vedanta share price history

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका, आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसी कंपनी के बारे में जो अपने निवेशकों को रिटर्न के साथ- साथ एक जबरदस्त डिविडेंड भी देती है। आज हम बात करने वाले हैं vedanta share price history के बारे में। आज हम जानेंगे किस कंपनी ने अपने निवेशकों को किस तरह से रिटर्न दिया है, इस कंपनी का प्राइस कहां से स्टार्ट हुआ कहां पर पहुंचा है आज हम इन्हीं सब चीजों के ऊपर चर्चा करने वाले हैं। ज्यादा देर न करते हैं आइए शुरू करते हैं इस कंपनी के बारे में एनालिसिस जिससे आपके सारे डाउट क्लियर होने वाले हैं।

vedanta share price history

आइए जानते हैं की वेदांता शेयर किस प्राइस तो मार्केट में लॉन्च हुआ था? और इसका आज तक का सफर कैसा रहा? ज्यादा देर न करते हुए आइए शुरू करते है।

Vedanta share listing price

अगर हम वेदांता शेयर की लिस्टिंग की बात करे जब यह शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था उस समय इसका प्राइस  ₹1/58 के आसपास था। तब से लेकर आज तक यह अपने निवेशकों को एक बेहतरीन रिटर्न दे रहा है। और अपने निवेशकों को मालामाल बना था इस शेयर का पोटेंशियल बहुत ही बेहतरीन है। और आने वाले समय में वेदांता की पूरी टीम आपको और एक बेहतर रिटर्न दिलाने की कोशिश करेगी।

Vedanta share today price

अगर हम वेदांता शेयर की आज की प्राइस की बात करें तो यह मार्केट में ₹276 पर ट्रेड कर रहा है। इससे यह मालूम पड़ता है कि इस शेयर में कितना पोटेंशियल है। और अपने निवेशकों का इसने पैसा कितने गुना किया है? अगर हम नॉर्मल कैलकुलेट करते हैं तो वेदांता ने अपने निवेशकों को पैसे को 20 साल में 12000 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।  यानी कि अपने निवेशकों के पैसे को 120 गुना कर दिया जोकि अपने आप में एक बहुत ही बेहतरीन रिटर्न माना जा सकता है इसको हम मल्टीबैगर रिटर्न कह सकते हैं।

Vedanta dividend

अगर हम वेदांता के डिविडेंड की बात करें तो यह भारत की dividend देने वाली टॉप फाइव कंपनियों में शामिल है। क्योंकि अगर हम इसके dividend yield की बात करें तो लगभग 25% के आसपास है यानी कि आपको साल में 25% आपके एग्जैक्ट वैल्यू पर रिटर्न मिलता है । अगर हम इसको कैलकुलेट करें तो अगर आपने ₹100000 का निवेश किया है तो आपको लगभग ₹25000 साल में dividend के रूप में मिलेंगे, और आपके शेयर प्राइस में भी बड़ोती होगा, जिससे अगर आपके रिटर्न की बात करें तो यह 30% से 35% सालाना का रिटर्न हो जाता है जो कि एक मल्टीबैगर है।

इसे भी पढ़ें : vedanta dividend / वेदांता डिविडेंड

Vedanta share का भविष्य कैसा रहेगा

अगर हम वेदांता शेयर के भविष्य की बात करें तो बड़े-बड़े expert लोगों का मानना है कि आने वाले समय में वेदांता शेयर का प्राइस ₹400 को भी क्रॉस कर सकता है।  जो कि लगभग 40% के आसपास तक का रिटर्न होगा। एक्सपर्ट का मानना है की 2023 के लास्ट तक स्तर का प्राइस ₹400 के लेबल को क्रॉस कर सकता है यानी कि कुछ ही महीनों में एक बेहतरीन रिटर्न कमाने का मौका मिल सकता है , जो कभी भी एक बैंक से हम उम्मीद नहीं कर सकते हैं।

vedanta share price history

Vedanta share 2030 target price

अगर हम वेदांता शेयर शेयर प्राइस की बात करें तो आज के दिन पर यानी 23 जून 2023 को इस शेयर का प्राइस ₹276 के आसपास है। लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले समय में जैसे-जैसे वेदांता शेयर के फंडामेंटल और स्ट्रांग होते जाएंगे और जैसे-जैसे इस कंपनी का बिजनेस और बढ़ेगा और ज्यादा प्रॉफिट होगा वैसे वैसे समय के साथ इसके शेयर की वैल्यू भी बढ़ती जाएगी। विशेषज्ञो का मानना है आने वाले 2030 में इस शेयर का प्राइस ₹900 से लेकर 1100 रुपए के आसपास हो सकती है जोकि एक मल्टीबैगर रिटर्न होगा और हर साल डिविडेंड के रूप में भी अच्छी कमाई होगी।

क्या वेदांता शेयर निवेश के लिए उपयुक्त है

अगर हम एक्सपर्ट की माने तो वेदांता भारत की सबसे बड़ी माइनिंग कंपनी के रूप में जानी जाती है। यह कंपनी माइनिंग के साथ-साथ और भी बहुत सारी बिजनेस मैं एक्टिव है, और लगातार कंपनी को आगे बढ़ाने  में लगी हुई है। कंपनी हर साल एक अच्छे डिविडेंड के साथ-साथ एक अच्छा शेयर प्राइस अप्रिशिएसन भी देती है। जो इसके डायरेक्ट शेयर प्राइस पर देखने को मिलता है, एक्सपर्ट लोगों का मानना है कि इसमें निवेश करने के लिए आपको एक पेशंस की जरूरत होगी, जो कि एक निवेशक के अंदर होनी चाहिए।

अगर हम एक्सपर्ट की माने तो आने वाले समय में इसके शेयर प्राइस में एक जबरदस्त उछाल देखने को मिल सकता है। क्योंकि कंपनी एक साथ कई सेक्टर में काम करती है और हर जगह से कंपनी को एक बेहतरीन मुनाफा होता है। अगर हम इस शेयर में निवेश करना चाहते हैं तो हमें लंबी अवधि का नजरिया रखना होगा, क्योंकि छोटे अंतराल में यह शेयर आपको निराश कर सकता है, लेकिन लंबे समय में आपको एक बेहतरीन मुनाफा कमा कर दे सकता है जैसा कि इसने पिछले वर्षों में किया है।

FAQ

Q: Vedanta share price target 2025

Ans: वेदांता कंपनी एक बहुत ही प्रतिष्ठित कंपनी है यह 2002 में शेयर मार्केट में लिस्ट हुई थी उसके कई साल पहले से यह कंपनी है जिसने अर्श से फर्श तक का सफर देखा है ऐसी कंपनी में निवेश करके एक निवेशक आराम से किस बात की चिंता छोड़ सकता है कि कहीं मेरे पैसे डूब तो नहीं जाएंगे

विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले 2025 तक यह कंपनी ₹400 की टारगेट प्राइस को क्रॉस कर सकता है या इससे भी कहीं अधिक जा सकता है

दोस्तों ऐसे ही फाइनेंस के रिलेटेड कोई भी जानकारी चाहिए तो प्लीज हमें कमेंट करें या हमें ईमेल भी कर सकते हैं बहुत-बहुत धन्यवाद

Leave a Comment