hdfc small cap fund regular growth/ एचडीएफसी स्मॉल कैप फंड रेगुलर ग्रोथ हिंदी

hdfc small cap fund regular growth/ एचडीएफसी स्मॉल कैप फंड रेगुलर ग्रोथ हिंदी

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका इस आर्टिकल में आज हम बात करने वाले हैं hdfc small cap fund regular growth के बारे में। एचडीएफसी बैंक भारत का सबसे बड़ा बैंक होने के साथ साथ इस बैंक का शेयर प्राइस मैं भी लगातार groww देखने को मिलती है, और इस ग्रुप का म्युचुअल फंड भी लगातार सुर्खी में बना रहता है। वैसे तो इस बैंक के पास कई सारे म्युचुअल फंड की यूनिट है, जिसमें से स्मॉल कैप का यह फंड लगातार अपने निवेशकों को एक बहुत ही बेहतरीन रिटर्न देता हुआ आया है। आइए इस फंड के बारे में और अधिक जानते हैं।

Hdfc ग्रुप की स्थापना

एचडीएफसी बैंक भारत का सबसे बड़ा बैंक है जिसकी स्थापना सन 1994 में की गई थी। इसका हेड ऑफिस मुंबई में स्थित है। इस बैंक ने 1995 में से एक अनुसूचित वाणिज्य बैंक के रूप में कार्य शुरू किया था। यह भारत का सबसे बड़ा बैंक इसके रूप में कार्य कर रहा है। दिसंबर 2020 तक के पंजीकरण के हिसाब से यह दुनिया का दसवां सबसे बड़ा बैंक है। यह भारतीय स्टॉक एक्सचेंज पर 121.50 अरब डॉलर के बाजार पंजीकरण के हिसाब से तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है।

hdfc small cap fund regular growth की स्थापना

hdfc small cap fund regular growth की स्थापना 3 अप्रैल 2008 को हुई थी। तब से लेकर अपने निवेशकों को कंपाउंडिंग रिटर्न देते हुए आ रहा है। अगर हम इस फंड के फंड मैनेजर की बात करें तो इस फंड के फंड मैनेजर मिस्टर चिराग शीतलवाड़ जी हैं, जो इस फंड को मैनेज कर रहे हैं, और अपने अनुभव से अपने निवेशकों को एक बेहतरीन रिटर्न दे रहे हैं।

hdfc small cap fund regular growth
hdfc small cap fund regular growth
hdfc small cap fund regular growth का रिटर्न 

hdfc small cap fund regular growth कि अगर हम रिटर्न की बात करें तो इसने अपने निवेशकों को एक जोरदार रिटर्न दिया है।  अगर हम इसके परसेंटेज की बात करें तो इसमें 1 साल में 37.32% का रिटर्न दिया है, जो की एक मल्टीबैगर रिटर्न कहा जा सकता है, और अगर इसके हम 3 साल के रिटर्न की बात करें तो इसने जबरदस्त रिटर्न देते हुए 40% का एनुअल रिटर्न दिया है,  जो की एक बहुत ही बेहतर रिटर्न कहा जा सकता है।

दोस्तों एचडीएफसी बैंक का स्मॉल कैप म्युचुअल फंड लोगों की पसंद बना हुआ है। अगर हम इसके 5 साल की रिटर्न की बात करें तो इसने 19.47 प्रतिशत का शानदार एनुअल रिटर्न दिया है। जो बहुत सारे मल्टीबैगर स्टॉक को भी पीछे छोड़ देता है। इस फंड में वह ताकत है कि आपको एक बेहतरीन रिटर्न दे सकता है।  अगर हम इस फंड के ऑल टाइम रिटर्न के बारे में बात करें तो यह फंड जब से लांच हुआ है तब से इस फंड ने 16.33% का एक जोरदार रिटर्न दिया है। और अपने निवेशकों के पोर्टफोलियो में चार चांद लगाया है।

Hdfc small cap regular nav

अगर हम इस फंड के NAV की बात करें तो इस फंड का NAV  ₹103 के आसपास है। जिस प्रकार से शेयर मार्केट में तेजी देखी जा रही है इस प्रकार से इस फंड का का एनीबॉडी भी बहुत बेहतरीन तरीके से तेजी के साथ बढ़ रहा है।

what is sip in hindi / सिप क्या है हिंदी

Hdfc small cap के फंड का आकार

इस ग्रुप पर लोगों का विश्वास लगातार बना हुआ है और लोग इसमें बहुत ही विश्वास के साथ हमेशा निवेश करते हैं। उन्हें यकीन है कि आने वाले समय में यह ग्रुप और ज्यादा groww करेगा और उनको एक बहुत ही बेहतरीन रिटर्न देगा। अगर हम इस फंड के फंड साइज की बात करें तो यह 22000 करोड रुपए से ऊपर है, और यह फंड साइज लगातार बढ़ता जा रहा है। आने वाले समय में भी यह अपने निवेशकों को एक बहुत ही बेहतरीन रिटर्न निकालकर देने की काबलिया रखता है।

Expense ratio, exit load & tax

अगर हम इसके एक्सपेंस रेशों, एग्जिट लोड और टैक्स के बारे में बात करें तो हर फंड की तरह इस फंड में भी कुछ एग्जिट लोग, एक्सपेंस रेसो और टैक्स देना पड़ता है जो कुछ इस प्रकार हैं।

Expense ratio

जब हम किसी म्युचुअल फंड को खरीदते हैं तो उसको मैनेज करने के लिए जो फंड मैनेजर होता है हमें उसे कुछ फीस देनी पड़ती है।  जिसे हम एक्सपेंस रेशों कहते हैं। इस फंड में एक्सप्रेस रेशों.75% है जो कि हमें अपने पैसे को मैनेज करने के लिए फंड मैनेजर को देनी होती है।

hdfc small cap fund regular growth

Exit load

इस फंड में एग्जिट लोड 1% परसेंट होता है हम अपने निवेश किए हुए पैसे को 1 साल के भीतर निकलते हैं तो हमें 1% का एग्जिट लोड चार्ज देना होता है।

Taxes

हर फंड की तरह इस फंड में भी अगर हम अपने निवेश किए हुए पैसे को 1 साल के अंदर निकाल लेते हैं तो हमें हमारे प्रॉफिट पर 15% का टैक्स देना होता है, लेकिन अगर हम अपने निवेश किए हुए पैसे को 1 साल के बाद निकलते हैं तो हमें हमारे प्रॉफिट पर 10% का टैक्स देना होता है।

Hdfc small cap की होल्डिंग

अगर हम इस फंड की होल्डिंग की बात करें तो इस फंड ने लगभग 90% स्टॉक जो है वह स्मॉल कैप से आते हैं।  जिससे हमें रिटर्न भी बहुत बेहतरीन तरीके से मिलता है। स्मॉल कैप स्टॉक जैसे सोनाटा सॉफ्टवेयर लिमिटेड, बैंक ऑफ़ बडौदा बडौदा बजाज इलेक्ट्रिक लिमिटेड आदि कंपनियों स्मॉल कैप सेक्टर से आती है। जो अगर रिटर्न देते हैं तो बहुत ही बेहतर रिटर्न देती है, और अगर जो लॉस करते हैं तो भी बहुत ज्यादा लॉस करते हैं।

फंड  हाउस और निवेश उद्देश्य

अगर हम इसके कुल संपत्ति की बात करें तो इसकी संपत्ति 5 लाख करोड़ के ऊपर की है। जहां पर यह पता लगता है कि यह एक बहुत बड़ा ऑर्गेनाइजेशन है। जिसमें अगर आपने निवेश किया है तो लगभग आपका पैसा हंड्रेड परसेंट सेफ है,  और लगातार आपको बेहतरीन रिटर्न देता रहेगा।

इस आर्गेनाइजेशन की शुरुआत 1999 में हुई थी। भारत में इसकी जो रैंकिंग है और दूसरे नंबर पर आती है।

FAQs

1 :  How to invest in HDFC SMALL CAP REGULAR GROWTH?

आज के समय में शेयर मार्केट या म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए आपको उनके ऑफिस में जाकर बहुत सारे पेपर वर्क करने की कोई जरूरत नहीं है। आप आज की आधुनिक समय में ऑनलाइन ब्रोकर के जरिए निवेश कर सकते हैं। जिसमें आपको थोड़ी सी फीस देनी होगी या आप किसी अपने ब्रोकर के साथ मिलकर निवेश की शुरुआत कर सकते हैं।

2 :  What is the NAV of HDFC small cap fund regular growth?

Hdfc small cap fund regular growth का NAV ₹103 के आसपास है

Conclusion

इस आर्टिकल को लिखने के लिए हमने इसके ऊपर पूरी जानकारी इकट्ठा की है उसके बाद ही यह आर्टिकल लिखा है। इस आर्टिकल में हमने एचडीएफसी स्मॉल कैप फंड के बारे में बताया है यह फंड किस तरह से लंबे समय में एक अच्छा इन्वेस्टमेंट हो सकता है।  जिससे आपको एक बेहतरीन रिटर्न मिलने की पूरी संभावना है।

यह आर्टिकल इस फंड में निवेश करने के लिए कोई सुझाव नहीं देता है, अगर आप इसमें निवेश करना चाहते हैं तो अपने फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह ले उसके बाद ही  निवेश करें। या फिर आप अपनी रिस्क के आधार पर इसमें निवेश कर सकते हैं। यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

 

 

 

Leave a Comment