quant small cap fund regular growth

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका talkallaboutmoney.com मे आपका स्वागत है आज एक और बेहतरीन म्यूच्यूअल फंड स्कीम के बारे में बात करने वाले हैं जिसका नाम है quant small cap fund regular growth यह  फंड एक स्मॉल कैप फंड है जो एक बहुत ही बेहतरीन फंड माना जाता है यह फंड स्मॉलकैप होने के नाते थोड़ा रिस्की है लेकिन लॉन्ग टर्म में एक अच्छा प्रॉफिट निकाल कर देने की काबिलियत रखता है यह फंड अपने निवेशकों को एक अच्छा प्रॉफिट दे चुका है आइए शुरू करते हैं और इस फंड के बारे में और अधिक जानने की कोशिश करते हैं

quant small cap fund regular growth kya hai?

quant small cap fund regular growth एक स्मॉल कैप म्यूच्यूअल फंड स्कीम है स्मॉल कैप एक बहुत ही रिस्की कैटेगरी मानी जाती है अगर आपको इस स्माल कैप कैटेगरी में निवेश करना है तो आपको इसके पॉजिटिव और नेगेटिव पैरामीटर को ध्यान देना है और इसमें निवेश करने से पहले आपको यह भी ध्यान देने की जरूरत है कि इसमें आपको  long-term तक रहना है यह कैटेगरी रिस्की होने के साथ-साथ प्रॉफिट भी अच्छी देती है

 

अगर आपका नजरिया लॉन्ग टर्म का है तब इसमें निवेश करें यह फंड 24 नवंबर 1996 को लांच हुआ था तब से लेकर आज तक यह मार्केट में अभी तक बना हुआ है और अपने निवेशकों को कंपाउंडिंग रिटर्न दे रहा है

इस फंड का अब तक का रिटर्न क्या है ?

quant small cap fund regular growth ने अब तक अब तक का कितना रिटर्न दिया है हम इसमें जानेंगे इस फंड ने पिछले 6 महीने में  6% का रिटर्न दिया है अगर वहीं देखा जाए तो इसकी 9 महीने में क्या रिटर्न दिया है उसने 9 महीने में मानस -1.30 % का रिटर्न दिया है पिछले साल की बात करें तो इस फंडे ने 2.21% का रिटर्न दिया है जोकि अगर देखा जाए तो यह बैंक के रिटर्न के आसपास भी नहीं है यह बहुत ही खराब प्रदर्शन है लेकिन अगर आप इसका 2 साल का रिटर्न देखेंगे तो आपको बिल्कुल भी यकीन नहीं होगा आप चौक से जाएंगे जी हां दोस्तों जिसका 2 साल का रिटर्न लगभग 60% है

दोस्तों अभी आपको यही नहीं रुकना है अगर आप इसका 3 साल का रिटर्न देखेंगे तो आपको बिल्कुल भी यकीन नहीं होगा इनका 3 साल का रिटर्न लगभग 328% का रिटर्न है अब देखा आपने इतने लंबे समय में इतना अच्छा रिटर्न दिया है अभी इसके 5 साल का आप ग्राफ देखेंगे तो थोड़ी गिरावट आई है लेकिन या एक बहुत ही बढ़िया का रिटर्न है लगभग 180% का रिटर्न है अगर वापस के 10 साल का रिटर्न देखने जाएंग तो लगभग 300% से ज्यादा का रिटर्न है

दोस्तों यह फंड जबसे लांच हुआ है तब से लेकर आज तक लगभग 1500% का रिटर्न दे चुका है अगर हम इसका एनुअल रिटर्न कैलकुलेट करें तो लगभग 12% का एनुअल रिटर्न है जोकि एक बेहतर रिटर्न माना जाता है जिस किसी में इस फंड में 1992 में ₹100000 लगाए होते तो आज के टाइम पर उसके 15 लाख से ऊपर हो गया होता जोकि बैंक हमें इतना रिटर्न कभी नहीं देता दोस्तों अगर आपको म्यूच्यूअल फंड में निवेश करना है तो आपका नजरिया लंबे समय का होना चाहिए जिससे आपको अच्छा रिटर्न मिल सके

क्या यह फंड निवेश के लिए सही है?

दोस्तों अगर इसके बारे में बात करें तो यह फंड लगातार अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न देता हुआ आया है इस फंड पर विश्वास कर सकते हैं क्योंकि यह पिछले 20 सालों से अधिक से मार्केट में अपनी पोजीशन बनाए हुए हैं यह फंड पुराना होने के नाते नाते अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न भी दीया  है लेकिन अगर आप इसमें कुछ सालों के लिए आते हैं तो आपसे अनुरोध है कि आप इस फंड में निवेश ना करें क्योंकि यह फंड केवल long-term के लिए ही बेहतर है अगर आपका नजरिया long-term के लिए है तो आप इस फंड में बेशक निवेश कर सकते हैं

दोस्तों हर फंड की तरह इस फंड में भी कुछ पॉजिटिव और कुछ नेगेटिव पैरामीटर है तो आइए हम दोनों पैरामीटर के बारे में बात करते हैं सबसे पहले शुरू करते हैं नेगेटिव पैरामीटर से

Negative parameters

दोस्तों इस फंड में अगर आप शॉर्ट टर्म के लिए आए हैं तो आप इसमें बिल्कुल मत आइए क्योंकि यह फंड केवल लंबी रेस का घोड़ा है अगर इसमें इसमें लंबे समय के लिए बने रहना चाहते हैं तो ही आप इसमें निवेश करें अगर आप इसमें कुछ सालों के लिए आएंगे तो आपको इसमें नुकसान हो सकता है क्योंकि यह मार्केट के ऊपर है कब मार्केट चढ़ता है तो उतरता कोई नहीं जानता लेकिन लंबे समय में मार्केट ऊपर ही जाएगा

Positive parameters

इस फंड का पॉजिटिव पैरामीटर एक नहीं बहुत सारे में क्योंकि यह एक स्मॉल कैप फंड है लंबे समय में यह अच्छा रिटर्न आपको दे सकता है क्योंकि लंबे समय में मार्केट ऊपर ही जाता है इसलिए अगर आप इतने लंबे समय तक निवेश करके रहेंगे तो आपको एक अच्छा रिटर्न मिलने की  संभावना है आगरा बस में लगातार निवेश करते रहे और लंबे समय के लिए करते रहें तो इसमें कोई दो राय नहीं है कि आप एक अच्छा रिटर्न लेकर मार्केट से निकलेंगे

Conclusion 

दोस्तों अगर देखा जाए तो इस फंड का कंक्लुजन यह निकलता है इस फंड में लंबे समय तक बने रहना एक अच्छा सौदा हो सकता है जबकि इस फंड में शॉर्ट टर्म में आपका नुकसान हो सकता है हमने जाना इस फंड ने कब और कितना रिटर्न दिया है इस फंड के पॉजिटिव और नेगेटिव पैरामीटर के बारे में जाना यह फंड किसके लिए सही है किसके लिए नहीं  इसके बारे में हमने जाना यह थी इस फंड  के बारे में जानकारी कैसी लगी कमेंट में बताइए बहुत-बहुत धन्यवाद

Leave a Comment