Parag parikh flexi cap fund regular growth

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका talkallaboutmoney.com में आज हम बात करेंगे एक और बेहतरीन फंड के बारे में जिसका नाम है parag parikh flexi cap fund regula growth यह फंड बहुत ही बेहतरीन फंड  है यापन जब से लांच हुआ है तब से लेकर आज तक अपने निवेशकों को एक बेहतरीन रिटर्न निकाल कर दिया है इस फंड पर लोगों का बहुत विश्वास है आइए जानते है इस फंड के बारे में डिटेल में

Parag parikh flexi cap fund regular growth क्या है?

Parag parikh flexi cap fund regular growth एक म्यूच्यूअल फंड स्कीम है जो बहुत ही पॉपुलर है इसका नाम पहले parag parikh long term equity fund हुआ करता था और यह फंड मल्टीकैप कैटेगरी फंड में आया करता था सितंबर 2020 मैं सेबी के एक निर्देश के बाद इस फंड को recategorized करके flexi cap कर दिया गया इस fund  में कोई भी तरह का  ristraction नहीं है आप कैसे भी इसमें निवेश कर सकते हैं

यह फंड अपने पैसे को इंडियन स्टॉक्स के अलावा फॉरेन स्टॉक्स में भी निवेश करती है इस फंड का पोर्टफोलियो बहुत ही बेहतरीन तरीके से डायवर्सिफाइड है इस फंड का लगभग 25 से 30% तक का पोर्टफोलियो फॉरेन स्टॉक्स में  निवेश है इस fund ने पिछले कुछ सालों में अपने निवेशकों को यह मजबूत रिटर्न निकाल कर दिया है जिसके बारे में हम आगे जानेंगे

आप इस fund में लम सम भी निवेश कर सकते हैं और अगर आप चाहें एसआईपी भी कर सकते हैं इन दोनों में से आप कोई भी एक ऑप्शन चूज कर सकते हैं जो आपके लिए कंफर्टेबल हो फंड में मिनिमम एसआईपी 1000 रुपए है आप इस फंड में कम से कम ₹1000 का निवेश करके लॉन्ग टर्म में एक अच्छा पोर्टफोलियो बना सकते हैं आइए जानते हैं इस fund ने  कब और कितना रिटर्न दिया

इस fund ने कब और कितना रिटर्न दिया?

इस फंड के बारे में हमने बेसिक जानकारी ले ली है अब आइए जानते हैं इस ठंड ने कब और कितना रिटर्न दिया इस fund ने पिछले 6 महीने में 6% से ज्यादा का रिटर्न दिया है पिछले 1 साल में इस फंड  ने -1% का रिटर्न दिया है और 3 साल का रिटर्न 36% से ज्यादा का है 5 साल का रिटर्न 18% का है और जब से यह फंड लांच हुआ है तब से लेकर आज तक इसने 19% का एनुअल रिटर्न दिया है जो कि एक बहुत ही बेहतरीन रिटर्न माना जाता है

जिसने इस फंड में पिछले कई सालों से इन्वेस्ट किया हुआ है वह आज के दिन पर बहुत ही बेहतरीन प्रॉफिट कमा कर बैठा हुआ है हर फंड की तरह इस फंड में भी कुछ पॉजिटिव और कुछ नेगेटिव पैरामीटर है जिसे हम अभी जानेंगे आइए जानते हैं नेगेटिव पैरामीटर के बारे में

Negative  parameters ?

नहीं जानते हैं इस फंड के नेगेटिव पैरामीटर के बारे में इस फंड का नेगेटिव पैरामीटर दिया है कि यह फंड केवल लॉन्ग टर्म के लिए है शार्ट टर्म में इस फंड में नुकसान हो सकता है इसलिए इस फंड में निवेश को ही लोग करें जिन का नजरिया long-term के लिए हो शॉर्ट टर्म का निवेश आपको नुकसान करा सकता है

Positive parameters ?

इस फंड का पॉजिटिव पैरामीटर यह है की यह फंड उनके लिए एक अवसर की तरह है जिनका नजरिया लोंग टर्म गोल का है इस फंड में लगातार बने रहना आपको एक मोटा मुनाफा कमाने का अवसर मिल सकता है इसलिए लॉन्ग टर्म के नजरिए से आने वाले इस फंड से अच्छा प्रॉफिट कब आएंगे यह फंड हर तरह से सुरक्षित है

Conclusion 

इस फंड में हमने जाना कि यह फंड कब लांच हुआ इसने कब और कितना रिटर्न दिया यह फंड किन के लिए सही है किनके  लिए नहीं सही है इस फंड का फ्यूचर क्या है इसके बारे में भी हमने बात की इस फंड को लगभग हर तरह से कवर करने की कोशिश की है बहुत-बहुत धन्यवाद

 

Leave a Comment