE कैसा रहेगा?
जिस तरह यह बैंक भविष्य को ध्यान में रखते हुए अपने asset quality को सुधार रहा है, और अपने बिजनेस को फैला रहा है, उससे इसके भविष्य में अपने निवेशकों को एक बेहतरीन रिटर्न देने की पूरी संभावना है।
2: HDFC BANK SHARE में निवेश करना कब सही रहेगा?
अगर आपको लंबे समय के लिए निवेश करना है तो जैसे ही मार्केट में थोड़ी गिरावट दिखे आप थोड़ी-थोड़ी मात्रा में इसके शेयर अपने पोर्टफोलियो में जमा करते जाएं, जिससे आने वाला रिटर्न बेहतरीन होगा।
Conclusion
यह पोस्ट लिखने से पहले कंपनी के बारे में रिसर्च किया गया है, उसके बाद ही यह पोस्ट तैयार किया गया है। हमने इस कंपनी के आने वाले फ्यूचर के बारे में बात की है कि आने वाला समय इस कंपनी के लिए कैसा होगा? और इसका शेयर प्राइस कौन से लेवल तक जाने की संभावना है? इसके बारे में हमने डिटेल में बात की है। अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हो तो आप निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एक्सपर्ट की सलाह अवश्य ले उसके बाद ही निवेश करें। यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।