sbi sip calculator

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आज हम जानेंगे की मुचल फंड में जो रिटर्न आता है वह कैसे कैलकुलेट किया जाता है?  तो आज हम जानेंगे sbi sip calculator क्या होता है? और यह कैसे किया जाता है? आपने मुचल फंड और शेयर मार्केट में निवेश किया होगा लेकिन आपने कभी सोचा कि इसके द्वारा जो रिटर्न मिलता है वह कैसे कैलकुलेट किया जाता है? आज हम इस आर्टिकल में यह जानने वाले हैं? आपका रिटर्न कैसे कैलकुलेटर होता है? ज्यादा देर न करते हुए उसके रिलेटेड हर जानकारी आपको इसी आर्टिकल मिलने जा रहा है तो आइए शुरू करते हैं।

Sip kya hota hai

दोस्तों अगर आप शेयर मार्केट में या म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो आप उसने दो तरह से निवेश कर सकते हैं पहला तो आप उस मुचल फंड या शेयर मैं एक साथ पैसा निवेश कर दें या फिर आप उसे हर महीने इंस्टॉलमेंट की तरह निवेश करें,  जो आप एक साथ पैसा निवेश करते हैं तो उसको वन टाइम इन्वेस्टमेंट कहा जाता है।

आप हर महीने जो पैसा इंस्टॉलमेंट की तरह निवेश करते हैं उसे ही sip कहा जाता है। sip आप दो तरह से कर सकते हैं पहला आप हर महीने उसको खुद से इंस्टॉलमेंट जमा करें, या फिर आप उसको auto pay कर सकते हैं इससे आपको हर महीना खुद से पैसा जमा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी यह पैसा बैंक से ऑटोमेटिक कट के आपके इन्वेस्टमेंट अकाउंट में चला जाएगा । जिससे आपको खुद से इंस्टॉलमेंट pay करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

आपको बस अपने अकाउंट में वह बैलेंस रखना पड़ेगा जो आपको अपने इन्वेस्टमेंट अकाउंट में ट्रांसफर करना है।  आपको अपने sip डेट को याद रखने की जरूरत नहीं है यह सीधा ऑटोमेटिक हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें:  best mutual fund app

sbi sip calculator

sbi sip calculator इन्वेस्टमेंट संभावित return की गणना करने के लिए एक ऑनलाइन टूल है, sip calculator उपलब्ध डाटा का उपयोग करता है, जैसे कि इन बेस्ट इन्वेस्टमेंट राशि या टारगेट राशि रिटर्न की अपेक्षित दर इन्वेस्टमेंट की अवधि और स्टेप अप दर यह इन्वेस्टमेंट राशि संभावित कैपिटल लाभ और अनुमानित मेच्योरिटी राशि को बहुत स्पष्ट करता है।

sbi sip calculator

मतलब  sbi sip calculator की मदद से आप खुद के द्वारा निवेश किए गए पैसों को एक आसान तरीके से उसके रिटर्न को जोड़ सकते हैं। जो आपको बहुत ही आसान भाषा में समझ में आ जाएगा इसमें कितना ब्याज मिलता है स्टेप बाय स्टेप आपको पूरी तरह से अस्पष्ट बताता है हालांकि लक्षित राशि का दृष्टिकोण निदेशक द्वारा प्रदान किए गए लक्ष्य के आधार पर वर्तमान निवेश राशि का अनुमान लगाता है।

आपको एसआईपी क्यों स्टार्ट करनी चाहिए?

दोस्तों शेयर मार्केट में हो या म्यूचुअल फंड में हो आपको एसआईपी शुरू करना ही चाहिए क्योंकि एसआईपी में निवेश करने से आपके पैसे महंगाई को beat कर सकते हैं। दोस्तों आज के समय में अगर हम बैंक में पैसा रखते हैं तो वह हमें मैक्सिमम 3% से लेकर 4% तक का रिटर्न देते हैं, और और हमारी महंगाई लगभग 7% सालाना की दर से बढ़ती है। और हमें रिटर्न 3 परसेंट का मिलेगा तो हमारे पैसे हमेशा कम होते रहेंगे,  महंगाई को बीट करने के लिए हमें कोई दूसरा ऑप्शन निकालना ही पड़ेगा, जिसमें से निम्नलिखित ऑप्शन है।

Fixed deposite

Fixed deposite हमारे भारतीय की पहली पसंद होती है अगर किसी के पास कितना भी पैसा हो तो वह बैंक में जाकर फिक्स डिपाजिट करवाते हैं,। क्योंकि फिक्स deposite से मिलने वाला रिटर्न 6% से लेकर 7% तक का रहता है जो लगभग महंगाई के पर्सेंट से मिलता जुलता है।  और इसमें किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं होता है और उनके पैसे टोटली risk free होते हैं,  इसलिए हमारे भारतीयों की पहली पसंद फिक्स डिपाजिट होती है। हमारे भारतीयों का ज्यादातर पैसा Fixed deposite में ही रहता है।

जो लोग इन्वेस्टमेंट के बारे में नहीं जानते और रिस्क लेना नहीं जानते हैं उन्हें रिस्क से डर लगता है, ऐसे लोग अपना सारा का सारा पैसा बैंक में फिक्स डिपॉजिट कराके रखते हैं, जो महंगाई के साथ साथ ही चलता रहता है उसमें कोई ज्यादा ग्रोथ नहीं होती है।

PPF

Pablic provident fund scheme भारत सरकार द्वारा चलाई गई एक बहुत ही पॉपुलर स्कीम है, जो लंबे समय के लिए बहुत ही कारगर है इसमें भी बहुत सारे लोग अपना पैसा निवेश करते हैं यह एक सरकारी योजना है जो इंसान हाई रिटर्न के साथ-साथ सेफ्टी चाहता है ऐसे लोगों के लिए पीपीएफ अकाउंट बहुत ही सूटेबल है।

पीपीएफ में निवेश करने के लिए आपको आपके बैंक में या किसी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाना है और वहां पर जरूरी फॉर्म को भरके अपना केवाईसी अपडेट करना है।  उसके बाद आप इसमें निवेश करना चालू कर सकते हैं इस अकाउंट में साल का कम से कम ₹500 और ज्यादा से ज्यादा  150000 निवेश कर सकते हैं।

sbi sip calculator

Mutual fund

मुचल फंड में निवेश करने के लिए आपको एक डीमैट अकाउंट की जरूरत पड़ेगी जो आप कहीं से भी ओपन करवा सकते हैं, या किसी फाइनेंसियल एडवाइजर के पास जाकर अपना डिमैट अकाउंट ओपन करा सकते हैं या फिर ऑनलाइन किसी ब्रोकर के साथ आप अपना डिमैट अकाउंट ओपन करवा सकते हैं।  क्योंकि मुचल फंड में निवेश करने के लिए सबसे पहला डिमैट अकाउंट बहुत जरूरी होता है उसके बाद ही आप किसी मुचल फंड या किसी शेयर को खरीद सकते हैं।

Mutual  फंड में निवेश करने के बाद आप महंगाई को बहुत ही आसानी के साथ beat कर सकते हो। आपको मुचल फंड में कम से कम 12% से लेकर 15%  तक का रिटर्न आसानी के साथ मिल जाता है, जो लंबे समय में एक बहुत बड़ी wealth क्रिएट कर सकता है  इसलिए मुचल फंड में निवेश करना एक समझदारी भरा फैसला हो सकता है।

Share market

शेयर मार्केट यह एक ऐसा नाम है जिससे लोग बहुत ही ज्यादा लोग डरते हैं और इसे सट्टा बाजार के नाम से भी जानते हैं। लोगों को लगता है कि शेयर मार्केट सिर्फ अमीरों के लिए बना है लेकिन यह उनका समझना बहुत ही गलत होता है। अगर आप किसी अच्छी कंपनी में निवेश करेंगे तो आपका पैसा 1 साल या 2 साल के लिए थोड़ा बहुत कम हो सकता है लेकिन अगले 10 सालों के बाद वह पैसा एक बहुत बड़ा वैल्यू क्रिएट करके देगा। आपको शेयर मार्केट में 15% से लेकर 20% तक का रिटर्न बहुत ही आसानी के साथ मिल जाता है।

FAQ

Q:  SIP पर कितना ब्याज मिलता है ?

Ans:  एसआईपी पर आपको कम से कम 12% से लेकर 15% तक रिटर्न मिल जाता है जो कि एक बहुत ही बेहतरीन कहा जा सकता है, लेकिन कई बार ऐसा है कि 15% से लेकर 20% तक का रिटर्न आस्थान के साथ मिल जाता है जो कि एक सोने पर सुहागा होने वाली बात है।

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने जाना की एसआईपी कैसे काम करता है वह कितने प्रतिशत का ब्याज दे सकता है ऐसा कहां-कहां से स्टार्ट कर सकते हैं। और हर इंसान के लिए एसआईपी क्यों जरूरी होता है अगर आपको महंगाई को beat करना है तो आपको ऐसा कुछ इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा जो आपको भविष्य में अच्छा रिटर्न निकाल कर दे सके, और आप को अमीर बना सके और आपको फाइनेंशली स्टेबल बना सके।

अगर आपको किसी भी तरह का एनएसईएल लेटर जानकारी चाहिए तो प्लीज हमें एसएमएस भी कर सकते हैं, या हमें हमें ईमेल भी कर सकते हैं, इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment