wipro share price/ Wipro share price हिंदी

हेलो दोस्तो स्वागत है आपका एक और बेहतरीन में। आज हम आपको wipro share price के बारे में बताने वाले है।जहा पर आज हम इसके बिजनेस के बारे में चर्चा करने वाले है और साथ ही साथ इसके बिजनेस अवसर पर भी नजर डालेंगे। आने वाले समय में विप्रो शेयर का प्राइस किस दिशा में जाने वाला है और इसके क्या टारगेट होने वाले है इन सब पहलू पर आज चर्चा करने वाले है। अगर आप इस शेयर में निवेश करने का मन बना रहे है तो यह आर्टिकल आपकी बहुत मदद करने वाला है और आपको एक सही जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से मिलने वाली है।

wipro share price

अगर हम विप्रो की बात करे तो यह मार्केट में लगातार कई सालो से बनीं हुई है और यह लगातार एक बढ़िया तरीके देते हुए आ रही है। यह it sector की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है। जो मार्केट में हाथी के नाम से जानी जाती है। इसने अपने कई निवेशकों को करोड़पति बनाया है और आने वाले समय में और कई लोगो को करोड़पति बनाने वाली है। आइए इसके आज के शेअर प्राइस के बारे में जान लेते है

अगर हम आज के wipro share price के बारे मे बात करे तो आज के दिन पर इसके 1 शेयर का प्राइस  531.80 रुपए के आस पास है। जो आने वाले समय में अपने ऑल टाइम हाई को बीट करके एक नया टारगेट सेट करेगी

wipro share price

Wipro share 52 week high and low price

Wipro share एक फंडामेंटल स्ट्रांग शेयर है जो पिछले कई सालो से निवेशकों को एक अच्छा रिटर्न देते हुए आ रही है। कंपनी के पास cash भी अच्छी मात्रा में पड़ा हुआ है। जो आने वाले मुस्किलो में कंपनी को servibe करने में मदद मिलेगी। अगर हम इसके 52week high and low की बात करें तो इसका 52week high 545.90रुपए का है और 52week low का प्राइस 352रुपए है। जो आने वाले समय में कम्पनी के शेयर प्राइस और भी ऊपर देखने को मिल सकता है।

tata technology share price/ टाटा टेक्नोलॉजी शेयर प्राइस इन हिंदी

Wipro company का मैनेजमेंट

अगर हम विप्रो की मैनेजेंट्स को देखे तो कंपनी का मैनेजमेंट लगातार कंपनी की ग्रोथ के लिए लगातर मेहनत करता हुआ दिखाई दे रहा है। यह लगातर रिसर्च एंड डेवलपमेंट की मदद से नए नए इनोवेशन करने में कामयाब होती दिखाई दे रही है जिसका फायदा कंपनी को आने वाले समय में होता हुआ दिखाई देगा और साथ ही साथ इसके निवेशकों को भी एक अच्छा प्रॉफिट होने की संभावना है।

Wipro company का बिजनेस

विप्रो कंपनी आईटी सेक्टर की एक बहुत ही फेमस कंपनियों में से एक है। यह भारत की तीसरी सबसे बड़ी आईटी सेक्टर की कंपनी है। यह बहुत ही बड़ी और प्रिटीजियस कंपनियों को it सेवा प्रदान करता हुआ आ रहा है। और साथ ही साथ यह और भी बहुत सारे सेक्टर में प्रवेश करता हुआ दिखाई दे रहा है। अगर हम इसके और बिजनेस के बारे में बात करे तो इसने cloud के बिजनेस में एक खासा अमाउंट इन्वेस्ट करता हुआ दिखाई दे रहा है। जो आने वाले सालो में कंपनी को और भी स्ट्रांग बनाता हुआ दिखाई देगा।

Wipro company की R&D team 

कंपनी की इस ग्रोथ में कही न कही इसके R&D टीम का बहुत बड़ा योगदान है। जो कंपनी को नए नए इनोवेशन के साथ उसको मार्केट में एक कदम आगे रखती है। जिसकी मदद से कंपनी लगातार ग्रोथ करता हुआ देखें दे रहा है। जिस तरह से मार्केट में कंपीटीशन है अगर इस पर इनकी R&D लगातार मेहनत नही करती तो आज कंपनी इस मुकाम पर नही पहुंचती। कम्पनी ने लगातार जिस तरह से ग्रोथ किया है उसका श्रेय इनके  R&D टीम को भी जाता है।

Wipro company की मार्केट कैप

वैसे अगर देखा जाए तो यह it sector की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। अगर देखा जाएं तो यह लगातार ग्रोथ करती हुई नजर आ रही है। अगर हम इसके मार्केट कैप की बात करे तो अभी के समय में इसका मार्केट कैप 2,78,000 करोड़ है। लगातार निवेशकों का भरोसा इस पर बना हुआ है और लोग इस शेयर मे निवेश करतें हुए नजर आ रहे है।

