tata power share price target/ टाटा पावर शेयर प्राइस टारगेट
हैलो दोस्तो स्वागत है आपका हमारे आज के नए आर्टिकल में। आज हम बात करने वालें है tata power share price target के बारे में। जहा पर आज हम इस शेयर से संबंधित हर टॉपिक पर चर्चा करने वालें है। जैसे आने वाले समय में इसके क्या टारगेट प्राइस हो सकतें है और भविष्य में आने वाले अवसर के बारे में भी चर्चा करेगे। अगर आप इस शेयर में निवेश करने का मन बना रहे है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही होने वाला है जो आपको निवेश के लिए एक अच्छा मदद करेगा। ज्यादा देर ना करते हुए आइए शुरू करते हैं।
Tata Power की शुरुवात
टाटा पावर tata group की एक बेहतरीन कंपनी है जो रिन्यूएबल एनर्जी में काम करती और साथ ही साथ पावर सेक्टर में टॉप की कंपनियों में से एक है। अगर हम इसके शुरुवात की बात करे तो यह सन 1911 में शुरू हुई थी। 100 वर्ष से अधिक हो गए इस कंपनी को शुरू हुए। तब से लेकर आज तक यह मार्केट में टिकी हुई है।
Tata Power का बिजनेस के बारे में
टाटा पावर खुद पावर जेनरेट करता है, रिन्यूएबल एनर्जी से थर्मल पावर जैसे- हाइड्रो, सोलर, विंड और थर्मल पावर आदि स्रोतों से पावर बनाता है। पावर बनाने के साथ-साथ ही कंपनी खुद ही पावर को ट्रांसमिशन भी करती है और डिस्ट्रीब्यूटर भी खुद ही है। जिससे यह ज्यादा प्रॉफिट बनाने में कामयाब होता है।
मान लो जैसे टाटा पावर कहीं दूर डैम पर पावर बनाती है और साथ ही उसे शहरों तक पहुंचाने का काम भी खुद ही करती है। इसके साथ ही पावर को घरों तक पहुंचाने का कार्य और उसकी बिलिंग का कार्य भी टाटा पावर कंपनी करती है। इसे ही पावर वैल्यू चैन कहते हैं। जिससे टाटा पावर के बिजनेस में एक उछाल देखने को मिल रहा है।
Tata Power का भविष्य में प्लान
Tata Power company के हाई वैल्यूएशन शेयर होने के कारण
टाटा पावर कंपनी के हाई वैल्यूएशन कंपनी होने के कारणों को दो निम्नलिखित भागों में बांटा जा सकता है। पहला है, शार्ट-टर्म पॉजिटिव कारण और दूसरा, लॉन्ग-टर्म पॉजिटिव कारण।
Short-term में कंपनी के प्लान
टाटा पावर कंपनी के शार्ट-टर्म पॉजिटिव कारण निम्नलिखित हैं जिनकी वजह से इसमें बड़े-बड़े इन्वेस्टर निवेश कर रहे हैं
1. इसका कर्ज लगातार कम हो रहा है, जबकि कुछ साल पहले तक इस का कर्ज लगातार बढ़ रहा था जिसकी वजह से बड़े-बड़े निवेशक इसमें निवेश करने के लिए आकर्षित हो रहे हैं। कंपनी के कर्ज घटने के पीछे कारण है वर्किंग कैपिटल मैनेजमेंट, कंपनी के मैनेजमेंट ने कर्ज को कम करने के लिए बहुत सारे कदम उठाए हैं। जो आगे चलकर कंपनी को इसका फायदा अवश्य होने वाला है।
2. कर्ज कम करने के लिए मैनेजमेंट ने कैपिटल, मैनेजमेंट का पुनर्गठन भी किया है जिसकी वजह से कंपनी के कर्ज की लगातार निगरानी की गई। जिससे कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति में काफी सुधार हुआ। इसकी वजह से इपीएस में भी सुधार हुआ। Tata Power company के ईपीएस में जो बढ़ोतरी हुई है, वह उसके शेयर की कीमत में भी बढ़ोतरी कर रही है। और साथ ही साथ निवेशकों को भी फायदा होता हुआ नजर आएगा।
tata power share price target 2030
हर कोई देश Renewable Energy सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए जोड़ो से काम करता हुआ दिखाई दे रहा है और साथ ही भारत सरकार भी अभी इस सेक्टर को तेजी से बढ़ावा देने के लिए इस सेक्टर से जुड़ी सभी गवर्मेंट और प्राइवेट कंपनीयों के लिए बहुत सारे योजना के तहत सपोर्ट प्रदान करता हुआ नजर आ रहा है, जिसकी वजह से Tata Power गवर्मेंट की सपोर्ट की वजह से ज्यादा से ज्यादा इन्वेस्टमेंट करता हुआ नजर आ रहा हैं।
