indian oil share dividend/ इंडियन ऑयल शेयर डिविडेंड हिंदी
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आज हम बात करने वाले हैं indian oil share dividend के बारे मे। आज हम इस कंपनी के डिविडेंड हिस्ट्री के बारे में बात करने वाले हैं जहां पर हम जानेंगे कि यह कंपनी किस तरह से अपने निवेशक के पैसे को groww करती है। आज हम इस आर्टिकल में इसके बारे में चर्चा करने वाले हैं। और आज हम इसमें यह भी जानने वाले हैं कि आने वाले समय में यह कंपनी इसी तरह से dividend देगी? पिछले कई सालों से अगर देखे तो कंपनी लगातार अपने निवेशकों को dividend दे रही है और शेयर प्राइस में भी इंक्रीमेंट देखने को मिल रहा है।
Indian oil dividend history
अगर हम इंडियन ऑयल के बारे में बात करें और उसकी डिविडेंड हिस्ट्री की बातें बात करें तो कुछ इस प्रकार है अगर हम indian oil के 3 साल की dividend हिस्ट्री के बारे में बात करें तो किस प्रकार है- अगर हम कंपनी के 2021 के डिविडेंड के बारे में बात करें तो कंपनी ने 2021 में टोटल ₹17 का डिविडेंड दिया था। अगर हम कंपनी के 2022 में dividend की बात करें तो कंपनी में 6.4 रुपए का डिविडेंड दिया था, और वहीं अगर हम 2023 के dividend की बात करें तो कंपनी ने लगभग 8 रूपये प्रति शेयर के हिसाब से निवेशको को डिविडेंड दिया है।
2023 नवंबर dividend
अभी हाल ने ही कंपनी ने 2023- 2024 के लिए 50% यानी ₹5 अंकित प्रति शेयर निवेशकों को डिविडेंड दिया है। जो की बहुत ही अच्छा dividend कह सकते हैं। आज के समय में इंडियन ऑयल का शेयर प्राइस ₹103 के आसपास ट्रेड कर रहा है। और आने वाले समय में अपने निवेशकों को और बेहतर रिटर्न दे सकता है।
इसे भी पढ़े
tata steel share price target 2030/ टाटा स्टील शेयर प्राइस टारगेट 2030 हिंदी
titan share price target/ टाइटन शेयर प्राइस टारगेट 2024,2025,2026 हिंदी
Indian oil का शेयर price
अगर हम पिछले दिनों में देखें तो इंडियन ऑयल ने एक बेहतरीन रिटर्न देते हुए अपने निवेशकों को मालामाल किया है। अगर हम इस कंपनी के पिछले महीने का प्राइस देखें तो यह ₹88 के आसपास ट्रेड कर रहा था लेकिन पिछले 1 महीने के बाद से या शेयर प्राइस लगातार बढ़ता हुआ नजर आया और आज के समय पर या 103 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है जो कि लगभग 17% का रिटर्न है।
Indian oil share का रिटर्न
अगर हम इंडियन ऑयल के रिटर्न के बारे में बात करें तो एक पिछले दिनों से बहुत ही अच्छा परफॉर्म कर रही है। अगर हम इसके एक महीने के रिटर्न की बात करें तो इसने लगभग 18% का रिटर्न दिया है जो की बहुत ही अच्छा रिटर्न है। अगर हम इसके 1 साल की रिटर्न को देखें तो इसमें लगभग 50% के आसपास का रिटर्न दिया है जो की एक बहुत ही बेहतर रिटर्न कह सकते हैं।
अगर हम इसके 5 साल के रिटर्न की बात करें तो लगभग इसलिए 8% का एनुअल रिटर्न दिया है जब से यह शेयर मार्केट में लिस्ट हुआ है तब से लेकर आज तक उसने अपने निवेशकों को 450% से भी अधिक रिटर्न दिया है।
Indian oil share का भविष्य
अगर हम इसके 2025 के टारगेट की बात करें तो अभी हमे इसका प्रेजेंट देखना पड़ेगा। क्योंकि प्रेजेंट के हिसाब से हम भविष्य की गणना कर सकते हैं। अगर देखा जाए तो इस समय पर इंडियन ऑयल का रेवेन्यू 47% डीजल से आता है और 22% का रेवेन्यू पेट्रोल से आता है, और 13% का रेवेन्यू एलपीजी से आता है। बाक का 18% रिवेन्यू other बिजनेस से आता है। अगर हम इसके 2025 के टारगेट प्राइस की बात करें तो कुछ इस प्रकार हैं।
Indian oil share target price 2025