Wipro share price target 2030

जहा तक देखा जाए तो विप्रो कंपनी हमेशा से ही अपने आपको अपडेट रखने में कोई कसर नही छोड़ती है। जिसके लिए यह हमेशा से ही अपनी R&D team के उपर अपने प्रॉफिट का एक अच्छा हिस्सा निवेश करते हुए नजर आ रही है। जिसके वजह से यह मार्केट में खुद को अपडेट रखने में कामयाब हो रही है  कंपनी लगातार R&D team की मदद से नए नए इनोवेशन करने में कामयाब हो पा रही है और मार्केट में टॉप पोजिशन पर बैठी हुई नजर आ रही है।

आने वाले समय में यह अपनी R&D team के उपर और अधिक मात्रा में निवेश करता हुआ नजर आ रहा है। जिससे कम्पनी और भी अधिक अपडेटेड इनोवेशन करने में कामयाब होती हुई नजर आ रही हैं। जिसकी वजह से कंपनी की ग्रोथ और भी तेजी के साथ बढ़ती हुई नजर आएगी। जिसका फायदा कंपनी को आने वाले समय में होता हुआ नजर आएगा।

अगर इसी तरह से R&D team लगातार ग्रोथ करती हुई नजर आएगी तो आने वाले 2030 तक विप्रो कंपनी के एक शेयर की वैल्यू लगभग 1900रुपए से लेकर 2100रुपए तक जाने की पूरी संभावना नजर आ रही है।

विप्रो में निवेश के फायदे

अगर हम विप्रो में निवेश की बात करे तो इसमें निवेश के बहुत सारे पॉजिटिव प्वाइंट नजर आते है जैसे यह एक it sector की दिग्गज कंपनी है और लगातार कई सालो से ग्रोथ करती हुई आ रही है। और दूसरी यह एक लार्ज कैप कंपनी है जिसका मार्केट कैप बहुत बड़ा है जो लंबे समय में आपको एक बढ़िया रिटर्न दे सकती है। इस कंपनी का मैनेजमेंट काफी मजबूत है और लगातर एक अच्छा प्रदर्शन करता हुआ नज़र आ रहा है। और कम्पनी को एक अलग लेवल पर लेके जाने की तैयारी में है।

Wipro company में निवेश के नुकसान 

अगर आप विप्रो के शेअर में निवेश करते है तो आपको यह जान लेना आवश्यक की आप अपने पैसे शेयर मार्केट में निवेश कर रहे है, और फ्रॉफिट के साथ इसमें रिस्क भी जुड़ा हुआ है। विप्रो कंपनी एक it sector से जुड़ा हुआ है जहा पर लगातार अपने आपको अपडेटेड रखना बहुत जरूरी होता है। क्योंकि मार्केट में ऐसी बहुत सारी कम्पनी मौजूद हो जो आपकी एक गलती का इंतजार कर रही है। अगर विप्रो कंपनी अपने को अपडेट रखने में कामयाब नही होती है तो कंपनी के शेअर प्राइस में गिरावट देखने को मिल सकती है।

itc share price history / itc share प्राइस हिस्ट्री हिंदी

wipro share price

FAQs

Wipro share में निवेश कब करे?

किसी भी कंपनी में निवेश करनें के लिए एक सही समय होता है। जब भी मार्केट में गिरावट आए और साथ ही साथ इसके शेयर प्राइस में गिरावट देखने को मिले तो आप थोड़ी थोड़ी मात्रा में निवेश करके लंबे समय के लिए होल्ड कर सकते है।

क्या Wipro company निवेश के लिए सही है?

अगर देखा जाए तो wipro company फाइनेंशियल एंड फंडामेंटल बहुत ही स्ट्रांग देखने को मिल रहा है और साथ ही साथ इनका मैनेजमेंट भी बहुत स्ट्रांग दिखाई दे रहा है। इसलिए इसमें लंबे समय का निवेश आपको एक बढ़िया रिटर्न दे सकता है।

Conclusion

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने इसमें विप्रो शेयर प्राइस के बारे में बात की है जो की आपको निवेश के वक्त बहुत काम आने वाली है। इस आर्टिकल को लिखनें से पहले हमने इसके बारे में पूरी रिसर्च की है उसके बाद ही यह आर्टिकल आप तक पहुंचाया है। इस आर्टिकल में निवेश संबंधी कोई भी सलाह नहीं दी गई है अगर आप इसमें निवेश करना चाहते हैं तो कृपया अपने फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह लें उसके बाद ही कहीं पर भी निवेश करे। यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।।

 

Leave a Comment