विश्लेषको की माने तो आनेवाले सालों में भी इस सेक्टर से जुड़ी कंपनीयों के लिए गवर्मेंट बहुत सारे योजना के तहत सपोर्ट दिखाते हुवे नजर आ सकता है, जिसकी वजह से Tata Power Renewable Energy सेक्टर की सबसे आगे रहनेवाली कंपनी होने के चलते सरकार की मदद का सबसे ज्यादा फ़ायदा उठाने की पूरी उम्मीद दिखाई देती हैं।
आनेवाले समय में गवर्मेंट की मदद के कारण Tata Power Share Price Target 2030 तक बिज़नस में बहुत ही बढ़िया ग्रोथ के साथ शेयर प्राइस पहला टारगेट 1150 रूपया तक जाता हुआ नजर आ सकता हैं। उसके बाद आपको जल्दी ही दूसरा टारगेट 1350 रूपए तक जाने की पूरी संभावना है।
Tata Power में निवेश के फायदे
अगर आप टाटा पावर में निवेश करना चाहतें है तो इसके फायदे के बारे में भी जान लेना बहुत जरूरी होता है। अगर हम टाटा पावर में निवेश के फायदे की बात करे तो यह एक पावर सेक्टर में काम करने वाली कंपनी है और साथ ही साथ रिन्यूएबल एनर्जी में जोरो से निवेश करता हुआ दिख रहा है। जिसका फायदा कंपनी को आने वाले समय में देखने को जरूर मिलेगा।
लगातार पावर सेक्टर में डिमांड की वजह से इसके शेयर में भी तेजी देखी जा सकती है और निवेशकों को भी इसका फायदा होता हुआ नजर आएगा।
टाटा पावर में निवेश के रिस्क
Tata Power के बिज़नस में अभी सबसे बड़ी रिस्क को देखा जाए तो कंपनी जिस भी सेक्टर में अभी काम कर रहा है इस इंडस्ट्री में पतियोगिता काफी ज्यादा है, गवर्मेंट और प्राइवेट की बहुत सारे कंपनीयाँ इस सेक्टर में बहुत ही मजबूती से काम कर रहा है, और लगातार इसमें groww भी करती हुई नजर आ रही हैं। जिसके चलते लम्बे समय में Tata Power के साथ इन कंपनीयों का बहुत ही ज्यादा पतियोगिता देखने को मिल सकता हैं।
दूसरी रिस्क देखे तो Tata Power के सभी बिज़नस सेगमेंट में समय समय पर काफी ज्यादा मात्रा में इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है, जिसके लिए कंपनी को बहुत ही ज्यादा मात्रा में कर्ज लेना पड़ता है हालाकी कंपनी अपने बिज़नस को बिस्तार करने के लिए ये कर्ज लिया जा रहा हैं, लेकिन इन्वेस्टर के नजरिया से इस रिस्क को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता
wipro share price/ Wipro share price हिंदी
FAQS
भविस्य के नजर से Tata Power Share कैसा रहेगा?
– कब Tata Power Share में निवेश करना सही रहेगा?
जब भी Tata Power Share में थोड़ी बहुत गिरावट का माहौल दिखाई दिए तब आप लम्बे समय के लिए थोड़ी थोड़ी मात्रा में निवेश करने के लिए सोच सकते हैं।
Conclusion
दोस्तो इस आर्टिकल के माध्यम से हमने टाटा पावर के आने वाले समय के शेअर प्राइस के बारे में जानने की कोशिश की है। इस आर्टिकल को लिखने से पहले हमने इस कंपनी के बारे में रिसर्च की है उसके बाद ही यह आर्टिकल आप तक पहुंचाया है। आने वाले समय में क्या टारगेट प्राइस हो सकते है उसके बारे में भी आपको बताने की कोशिश की है जिससे आपको भविष्य में फायदा हो सकता है।
लेकिन इस आर्टिकल में निवेश संबंधी कोई भी सलाह नहीं दी गई है अगर आप कही पर निवेश करना चाहतें है तो कृपया अपने फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह लें उसके बाद ही कहीं पर निवेश करे। यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।।