ICICI prudential technology direct plan growth

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका talkallaboutmoney.com में आज हम बात करेंगे एक और बेहतरीन फंड के बारे में जिसका नाम है  ICICI prudential technology direct plan growth यह फंड टेक्नोलॉजी सेक्टर में अपने पैसे को इन्वेस्ट करता है यह अपने सेक्टर का बहुत ही पुराना फंड है और लगातार अपने निवेशकों को एक अच्छा रिटर्न दिया है आइए इस फंड के बारे में डिटेल में जानकारी लेते

ICICI prudential technology direct plan growth क्या है?

ICICI prudential technology direct plan growth  एक आईसीआईसीआई बैंक द्वारा चलाए जाने वाला म्यूच्यूअल फंड  स्कीम है यह फंड आईसीआईसीआई  बैंक का होने के नाते लोगों में बहुत ही पॉपुलर है यह फंड अपने पैसे को ज्यादा से ज्यादा आईटी सेक्टर के शेयरों में निवेश करती है

यह फंड मार्च 2000 में लांच हुआ था इस फंड ने 23 साल पूरे कंप्लीट कर लिए हैं इस फंड को मिस्टर Baibhav dusad 2020 से मैनेज कर रहे हैं इस फंड का एक्सपेंस रेशों .99% है इस फंड के पैसे को लार्ज कैप मिड कैप एंड स्मॉल कैप में निवेश किया जाता है

ICICI prudential technology direct plan growth पैसे का एक भाग इंटरनेशनल स्टॉक में भी निवेश करता है जो कि वह भी आईटी सेक्टर के ही होते हैं

इस फंड ने कब और कितना रिटर्न दिया है?

ICICI prudential technology direct plan growth फंड ने अपने निवेशकों को पिछले 10 साल से एक बहुत ही अच्छा रिटर्न दीया है जो कि एक बहुत अच्छा रिटर्न माना जाता है इस फंड ने टोटल पोर्टफोलियो का 50% से भी ज्यादा का पैसा इंफोसिस एंड टीसीएस में इन्वेस्ट किया है

इस fund  ने 3 साल में 35% से ज्यादा का एनुअल रिटर्न दिया है जोकि यह बहुत ही बेहतर रिटर्न है इस फंड ने 5 साल में 22% के आसपास का रिटर्न दिया है जोकि बहुत बेहतरीन है लेकिन इस फंड ने ऑल टाइम में 12% से ज्यादा का रिटर्न दिया है

जोकि मुचल फंड के हिसाब से कुछ सही है आगे आने वाला साल इस फंड के लिए  बेहतर होगा जो लोग इस फंड में लों टाइम तक बने रहेंगे एक बेहतर रिटर्न मिलने के चांसेस है इसलिए अगर आप भी इसमें इन्वेस्टेड है तो आप इस फंड में बने रह सकते हैं क्योंकि यह एक लार्ज कैप fund है जोकि बहुत ज्यादा रिस्की नहीं है और लॉन्ग टर्म के लिए बहुत ही बेहतर fund hai

आइए जानते हैं इस फंड के एडवांटेज और डिसएडवांटेज के बारे में जो कि हमें मदद करेगा इस फंड के बारे में और ज्यादा जानने के लिए तू आयोजन से पहले इसमें डिसएडवांटेज के बारे में

इस फंड के Disadvantage

यह एक लार्ज कैप फंड है इस फंड में लॉन्ग टर्म में एक अच्छा रिटर्न पा सकते हैं लेकिन  शार्ट टर्म में इस फंड में निवेश करना उचित नहीं होता है यह फंड स्मॉल कैप की तरह ज्यादा रिटर्न तो नहीं दे सकता है यह फंड ज्यादा रिटर्न निकालने में कारगर नहीं साबित होता है

 इस फंड के Advantage

यह  फंड लार्ज कैप होने के नाते कंसिस्टेंसी रिटर्न देता है क्योंकि यह अपने पैसे को लार्ज कैप कंपनियों में निवेश करता है जो कंपनियां पिछले कई वर्षों से लगातार अच्छा रिटर्न दे रही हैं जो अपने निवेशकों को लगातार मालामाल कर रही हैं और यह फंड अपने ज्यादातर पैसे को आईटी सेक्टर की कंपनियों में निवेश करता है जोकि एक अच्छा साइन है आने वाला समय आईटी का समय है आने वाले समय में टेक्नोलॉजी बहुत ही इंप्रूव होने वाली है इसलिए अगर आपका नजरिया लंबे समय का है तो आपके लिए यह फंड बहुत ही जबरदस्त है

Conclusion

इसमें हमने जाना कि यह फंड अपना ज्यादातर पैसा आईटी कंपनी में लगाता है या 1 साल में कितना रिटर्न दिया है 3 साल में कितना रिटर्न दिया है 5 साल में कितना रिटर्न दिया है इसके बारे में मैं भी हमने जाना है और आने वाला समय कैसा होगा इस फंड के लिए इसके बारे में भी हमने अपनी एक प्रेडिक्शन दी है इस फंड के पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों पहलू पर हमने बात की है धन्यवाद

Leave a Comment