sbi small cap fund direct growth

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका talkallaboutmoney.com में आज हम बात करेंगे एक ऐसे फंड के बारे में जो बहुत ही फेमस है रिटर्न देने के मामले में इसका नाम है  sbi small cap fund direct growth के बारे में जिसमें हम इस फंड के बारे में डिटेल में जानेंगे दोस्तों तो बने रहिएगा आगे बात करेंगे इसके पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों  पहलू पर

sbi small cap fund direct growth क्या है?

sbi small cap fund direct growth एक स्मॉल कैप मुचल फंड कंपनी है जो अपना पैसा सिर्फ छोटी कंपनियों में लगाती है इन कंपनियों का ग्रोथ बहुत ही तेज होता है और इसमें गिरावट भी बहुत ही तेज होता है तो इसमें हाई रिस्क एंड हाई reward भी होता है दोस्तों यह फंड लॉन्ग टर्म के लिए बेहतरीन होता फिलहाल इस फंड  ने वन टाइम इन्वेस्टमेंट बंद कर रखा है क्योंकि जो इनका टारगेट था वह पूरा हो गया है इनकी फंड साइज 15000 करोड क्रॉस कर चुकी है

अभी इसमें सिर्फ एस आई पी कर सकते हैं और इसमें कम से कम ₹500 और ज्यादा से ज्यादा आप कितना भी कर सकते हैं यह थी इस फंड के बारे में जानकारी अब आगे जानते हैं इस फंड के रिटर्न के बारे में

इंडिया इंडिया स्मॉल कैपइस फंड ने कब और कितना रिटर्न दिया?

इस फंड ने बहुत ही बेहतरीन दिया है long term में अगर आप इस फंड में एसआईपी के माध्यम से पैसा इन्वेस्ट करते हैं तो आने वाले 10 सालों में यह  फंड बहुत ही बेहतरीन रिटर्न देने की काबिलियत रखता है

इस फंड ने 1 साल में लगभग 8% का रिटर्न दिया है जो कि बहुत ही बेहतरीन रिटर्न माना जा सकता है क्योंकि इस समय बाजार बहुत गिर रहा है ऐसे टाइम में अगर फंड अच्छा रिटर्न दे रहा है तो बहुत ही बेहतरीन है क्योंकि ऐसे टाइम पर बहुत सारे फंडे नेगेटिव रिटर्न दिए हैं ऐसे में यह फंड एक अच्छा सौदा हो सकता है इसलिए अपनी रिसर्च करके उसके बाद ही इस फंड में अपना पैसा डाला क्योंकि पैसा आपका रिसर्च भी आपकी होनी चाहिएइस फंड ने कैसी कंपनी में निवेश किया है?आइए जानते हैं

sbi small cap fund direct growth ने किस कंपनी में अपने पैसे को इन्वेस्ट किया है जी हां दोस्तों इस कंपनी में अपने पैसे को उन कंपनियों में निवेश किया है जो कंपनी 5000 करोड़ के नीचे की हैं यह कंपनियां स्मॉलकैप category में आती हैं इन कंपनियों में  risk बहुत ज्यादा होता है और rewards भी बहुत ज्यादा होता है

प्रिय दोस्तों यह फंड सिर्फ उन लोगों के लिए अच्छा रहेगा जिनकी सोच लॉन्ग टर्म के लिए हो ऐसे लोगों के लिए यह फंड बिल्कुल नहीं है जिनकी सोच यह है के 2 से 3 साल के लिए इस फंड में निवेश करेंगे ऐसे लोगों को इस फंड से दूरी बनाए रखनी चाहिए और ऐसे फंड से भी दूरी बनाए रखनी चाहिए जो स्मॉल कैप कैटेगरी से आते हैं

यह फंड केवल उन लोगों के लिए है जो 10 साल से ऊपर इस फंड में इन्वेस्टेड रहना चाहते हैं और उनसे भी यही कहना है कि इस फंड में वन टाइम इन्वेस्टमेंट नहीं हैआपको केवल एसआईपी के जरिए ही निवेश करना होगा एसआईपी एक बहुत ही बढ़िया आइडिया है आपको अपनी  wealth को बढ़ाने के लिए और उसे लगातार बढ़ाते रहने के लिए भी एसआईपी बहुत ही बेहतरीन जरिया है

Conclusion

इस फंड का कंक्लूजन यह निकलता है कि यह फंड केवल उनके लिए है जो लंबे समय तक इस फंड में  बने रहना चाहते हैं यह फंड उनके लिए बिल्कुल भी नहीं है जो कुछ ही समय के लिए इसमें इन्वेस्टेड रहना चाहते हैं यह फंड एक साथ में पैसा नहीं लेता है यह हर महीने एसआईपी के जरिए पेमेंट को एक्सेप्ट करता है धन्यवाद

Leave a Comment