dsp small cap fund direct growth / डीएसपी स्मॉल कैप फंड डायरेक्ट ग्रोथ हिंदी

dsp small cap fund direct growth / डीएसपी स्मॉल कैप फंड डायरेक्ट ग्रोथ हिंदी

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आज के dsp small cap fund direct growth के खास आर्टिकल में । जहां पर आज हम डीएसपी स्मॉल कैप के बारे में पूरी डिटेल जानेंगे, और यह भी जानेंगे क्या सही में यह निवेश करने लायक है या नहीं है। क्योंकि ऐसे बहुत सारे लोगों का प्रश्न होता है कि कौन सा म्युचुअल फंड सही होता है? कौन से म्युचुअल फंड में निवेश करें? जिसमें आज लगभग उन सभी सवालों के जवाब मिलने वाले हैं और आपको एक सही निवेश करने में एक डायरेक्शन मिलेगी। जहां पर आप एक बेहतरीन भविष्य के लिए निवेश कर सकते हैं।

Dsp small cap fund क्या है?

Dsp small cap fund  एक equity mutual fund होता है। जो शेयर बाजार की छोटी कंपनियों में निवेश करता है। यह कंपनियां आमतौर पर बहुत छोटी होती हैं।  बड़ी कंपनियों के मुकाबले इनका मार्केट है बहुत कम होता है। आमतौर पर स्मॉल कैप कंपनियों का मार्केट कैप 5000 करोड़ के नीचे होता है और 500 करोड रुपए के ऊपर होता है। ऐसी कंपनियां बड़ी कंपनियों के मुकाबले ज्यादा तेजी से रिटर्न देने में सक्षम होती हैं और इसी प्रकार से बड़ी कंपनियों के मुकाबले इन कंपनियों में गिरावट भी बहुत तेजी के साथ आती है।

dsp small cap fund direct growth

Dsp small cap fund का मुख्य उद्देश्य यह है कि वह अपने निवेशकों को एक बेहतर से बेहतर रिटर्न देने की पूरी कोशिश करती रहती हैं। उनकी जो टीम है वह लगातार बेहतरीन प्रयास करती रहती है जिससे वह अपने निवेशकों को एक बेहतरीन रिटर्न निकाल कर दे सके। dsp fund की पूरी टीम लगातार ऐसे स्टॉक की रिसर्च करती रहती है जो लंबे समय में एक बेहतरीन निकाल कर देने की काबिलियत रखते हैं। जिनका बिजनेस मॉडल बहुत ही स्ट्रांग है और जिनके मैनेजमेंट में एक फ्यूचर को लेकर एक पॉजिटिव दृष्टिकोण बना हुआ है।

Dsp small cap के return

Dsp small cap fund एक बहुत ही हाई रिस्क फंड है।  इसमें निवेश करने से पहले इसका फंडामेंटल अच्छी तरह से जांच ले उसके बाद ही इसमें निवेश करें।  क्योंकि यह fund स्मॉल कैप होने की नाते बहुत ही ज्यादा रिस्की है। इसमें आपके पैसे खोने के बहुत ज्यादा चांसेस भी हैं। लेकिन लंबे समय में यह आपको एक बेहतरीन निकाल कर देने की काबलियत भी रखता है।

hdfc small cap fund regular growth/ एचडीएफसी स्मॉल कैप फंड रेगुलर ग्रोथ हिंदी

इस फंड की शुरुआत सन 2013 में हुई थी तब से लेकर आज तक वह अपने निवेशकों को लगातार 26.12% का एनुअल रिटर्न देते हुए आया है। लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं है की इसने जो return past में दिया है वही return फ्यूचर में भी  देगा। भविष्य का रिटर्न ज्यादा भी हो सकता और कम भी हो सकता है।

Dsp का Expense ratio and taxes

Dsp का एक्सपेंस रेशों  0.90% है जिसमें जीएसटी भी include है। अगर देखा जाए तो एक्सपेंस रेशों थोड़ा ज्यादा है। अगर हम इसके एग्जिट लोड के बारे में बात करें अगर हम 1 साल के पहले इस फंड से बाहर निकलते हैं तो हमें हमें प्रॉफिट पर 1% का exit load देना पड़ेगा, और अगर हम इसके टैक्स के बारे में बात करें तो अगर हम 1 साल के पहले इस fund से बाहर निकलते हैं तो हमें 15% का टैक्स देना पड़ेगा। और अगर वहीं हम 1 साल के बाद इस fund से बाहर निकलते हैं तो हमें 10% का हमारे प्रॉफिट के ऊपर टैक्स देना पड़ेगा।

इस fund me कौन निवेश करें ?