अगर आज के दिन पर हम बात करें तो इंडियन ऑयल का शेयर प्राइस 103 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है। इसके हम 3 साल के रिटर्न को देखें तो कुछ 47% के आसपास है। जो कि बहुत अच्छा रिटर्न कह सकते हैं। कंपनी की मैनेजमेंट बहुत स्ट्रॉन्ग है और यह एक लार्ज कैप कंपनी से आती है।
सरकार द्वारा संचालित यह कंपनी बहुत तेजी से तो ग्रोथ नहीं करती है लेकिन लगातार slow ग्रोथ करती रहती है। विशेषज्ञों का मानना है की दुनिया के सिद्धांतों और पेट्रोलियम उत्पादों के उपयोग में अपेक्षित वृद्धि के कारण आने वाले 2025 तक इंडियन ऑयल का शेयर प्राइस 125 रुपए से लेकर ₹130 तक जाने की पूर्ण संभावना जताई जा रही है।
Indian Oil में निवेश के फायदे
अगर हम indian oil में इन्वेस्ट की बात करें तो इसमें निवेश करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है, क्योंकि यह शेयर फंडामेंटल बहुत ही स्ट्रांग है, और दूसरी बात यह है कि यह कंपनी गवर्नमेंट के अंदर आती है, जिसमें आपका नुकसान के चांसेस बहुत ज्यादा काम हो जाते हैं। indian oil भले ही आपको बहुत तेजी के साथ रिटर्न ना दे लेकिन अगर हम fixed deposite से तुलना करें तो यह उससे कहीं बेहतर रिटर्न दे देती है। इसलिए अगर आपको लंबे समय तक निवेश करना है तो यह शेयर आपके लिए अच्छा निवेश साबित हो सकता है।
Indian oil share में निवेश के नुकसान
अगर आप indian oil शेयर में निवेश करते हैं तो इसमें आपका नुकसान के बहुत ही काम चांसेस हैं। क्योंकि यह एक गवर्नमेंट बेस कंपनी है। अगर हम इसमें नुकसान की बात करें तो केवल एक दिन नुकसान इसमें हो सकता है। “कम अवधि के लिए निवेश करना” अगर short term लिए आप निवेश करते हो तो यह आपका एक गलत फैसला हो सकता है जिससे आपके पैसे डूबने की संभावना ही ज्यादा हो जाती।
मेरी राय
मेरी राय के हिसाब से अगर आप इंडियन ऑयल में निवेश करते हैं तो यह लंबे समय में आपको अच्छा प्रॉफिट निकाल कर दे सकता है। क्योंकि इंडियन ऑयल एक गवर्नमेंट कंपनी है जहां पर आपके पैसे के डूबने की कोई संभावना नहीं है। क्योंकि भारत सरकार कंपनियां लगातार कई वर्षों से चली आ रही हूं और आगे भी चलती रहेगी।
इंडियन ऑयल का जो मैनेजमेंट है वह बहुत ही बेहतरीन है और लगातार कंपनी को groww करने के लिए मेहनत करता रहता है, indian oil में लंबे समय का निवेश आपके लिए एक फायदे का सौदा हो सकता है।
FAQs
भविष्य की नजर से indian oil share कैसा रहेगा?
इंडियन ऑयल शेयर बहुत ही फंडामेंटल स्ट्रांग शेयर है। जहां पर आपको लंबे समय के लिए निवेश करना है, कंपनी का मैनेजमेंट लगातार आने वाले अवसर पर फोकस कर रहा है। जिसका फायदा कंपनी को भविष्य में जरूर होता हुआ नजर आएगा। जिसके साथ शेयर प्राइस में भी growth देखने मिलेगी।
Indian oil share में कब निवेश करे ?
जब भी आपको मार्केट में थोड़ी-थोड़ी गिरावट नजर आए तभी आप थोड़ी-थोड़ी indian oil के share अपने पोर्टफोलियो में जमा कर ले और लंबे समय तक होल्ड करें ताकि आपको बेहतर रिटर्न मिल सके।
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने indian oil के शेयर प्राइस टारगेट के बारे में बात किया है, तथा उसके dividend history के बारे में भी हमने चर्चा की है। आने वाले समय में यह शेयर किस लेवल को जा सकता ह। क्या निवेशको को बेहतरीन profit देने की काबिलियत रखता है इसके बारे में भी हमने चर्चा की है। लेकिन हमने इस शेयर में निवेश संबंधी कोई भी सलाह नहीं दी गई है कृपया अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो अपने फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह ले उसके बाद ही निवेश करें। यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।।।