infosys news / इंफोसिस न्यूज़

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आज हम आपको बताने वाले हैं एक बेहतरीन कंपनी के बारे में, उसके आज के समय में चल रहे न्यूज़ के बारे में भी आज हम जानेंगे। infosys news के बारे में और साथ साथ हम कंपनी के फंडामेंटल्स के बारे में जानकारी लेंगे, जिससे कि इस कंपनी के बारे में आपको पूरी जानकारी हो, और आप इसमें आसानी के साथ निवेश कर सकें और अपने निवेश के पैसे को कई गुना बढ़ा सकें। इस समय कंपनी के अंदर क्या चल रहा है, कंपनी क्या क्या नए-नए प्लान ला रही है, आज हम सब इसके बारे में जाने वाले हैं।

Infosys के बारे मे

आज इंफोसिस के बारे में हर कोई जानता है क्योंकि यह एक आईटी कंपनी है। यह देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी  है आज के समय में यह एक बहुत ही प्रतिष्ठित कंपनी के रूप में जाना जाता है। जिसने अपने निवेशकों के पैसे को कई गुना कर दिया है इस कंपनी की शुरुआत 2 जुलाई 1981 में हुई थी। इस कंपनी के फाउंडर एन आर नारायण मूर्ति जी हैं । यह कंपनी सॉफ्टवेयर सेवाएं प्रदान करती है किस कंपनी का हेड ऑफिस बेंगलुरु में स्थित है, और इसके दुनिया भर में 30 से अधिक कार्यालय हैं इस कंपनी का मार्केट cap 5.5 लाख करोड़ के आसपास है।

infosys news

अगर हम इंफोसिस के कंपनी के नए न्यूज़ के बात करें तो यह कंपनी हमेशा कुछ ना कुछ नए काम करती रहती है। जिससे इस कंपनी का नाम हमेशा सुर्खियों में बना रहता है अगर हाल ही की बात करें तो इस कंपनी ने IIT मुंबई को 315 करोड़ रुपए का डोनेशन दिया है, जोकि अपने आप में एक बहुत ही सम्मानीय काम है।

Infosys के सीईओ salil parekh ki salary घटी

अगर हम कंपनी के सीईओ सलिल पारेख की बात करें तो उनकी सैलरी में 21% एक कटौती हुई है इंफोसिस ने शनिवार को अपनी सालाना रिपोर्ट जारी की है। जिसके मुताबिक 21 मार्च 2023 को समाप्त वित्त वर्ष में सलिल पारेख की सालाना सैलरी 21% फ़ीसदी की गिरावट के बाद 56 पॉइंट 44 करोड रुपए रही है, जबकि पिछले वित्त वर्ष में इनकी सैलरी 71 करोड रुपए थी। अभी भी सलिल पारेख की सैलरी कंपनी की नॉर्मल सैलरी से 627% ज्यादा है।

इसे भी पढ़ें  :vedanta share price history

इंफोसिस के को फाउंडर ने 315 करोड़ का डोनेशन दिया

infosys news / इंफोसिस न्यूज़

इंफोसिस के को फाउंडर नंदन नीलेकणी ने बॉम्बे आईआईटी को 315 करोड़ रुपए का डोनेशन दिया है। डोनेशन देने का मतलब या है कि मुंबई में विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाना है। टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग के उभरते हुए एरिया में रिसर्च में मदद करना है। और टेक्नोलॉजी सेक्टर से जुड़े स्टार्ट को बढ़ावा देना है मजे की बात तो यह है कि नीलेकणी ने भी इसी इंस्टिट्यूट से इंजरिंग में बैचलर की डिग्री हासिल की थी।

Infosys return History

दोस्तों अगर हम इंफोसिस शेयर के रिटर्न की हिस्ट्री जाने तो उसने अपने निवेशकों को बहुत ही बेहतरीन रिटर्न दिया है, और उनके पैसे को कई गुना करने का काम किया है दोस्तों यह जबसे शेयर मार्केट में लिस्ट हुआ है तब से लेकर आज तक अपने निवेशकों को एक देखने रिटर्न देने का काम किया है। कंपनी ने जबसे मार्केट में एंट्री ली है तब से लेकर आज तक इसने अपने निवेशकों को कई बार बोनस दिया है। और एक बार split किया है जिसे आप के शेयरों की संख्या कई गुना बढ़ गई और एक शेयर के बदले कई शेयर देने का काम किया है।

इंफोसिस ने कितनी बार bonus and split दिया है?

दोस्तों अगर हम इंफोसिस के बोनस हिस्ट्री की बात करें तो कंपनी ने एक शानदार बोनस हिस्ट्री क्रिएट की है। क्योंकि इसने अपने निवेशकों को एक जबरदस्त बोनस दिया है कंपनी ने 1997 से लेकर 2018 तक निवेशकों को 8 बार बोनस दिया है। जिससे निवेशकों के पैसे कई गुना हो गए और कंपनी ने एक बार स्प्लिट दिया है। जिससे निवेशक को एक शेयर के बदले पांच शेयर दिया गया।

1 लाख रुपये को 3 करोड़ कैसे बनाया

दोस्तों अगर हम इंफोसिस के रिटर्न की बात करें तो कंपनी ने एक बहुत ही जबरदस्त रिटर्न देते हुए  1 लाख रुपये को लगभग 3 crore के आसपास बना दिया। जिस किसी ने भी सन 1997 में इंफोसिस के शेयर में ₹100000 का निवेश किया था उसको इंफोसिस कंपनी के द्वारा बोनस और स्प्लट मिलने के बाद लगातार शेयरों की संख्या बढ़ी है जिस वजह से कंपाउंड पावर के चलते ₹100000 रुपए तीन करोड़ में बदल गए।

infosys news / इंफोसिस न्यूज़

FAQ

Q: what is the price of infosys ?

Ans: अगर हम इंफोसिस के प्राइस की बात करें तो आज के समय में आईटी सेक्टर में थोड़ा डाउनफॉल देखने को मिल रहा है, लेकिन आने वाला समय आईटी सेक्टर का होने वाला है और आपको एक बहुत बेहतर रिटर्न मिलने वाला है। अगर हम आज के समय में इंफोसिस के प्राइस की बात करें 1270 रुपए के आसपास है।

ऐसे ही फाइनेंस रिलेटेड कोई भी जानकारी चाहिए तो आप हमें एसएमएस कर सकते हैं, या फिर आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment