passive income meaning in hindi

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आज हम बात करने वाले हैं एक बेहतरीन topic  के ऊपर जिसका नाम है passive income meaning in hindi के बारे में जो आपको पैसे से संबंधित हर समस्या का हल निकलने वाला है । आज इस आर्टिकल में हम जाने वाले हैं की पैसिव इनकम कैसे बनाया जाए जिसके जरिए आपको काम ना करने पर भी बराबर पैसे आते रहे। इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना है और अपनी पैसे से संबंधित सभी समस्याओं को गुडबाय कहना है तो आप  आर्टिकल में बने रहिए ज्यादा देर न करते हुए शुरू करते हैं financially फ्री होने का सफर।

Financially free का मतलब क्या है?

अगर आप पैसे कमाने के लिए रोज सुबह उठकर काम पर जाते हैं और सुबह से लेकर शाम तक काम करते हैं, अपने परिवार की सारी जरूरतों को पूरा करने के लिए अगर आपको नौकरी पर जाना पड़ रहा है तो इसका मतलब आप फाइनेंशली स्ट्रांग नहीं है, इसलिए आपको रोज सुबह काम पर जाना पड़ता है।

फाइनेंशली फ्री होने का मतलब यह होता है कि आप पैसे के लिए काम ना करें फिर भी लगातार आपके जेब में पैसा आता रहे। और आपको उसमें कुछ मेहनत करने की जरूरत ना पड़े उसको ही फाइनेंसलि फ्री होना कहते हैं। अगर आपने अपने पैसे को ऐसी जगह पर निवेश किया है जहां पर आपको लगातार एक बेहतर रिटर्न आ रहा है और आपको पैसे के लिए काम करने की जरूरत नहीं है, तभी आप समझ लीजिए की आप फाइनेंशली फ्री होने की राह पर चल दिए हैं आइए समझते हैं कि फाइनेंस लिए फ्री कैसे बना जाए?

Financially free कैसे बने?

इस पैराग्राफ में हम जानेंगे कि फाइनेंसलि फ्री कैसे बने उसके क्या रास्ते हैं? और कौन से रास्ते पर चलकर हम इस लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं? तो दोस्तों आपको financially फ्री होने के लिए आपको सबसे पहले अपने पैसे को manage करना आना चाहिए उसके बाद ही आप आर्थिक रुप से स्वतंत्र हो सकते हैं। आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने के लिए सबसे पहले आपको अपने साथ-साथ अपने पैसे को भी काम पर लगाना होगा। पैसे को काम पर कैसे लगाना है हम आपको नीचे बताने वाले हैं।

आर्थिक रूप से सफल होने के लिए आपको अपने पैसे को काम पर लगाने की सबसे महत्वपूर्ण चीजें क्या है? यह हम आपको अभी बता रहे हैं। अगर सही मायने में देखा जाए तो जब तक पैसा आपके लिए काम नहीं करेगा तब तक आप आर्थिक रूप से स्वतंत्र नहीं हो पाएंगे, अगर आपको आर्थिक रूप से स्वतंत्र होना है तो पैसे को आपके लिए काम करना ही पड़ेगा उसके बाद ही आप आर्थिक रूप से सफल हो सकते हैं।

जहां से भी आपकी इनकम हो रही हो चाहे वह salary से आ रही हो चाहे वह बिजनेस से आ रहा हो, लेकिन आपको अपने पैसे को किस तरह से मैनेज करना है यह आपको आना चाहिए, क्योंकि अगर आपको पैसे का मैनेजमेंट नहीं आता है तो आप भले ही कितना महीने का पैसा कमाओ लेकिन महीने की अंत आते-आते आपका अकाउंट बैलेंस जीरो हो जाएगा। इसलिए आपको पैसे को कैसे मैनेज करना है आना चाहिए आइए जानते हैं कि पैसे को कैसे मैनेज किया जाए ?

इसे भी पढ़ें:  sbi sip calculator

50-30-20 रूल क्या है

मान लीजिए अगर आपकी सैलरी ₹50000 हैं जो आपका टैक्स कटने के बाद आपके अकाउंट में आता है अगर महीने का ₹50000 आपके अकाउंट में आ रहा है फिर भी आप फाइनेंस ली फ्री हो सकते हैं।  आइए जानते हैं कैसे? अगर आप ₹50000 कमा रहे हैं तो उसमें से ₹25000 अपनी रोज की जरूरतों के लिए जैसे रूम का किराया, खाने का खर्चा, लाइट का बिल, पानी का बिल,  ट्यूशन की फीस, स्कूल की फीस, आदि के लिए निकाल कर रख दें।

passive income meaning in hindi

उसके बाद आप ₹15000 अपने wants के लिए खर्चा कर सकते हैं, Want मतलब जो आपकी इच्छाएं हैं जैसे आपको कहीं घूमने जाना है, शॉपिंग करनी है, या फिर कहीं छुट्टियां मनाने के लिए बाहर जाना है, या नया मोबाइल लेना है, यह सब चीजें आपके इच्छाओं में आती हैं जिनको मारना भी सही नहीं है इसलिए आप अपनी इच्छा पर भी खर्चा कर सकते हैं। इसलिए ₹15000 आप अपनी इच्छाओं के ऊपर खर्चा कर सकते हैं जो भी किसी भी तरीके से गलत नहीं है।