इस तरह के फंड में केवल वही लोग निवेश कर सकते हैं जिनकी रिस्क लेने की क्षमता बहुत अधिक है,  जो एक हाई रिटर्न पाना चाहते हैं, यह उन लोगों के लिए यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है।  क्योंकि स्मॉल कैप फंड जो होते हैं वह शॉर्ट टर्म में आपका नुकसान भी कर सकते हैं,  लेकिन अगर आपका नजरिया लंबे समय का है तो आप स्मॉल कैप फंड्स में निवेश कर सकते हो और लंबे समय में एक बहुत ही बेहतरीन तरह से प्रॉफिट कमा कर निकाल सकते हो।

फंड मैनेजर

हर फंड की तरह इस fund में भी फंड मैनेजर होता है जो आपके पैसे को मैनेज करता है। डीएसपी स्मॉल कैप फंड में तीन फंड मैनेजर है, जो लगातार आपके पैसे पर नजर रख रहे हैं,और उनको groww कर रहे हैं। तो आईए जानते हैं उनके उनके बारे में।

1 ) Vineet sambre

Education- b Com , FCA

इस फंड में शामिल होने से पहले वह डीएसपी मेरिल लिंक लिमिटेड में कम कर चुके हैं। और ऐसे बहुत सारे प्रोजेक्ट पर इन्होंने काम किया है जिसस इनका फाइनेंस में बहुत ही अच्छा नॉलेज है। और वह इस संस्था से 2013 से जुड़े हुए हैं।

dsp small cap fund direct growth

2) Jai kothari

Education- जय कोठारी ने मुंबई विश्वविद्यालय से  BMS and MBA किया है ।

DSP में काम करने से पहले इन्होंने फाइनेंस में एक बहुत ही बेहतरीन तरीके से शिक्षा ग्रहण की है,  और उन्हें यह फाइनेंस का बहुत ही अच्छी तरीके से ज्ञान है। यह dsp म्युचुअल फंड में सन 2013 से कार्यरत हैं और अपनी सेवाएं लगातार दे रहे हैं।

3) resham jain

Education- b com, M A, FRM, CFP, CFA  (USA) सारी पढ़ाई उन्होंने अमेरिका में की है।

Dsp मैं शामिल होने से पहले इन्होंने बी एंड के सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड, जय हिंद प्रोजेक्ट लिमिटेड, अरविंद लिमिटेड जैसे कई सारे बड़े संस्थानों के साथ काम किया है। जिससे उन्हें fund को मैनेज करने का बहुत ही बेहतरीन ज्ञान है।

यह सारे फंड मैनेजर एक बेहतरीन शिक्षा के साथ-साथ एक बहुत ही बेहतरीन अनुभव के साथ DSP में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। और अपने निवेशकों को एक बेहतर रिटर्न देने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

Fund house and investment purpose

अगर म्युचुअल फंड के फील्ड में देखा जाए तो डीएसपी का रैंकिंग 10 नंबर आता है, और मार्केट में यहां अपने रिटर्न से  निवेशकों को खुश कर रहा है।  अगर डीएसपी की कुल संपत्ति देखी जाए 131376 करोड रुपए है। इसकी स्थापना 16 दिसंबर 1996 में हुई थी।

  FAQs
1)  dsp स्मॉल कैप डायरेक्ट प्लान ग्रोथ किस प्रकार का रिटर्न प्रदान करता है?

Dsp स्मॉल कैप फंड जनवरी 2013 से लांच हुआ है अब से लेकर आज तक इस fund ने अपने निवेशकों को 26.12% का annual रिटर्न प्रदान किया है।

2) डीएसपी स्मॉल कैप डायरेक्ट प्लान ग्रोथ का नव क्या है?

25 दिसंबर 2022 तक dsp स्मॉल कैप डायरेक्ट प्लान ग्रोथ की NAV ₹155.51 पैसे है।

Dsp small cap में risk

अगर हम dsp स्मॉल कैप में रिस्क की बात करें तो इसमें निवेश करना इसलिए रिस्की  हो सकता है, क्योंकि यह फंड छोटी कंपनियों में निवेश करता है, जिससे इन कंपनियों का शेयर प्राइड बहुत ज्यादा नीचे ऊपर होती रहती हैं।  इसलिए इसमें शॉर्ट टर्म में निवेश करना थोड़ा रिस्की हो सकता है।

Dsp small cap में निवेश के फायदे

अगर आप डीएसपी स्मॉल कैप में invest करते हो और आप उसे long-term के लिए hold करते हो तो इसमें आपको एक बेहतरीन मिलने की पूरी संभावना है।  जिससे आपके निवेश किए हुए पैसे कई गुना हो सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों यह आर्टिकल लिखने से पहले हमने इस म्युचुअल फंड के बारे में पूरी रिसर्च की है उसके बाद ही यह आर्टिकल लिखा है। लेकिन इस आर्टिकल में आपको निवेश के लिए कोई सलाह नहीं दी गई है। आर्टिकल केवल आपकी जानकारी के लिए लिखा गया है। अगर आप फिर भी शेयर मार्केट या म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हो तो सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एक्सपर्ट की सलाह ले उसके बाद ही इसमें निवेश करें। यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

Leave a Comment