How to open demat account in zerodha / जीरोधा में अपना डिमैट अकाउंट कैसे खोलें हिंदी
जब भी हम शेयर मार्केट या म्युचुअल फंड में निवेश करने के लिए सोचते हैं तो सबसे पहले हमें demat account की जरूरत पड़ती है। उसके बगैर हम इनमें निवेश नहीं कर सकते हैं। आज के समय में ऑनलाइन ब्रोकर, डिस्काउंट ब्रोकर मौजूद है, जो हमें घर पर बैठकर इसमें निवेश करने की सुविधा देते हैं। उनमें से सबसे अच्छा और सबसे लोकप्रिय ब्रोकर zerodha है जो हमें google play store में kite by zerodha के नाम से मिल जाती है। बहुत सारे लोगों का यह सवाल होता है कि अगर हमें share market में निवेश करना है तो सबसे अच्छा ब्रोकर कौन सा है? क्योंकि आज के समय में ऑनलाइन बहुत सारे ब्रोकर मौजूदा है।
लेकिन अगर आपने zerodha में अपना demat account खोलने का प्लान बना लिया है तो कृपया यह आर्टिकल पूरा पढ़े, जिसमें हम आपको बताएंगे कि zerodha के साथ आपका डिमैट अकाउंट कैसे खुलेगा और उसमें क्या-क्या प्रक्रिया होते हैं तो आई शुरू करते हैं।
Zerodha kya hai ( जीरोधा क्या है )
अगर हम आज के समय की बात करें तो zerodha ऑनलाइन ब्रोकर की सबसे बड़ी डिस्काउंट ब्रोकर कंपनी है। जो बहुत कम ही कीमत पर हमें घर बैठे शेयर मार्केट में निवेश करने का मौका देती है। जिसके कारण हम मार्केट में ट्रेडिंग करते हैं म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं। शेयर मार्केट में भी निवेश कर सकते हैं। यह भारत की सबसे बड़ी डिस्काउंट ब्रोकर कंपनी है।
Zerodha में खाता खोलने के लिये दस्तावेज
अगर हमें जीरोधा में अपने ट्रेडिंग अकाउंट, डिमैट अकाउंट खोलना है तो उसके लिए हमें सबसे पहले कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी। इसके बगैर हम इसमें खाता नहीं खोल सकते हैं। तो आइये जानते हैं वो डाक्यूमेंट्स क्या होते हैं? जिसके आधार पर हम जीरोधा में अकाउंट खोल सकते हैं, और शेयर मार्केट या म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े dsp small cap fund direct growth / डीएसपी स्मॉल कैप फंड डायरेक्ट ग्रोथ हिंदी
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक हो
- बैंक का cancell चैक
- ई मेल आईडी
- पासपोर्ट size photo
Account खोलने के process
अगर हमें जीरोधा में अपना डिमैट अकाउंट खोलना है तो हमारे पास यह डॉक्यूमेंट होने पर जरूरी है इसके बगैर हम उसमें अकाउंट नहीं खोल सकते हैं।
अब आप zerodha की ऑफिशल वेबसाइट पर साइन अप कर सकते हैं, और उस पर क्लिक करें उसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और जारी रखें। क्लिक करें आपके मोबाइल नंबर प्राप्त 6 अंक के ओटीपी को दर्ज करें और कन्फर्म पर क्लिक करें, इसी तरह आपको ईमेल आईडी पर भी वेरिफिकेशन करना है, 6 अंकों का ओटीपी दर्ज करके अपना ईमेल आईडी भी वेरीफाई करना है।
अब आप अपना पैन नंबर, जन्मतिथि, अपना मूल स्थान दर्ज करें और इस पर जारी रखें फ़िर क्लिक करें। आपको यूपीआई या नेट बैंकिंग के माध्यम से अकाउंट की फीस का भुगतान करने के लिए रजिस्ट्रेशन फीस सबमिट करनी होगी। इक्विटी के लिए आपको ₹200 जो आपको जीरोधा का मेंबर बनने के लिए देना पड़ेगा। और अगर आप इक्विटी में व्यापार करना चाहते हैं तो आपको अतिरिक्त ₹100 देने पड़ेंगे।