अब आपका बचा हुआ 20% यानी कि ₹10000 आप अपने सेविंग और निवेश के लिए रख सकते हैं। आपको अपने पैसों को बैंक तक सीमित नहीं रखना है यह पैसा आपको इसी ऐसे बिजनेस में लगाना है जो बिजनेस लगातार बढ़ता रहे और उसके साथ-साथ आपका भी पैसा भी बढ़ता रहे।  अगर आपको शेयर मार्केट के बारे में ज्ञान है तब ही आप शेयर मार्केट में निवेश करो अन्यथा शेयर मार्केट से दूर रहिए।

अब सवाल आता है कि अगर हम शेयर मार्केट में ना निवेश करें,  तो फिर कहां निवेश करें? आइए जानते हैं अगर आपको शेयर मार्केट के बारे में ज्ञान नहीं है तब भी आप अपने पैसे को डायरेक्टली ना सही इनडायरेक्टली शेयर मार्केट में आसानी के साथ निवेश कर सकते हैं। अगर आपको शेयर मार्केट के बारे में ज्ञान नहीं है तो आप अपने पैसे को म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं, म्यूचुअल फंड में आपके पैसे को मैनेज करने के लिए फंड मैनेजर रहते हैं जो आपके पैसे को शेयर मार्केट में निवेश करके आपको अच्छे से अच्छा रिटर्न देने की कोशिश करते हैं।

क्या mutual fund scheme सही है ?

अगर हम म्यूच्यूअल फंड के बारे में बात करें तो यह एकदम सुरक्षित होता है,  क्योंकि इसको देखरेख करने के लिए भारत सरकार ने सेबी का गठन किया है जो लगातार शेयर बाजार पर और म्युचुअल फंड पर अपनी नजर बनाए रखती है। जिससे कि कहीं कोई ऐसी धांधली बाजी ना होने पाए जिससे लोगों का पैसा डूब जाए। इसलिए सेबी लगातार सब पर अपनी नजर बनाए रखती है।  आप mutual fund में निवेश करने से पहले एक अच्छे म्युचुअल फंड की जांच करें उसके बाद ही म्यूच्यूअल फंड में निवेश करें।

FAQ

Q: एक्टिव इनका और पैसिव इनकम क्या है

Ans: अगर हम रोज काम पर जाते हैं जैसे हमारा नौकरी हुआ है या बिजनेस हुआ, वहां से जो इनकम हमें आती है उसे हम एक्टिव इनकम के नाम से  जानते हैं, लेकिन जो इनकम हमें बिना काम के मिलती है जैसे हमने कहीं पर फ्लैट ले लिया और वहां से जो महीने की इनकम आपको आ रही है, उसमें आपको काम करने की कोई जरूरत नहीं है फिर भी वह इनकम आती है उसको ही passive इनकम के रूप में जाना जाता है।

passive income meaning in hindi
passive income meaning in hindi

अगर हम सीधी भाषा में कहें जो इनकम हमें काम करने के बाद आती है उससे हम एक्टिव इनकम कहते हैं। और जो इनकम हमारे ना काम करने पर या हमारे ना उपस्थित होने पर भी आती है उसे हम पैसिव इनकम कहते हैं।

Q: पैसिव इनकम कमाने के तरीके?

Ans: पैसिव इनकम आप कई तरह से कमा सकते हैं जैसे आपने कहीं घर खरीद कर उसको भाड़े पर दे दिया तो उससे जो इनकम आती है, वह passive income कहलाता है, और अगर आपने कहीं कोई शेयर में निवेश किया है या Mutual फंड में निवेश किया है तो वहां से जो रिटर्न आपको मिलता है वह इनकम passive income की ही कैटेगरी में आता है।  ऐसे बहुत सारे पैसिव इनकम कमाने के रास्ते हैं।

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने यह बताने की कोशिश की है की पैसिव इनकम किसको कहते हैं और उसको कमाने के क्या-क्या रास्ते हैं, हमें जो भी रास्ता पता था, उसके बारे में जो मुझे ज्ञान था हमने इस आर्टिकल में देने का काम किया है, इसमें हमने म्युचुअल फंड से लेकर शेयर मार्केट तक की बात की है। जो की एक पैसिव इनकम कमाने का एक बेहतरीन तरीका है। और निवेश करने से पहले आप पहले खुद की जांच करें उसके बाद ही निवेश करें, क्योंकि पैसा आपका है और यह जिम्मेदारी आपकी हो जाती है कि आपको अपने पैसे को कैसे मैनेज करना है।

इसी तरह से फाइनेंस के रिलेटेड कोई भी जानकारी चाहिए तो आप हमें एसएमएस या ईमेल भी कर सकते हैं, यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment