titan share price target/ टाइटन शेयर प्राइस टारगेट 2024,2025,2026 हिंदी
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आज हम बात करने वाले हैं titan share price target 2023,2024,2025 तक इस शेयर के क्या टारगेट होने वाले हैं। इसके बारे में हम आप तक जानकारी पहुंचाने वाले हैं। किस तरह से यह शेयर ₹2 से लेकर ₹3000 तक का सफर तय किया है। यह हम आज आप तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे। आज इस आर्टिकल में हम यह जानने की कोशिश भी करेंगे किस किस तरह से titan ने ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित किया और अपने brand को मार्केट में स्थापित किया है। और यह भी जानने कोशिश करते हैं कि क्या है भविष्य में भी उसी तरह का return दे सकता है? तो आइये शुरू करते हैं।
Titan company का कारोबार
अगर हम टाइटन कंपनी को देखें यह tata group से belong करती है, जो कि देश की सबसे रिस्पेक्टिव कंपनी में से एक है। titan आभूषण और घड़ी निर्माता कंपनी है। जिसकी शुरुआत 1984 में हुई थी इसके संस्थापक जेरॉक्सस देसाई जी हैं। इस कंपनी का कारोबार एक बेहतरीन management के साथ मिलकर इसे एक सक्सेसफुल कंपनी बनाई। जिसने निवेशकों को बहुत ही बेहतरीन return निकाल कर दिए हैं। जिन लोगों ने भी इस कंपनी में निवेश किया था वह आज बहुत ही बेहतरीन तरीके से रिटर्न कमा चुके हैं।
titan share price target 2024
अगर देखा जाए तो हमारे हिंदुस्तान में फैशन का बहुत ही ज्यादा trend चल रहा है। जिसमें टाइटन बहुत ही बड़ा रोल निभा रही है। अगर देखा जाए तो titan लाइफस्टाइल कंपनी में सबसे तेजी से बढ़ने वाली देश सबसे बड़ी ब्रांड है। इस कंपनी के कुछ निम्नलिखित प्रोडक्ट है जो कस्टमर को अपनी ओर आकर्षित करते हैं, जैसे घड़ी, चश्मा, ज्वेलरी और खूबसूरत प्रोडक्ट। इन सब कैटिगरी में कंपनी ने अपने आपको बहुत ही स्ट्रांग बना लिया है। अगर ज्वेलर्स की कैटेगरी में देखा जाए तो कंपनी सबसे बड़ी ब्रांड है। जहां से इस कंपनी का 80% से भी ज्यादा का रेवेन्यू होता है।
धीरे-धीरे देखा जाएगा कंपनी अपने आपको और भी ज्यादा मजबूत बनाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है, जिसका फायदा titan को भविष्य में जरूर होता हुआ नजर आएगा। जिस तरह से कंपनी को अपने ज्वेलरी से रेवेन्यू आता है आने वाले समय में धीरे-धीरे और भी बिजनेस से उसको इतना रिव्यू आएगा जिससे कंपनी को फायदा होता हुआ नजर आएगा। अगर हम कंपनी का Fundamentals check करें तो यह बहुत ही स्ट्रांग है।
जैसे जैसे titan कंपनी को ज्वेलर्स बिजनेस के अलावा दूसरे बिजनेस से भी ज्यादा रिवेन्यू जनरेट होते हुए आएगा, वैसे titan share price target 2024 तक इस कंपनी का पहला टारगेट 3800 रुपये और दूसरा टारगेट 4200 रुपये तक जाने की पूरी संभावना है। जिसस निवेशकों को प्रॉफिट कमाने का मौका मिलेगा।
इसे भी पढ़े
tata steel share price target 2030/ टाटा स्टील शेयर प्राइस टारगेट 2030 हिंदी
wipro share price in 2030/ विप्रो शेयर प्राइस 2030 हिंदी
titan share price target 2025
अगर titan के पास देखा जाए तो ऐसे बहुत सारे प्रोडक्ट मौजूद है जो कस्टमर को आसानी के साथ टारगेट कर पाते हैं। अगर हम इसके प्रोडक्ट लिस्ट की बात करें तो जैसे tanisha, fastrack, titan, sonata आदि, कंपनी को एक अच्छे brand के नाम से प्रसिद्ध करते हैं। पिछले कुछ समय से देखा जाए तो कंपनी कस्टमर की जरूर को समझते हुए उनके लिए कुछ स्कीम्स लेकर आ रहे हैं और कई सारे प्रोडक्ट भी मार्केट में उतार रही है जिससे कंपनी के बिजनेस को फायदा होने वाला है। ।
आने वाले समय में titan अपने प्रीमियम कस्टमर के लिए और लोअर कस्टमर के लिए भी ऐसे कई सारे प्रोडक्ट मार्केट में उतर रहे हैं जिससे कस्टमर को डायरेक्ट फायदा होने वाला है, और उनकी सर्विस को और भी improve बनाने के लिए अपनी अपनी मैनेजमेंट टीम के साथ मिलकर लगातार काम कर रही है। जिससे आने समय में कस्टमर को बेहतर सर्विस करा सके, जो कस्टमर की जरूरत है उसे हिसाब से कंपनी ने प्लान बनाया है और अपनी टीम के साथ मिलकर काम कर रही है जो आने वाले समय में titan को एक लेवल पर लेकर जाते हुए नजर आएगा।।
जैसे जैसे कंपनी मार्केट में अपने में प्रोडक्ट को लॉन्च करते हुए नजर आएगा वैसे titan share price target 2025 तक इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹4600 से लेकर ₹5000 तक जाने की पूरी संभावना है जिससे निवेशको को बहुत ही बेहतर तरीके से फायदा होने वाला है। ।
titan share price target 2026
Titan कंपनी का मार्केट बहुत ही strong है। इसका ब्रांड वैल्यू भी बहुत ही ज्यादा स्ट्रांग है। जिसके दम पर कंपनी देश के हर कस्टमर को टारगेट करने में कामयाब हो रही है। कंपनी धीरे-धीरे छोटे-छोटे कस्टमर को भी टारगेट करने पर ध्यान दे रही है, अगर देखा जाए तो पिछले कई दिनों से कंपनी लगातार छोटे-छोटे शहरों में अपने ब्रांच खोलते हुए नजर आ रही है, और अपनी फ्रेंचाइजी भी डीलर को दे रही है। आने वाले समय में कंपनी को अलग मुकाम पर लेकर जाएंगे और उनके शेयर प्राइस में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
कंपनी के मैनेजमेंट का पूरा फोकस है कि आने वाले समय में वह अपने बिजनेस को छोटे-छोटे शहरों तक पहुंचाया जाए जिस पर कंपनी का मैनेजमेंट लगातार इसका काम कर रहा है। कंपनी अपने बिजनेस को retail की तरफ भी शिफ्ट कर रही है। जिससे छोटे-छोटे कस्टमर को भी टारगेट किया जा सके। जिससे आने वाले समय में कंपनी कंपनी को एक बेहतरीन प्रॉफिट होने की उम्मीद जताई जा रही है।
जैसे जैसे कंपनी छोटे-छोटे शहरों में अपने बिजनेस का विस्तार करती हुई नजर आएगी वैसे titan share price target 2026 तक देखा जाए तो इस शेर का प्राइस 5800 से लेकर 6200 तक जाने की पूरी संभावना जताई जा रही है।
Future of titan share
अगर देखा जाए तो Titan share एक फंडामेंटल स्ट्रांग शेयर है। जिसके भविष्य में ग्रोथ के बहुत सारी संभावना नजर आ रही है। जिस तरह से कंपनी ने अपने past में अपने निवेशकों को रिटर्न दिया है, इसी तरह से आने वाले समय में भी एक बेहतरीन तरीके से अपने निवेशकों को रिटर्न दे सकती है।
कंपनी अपने बिजनेस को जिस तरह से अलग-अलग सेक्टर में फैला रही है, अलग-अलग सेक्टर में enter कर रही है उससे ही अंदाजा लगाया जाता है कि आने वाले समय में इसका फायदा कंपनी को आवश्यक होने वाला है। अगर कंपनी को फायदा हुआ तो जाहिर सी बात है निवेशकों को भी बहुत बेहतरीन फायदा हो सकता है। इसलिए अगर भविष्य की नजर से देखें तो तो titan share में निवेश एक अच्छा निवेश हो सकता है।
FAQs
भविष्य की नजर से titan share कैसा रहेगा?
Titan अपने field में बहुत ही स्ट्रांग प्लेयर है, जो आने वाले दिनों में अपने आप को और मजबूत बनाने की कोशिश कर रहा है। इसमें कोई 2 राय नहीं है की आने वाले दिनों में यह निवेशको एक बेहतरीन प्रॉफिट कमा कर दे सकता है।
Titan share में कब निवेश करना सही रहेगा?
आपको जब कभी भी मार्केट में गिरावट नजर आए या टाइटन के share में गिरावट नजर आए तो आप थोड़ी-थोड़ी मात्रा में क्वांटिटी उठा सकते हैं और इसे लंबे समय के लिए होल्ड कर सकते हैं।
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने titan share के बारे में बात किया है। इसमें हमने यह जानने की कोशिश की है कि आने वाले समय में titan share की दिशा में जा सकता है आने वाले समय में इसका क्या टारगेट प्राइस होने वाला है इसके बारे में भी हमने इस आर्टिकल में बात की है, लेकिन इस आर्टिकल में निवेश संबंधी कोई भी सलाह नहीं की गई है, अगर आप शेयर मार्केट मे निवेश करना चाहते हैं तो कृपया अपने फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह ले उसके बाद भी निवेश करें। यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। ।