उसके बाद आप डिजिलॉकर से कनेक्ट करें और क्लिक करें, अगर आपका डिजिटल लॉकर में खाता नहीं है तो बना ले और अपना आधार कार्ड पैन कार्ड लाइसेंस अपलोड करे। digilocker में अकाउंट बनने के बाद सेंड पर क्लिक करें, अब आपको जीरोधा से डिजिलॉकर से कनेक्ट करने के लिए उसके ऊपर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपका आधार कार्ड के स्थान पर रिक्त स्थान को भरना होगा, ध्यान रखें आपने जो आधार नंबर डाला है वह मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए क्योंकि फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा जो आपको वेरीफाई करने के लिए चाहिए होगा।
उसके बाद आपको नीचे अपने बैंक अकाउंट डिटेल भरनी होगी, उसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट उसके साथ लिंक करना होगा। उसके बाद आपका एक पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करना होगा और एक सफेद कागज पर अपना साइन भी करके camera के जरिए अपलोड करना होगा। अब आपके सामने एक नया फॉर्म होगा जिस पर आपको शाइनिंग now पर क्लिक करना होगा, पुनः प्राप्त ओटीपी टच करने के बाद अपना आधार नंबर दर्ज करें, इसके बाद आपको फिर से प्राप्त ओटीपी submit करना होगा, ऑनलाइन अकाउंट लिंक की प्रक्रिया पूरी करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
Zerodha ke फायदे
Zerodha में अकाउंट खोलने के बहुत सारे फायदे हैं जो आपको हर ब्रोकर के साथ नहीं मिल सकते हैं। आपको जीरोधा में अकाउंट खोलने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपका पोर्टफोलियो पूरा सुरक्षित रहेगा इसमें आपका पैसा भी पूरी तरह से सुरक्षित है। यह भारत का सबसे बड़ा brokar exchange होने के साथ साथ इसमें सिक्योरिटी भी बहुत ही बेहतरीन है जो आपको हर ब्रोकर से हमेशा चार कदम आगे रखता है।
Investment के फायदे
अगर आप एक अच्छा future चाहते हैं तो आज को आज से ही उसके बारे में सोचना पड़ेगा और आज से ही plan करना पड़ेगा। जिसके लिए सबसे बेहतरीन ऑप्शन होता है इन्वेस्टमेंट। इन्वेस्टमेंट से जो आप रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं, वो आप कभी बैंक में पैसे को सेविंग करके नहीं प्राप्त कर सकते। इसलिए इन्वेस्टमेंट करना हर इंसान के लिए जरूरी होता है। चाहे वह छोटी उम्र का हो चाहे बड़ी उम्र का लेकिन आपको अपने उम्र के हिसाब से अलग-अलग सेक्टर में इन्वेस्ट करना चाहिए।
FAQ
जीरोधा में अकाउंट खोलने पर कितना चार्ज लगता है?
अगर आप zerodha में अकाउंट खोलते हो तो आपको उसका मेंबर बनने के लिए 200/- का फीस जमा करना होता है, और अगर आप ट्रेडिंग करते हैं तो आपको ₹100 और जमा करना पड़ता है।
जीरोधा में डीमैट अकाउंट कैसे खोल सकते हैं?
zerodha में डीमैट अकाउंट खोलने के लिए आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है, बस आपके मोबाइल से प्ले स्टोर में जाना है वहां पर जीरोधा सर्च करके आपको डाउनलोड करनी है। और आगे की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आप जीरोधा के मेंबर बन सकते हो।
Conclusion
इस आर्टिकल को लिखने से पहले हमने इसके बारे में पूरी रिसर्च किया है उसके बाद ही आर्टिकल अब तक पहुंचा है। मैं आशा करता हूं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। अगर इस आर्टिकल में कोई भी गलती नजर आती है तो कृपया करके हमें कमेंट करें या आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं। इस आर्टिकल में निवेश संबंधी कोई सलाह नहीं दी गई है, अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो आप अपने फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह ले उसके बाद ही कहीं पर आप निवेश करें। यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।