Tata digital india fund direct plan growth

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका talkallaboutmoney.com  में आज हम जानने वाले हैं एक और बेहतरीन म्यूच्यूअल फंड के बारे में यह फंड भी एक जबरदस्त फंड है इस फंड ने भी अपने निवेशकों को एक अच्छा रिटर्न जनरेट करके दिया है यहां एक लार्ज कैप फंड है जिसका नाम है Tata digital india fund direct plan growth आइए इस फंड के बारे में डिटेल में जानते हैं

Tata digital india fund direct plan growth क्या है ?

आइए जानते हैं इस फंड के बारे में जिसका नाम है Tata digital india fund direct plan growth  यह फंड टाटा ग्रुप का है टाटा ग्रुप ही इसे मैनेज करता है वैसे तो टाटा ग्रुप के पास बहुत सारे फंड है उन सारे फंडों में से यह फंड भी एक बहुत बेहतरीन खंड है जो अपने निवेशकों को लगातार बेहतरीन रिटर्न दिया है इस  fund का मार्केट कैप लगभग 6700 करोड से भी ज्यादा है इसने अपने ज्यादातर पैसे को IT इंडस्ट्री में इन्वेस्ट किया है टाटा ग्रुप का यह फंड बहुत ही भरोसे वाला fund  है यह टाटा ग्रुप के होने के नाते निवेशकों को बहुत पसंद भी है

इस फंड ने टोटल 32 स्टॉक्स में इन्वेस्ट किया हुआ है जिसमें सेक्टर एलोकेशन है 80% आईटी स्टॉक्स में 10% इन कम्युनिकेशन एंड 9% अदर में आइए जानते हैं इस फंड के रिटर्न के बारे मे

इस fund ने कब और कितना रिटर्न दिया?

Tata digital india fund direct plan growth ने 1 साल में लगभग -14 % का रिटर्न दिया है पिछले साल में आईटी सेक्टर बहुत ही नेगेटिव रिटर्न दे रहा उनके shares में बहुत गिरावट हो रही है इसलिए इस फंड का रिटर्न भी नेगेटिव है 3 साल के रिटर्न में इस फंड ने लगभग 32 परसेंट का सीएजीआर का रिटर्न दिया है जो कि एक अच्छा रिटर्न दीया है इस इस फंड ने 5 साल में लगभग 28 % के आसपास का रिटर्न दिया है जोकि एक बहुत ही बेहतरीन माना जाता है मान लीजिए अगर 5 साल पहले किसी ने एक ₹100000 रुपए का निवेश किया होता तो वह आज तीन लाख के आसपास हुआ होता

आइए जानते हैं इस फंड के एडवांटेज एंड डिसएडवांटेज के बारे में स्टार्ट करते हैं डिसएडवांटेज से

इस फंड का Disadvantage 

इस फंड का Disadvantage  ज्यादा तो नहीं है लेकिन यह उनके लिए सही फंड नहीं है जो लोग 5 साल से कम समय के लिए मार्केट में आते हैं यह फंड उनके लिए बिल्कुल नहीं है यह फंड शार्ट टाइम के लिए बिल्कुल भी नहीं है जो लोग सोचते हैं कि एक 2 साल में फंड से अच्छा खासा पैसा कमा लूंगा वह बिल्कुल गलत सोचते हैं उनकी धारणा बिल्कुल गलत है ऐसे लोगों में पेशेंस नाम की चीज नहीं होती है ऐसे लोगों को इस फंड में इन्वेस्ट करने से बचना चाहिए

इस फंड का Advantage 

इस फंड का एडवांटेज सारे हैं इस फंड में अगर कोई थोड़े पैसे का हर महीने का एसआईपी करता है तो लॉन्ग टर्म में एक अच्छा प्रॉफिट कमा  सकता है यह फंड टाटा का होने के नाते हर कोई इस पर आसानी से भरोसा कर सकता है यह fund अपने कैटेगरी का टॉप fund  में से एक है जिसने भी इस फंड में लंबे समय के लिए निवेश किया है उसने इससे तगड़ा मुनाफा कमाया है

Conclusion 

इस फंड में हमने जाना के यह फंड अपना पैसा ज्यादातर आईटी सेक्टर के स्टॉक में निवेश करता है और हमने इस फंड के रिटर्न के बारे में जाना किया फंड 1 साल में कितना रिटर्न दिया है 3 साल में कितना रिटर्न दिया है और 5 साल में कितना रिटर्न दिया है हमने  इस पहलू पर भी बात की कि भाई यह फंड लॉन्ग तक के लिए सही रहेगा कि शॉप टम्स के लिए सही रहेगा इसमें कितना रिस्क है कितना रिकॉर्ड है इन सब पहलुओं पर हमने बेसिक जानकारी ली

Leave a Comment