kotak small cap fund direct growth

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका talkallaboutmoney.com में आज हम फिर से एक और बेहतरीन म्यूच्यूअल फंड स्कीम को लेकर आए हैं यह एक स्मॉल कैप फंड है जैसा कि हम पहले ही बात कर चुके हैं कि स्मॉल कैप फंड में केवल वही लोग इंटर करें जिनका  नजरिया एक लंबे समय का है क्योंकि स्मॉल कैप फंड में short term में नुकसान होने के ज्यादा चांसेस होते हैं यह फंड एक बहुत ही बेहतरीन fund  है जिसका नाम है kotak small cap fund direct growth यह फंड कोटक महिंद्रा बैंक के होने के नाते लोगों का विश्वास इस पर बना रहता है

 

kotak small cap fund direct growth क्या है

दोस्तों कोटक महिंद्रा बैंक का यह फंड म्यूच्यूअल फंड मार्केट में अपनी एक अलग पहचान बनाया हुआ है कोटक महिंद्रा बैंक का फंड लोगों के बीच बहुत ही पॉपुलर है लोग इस पर आसानी से विश्वास कर सकते हैं यह मार्केट में अपनी एक अच्छी पोजीशन बनाए हुए हैं यह फंड लगातार अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न देते हुए आया है यह फंड मार्केट में 2013 में लांच किया गया था तब से लेकर अब तक अपने निवेशकों को कंपाउंडिंग रिटर्न दे रहा है आइए आइए जान लेते हैं इस फंड के रिटर्न और रिस्क के बारे में भी आइए शुरू करते हैं

kotak small cap fund direct growth के रिस्क और रिटर्न?

kotak small cap fund direct growth रिटर्न के मामले में किसी भी स्मॉल कैप फंड से पीछे नहीं है यह तो अपने निवेशकों को एक बेहतरीन रिटर्न देते हुए आ रही है और उम्मीद है आने वाले समय में भी अपने निवेशकों को मालामाल करेगी दोस्तों अगर आपको मोटा पैसा बनाना है तो आपको समय देना पड़ेग बिना समय दिए आप अच्छा रिटर्न नहीं कमा सकते हैं यह फंड 2013 में लांच हुआ था  तब से लेकर आज तक 19% का एनुअल रिटर्न दे रहा है जो अपने आप में एक बहुत ही बेहतरीन माना जा सकता है

19% एनुअल रिटर्न देना हर किसी फंड के बस की बात  नहीं है ऐसा रिटर्न स्मॉल कैप फंड ही दे सकता है वह भी कोटक महिंद्रा फंड जैसे फंड ही ऐसा रिटर्न दे सकते हैं जानते हैं इस फंड में रिस्क क्या होती  है

इस फंड में रिस्क कितना है?

दोस्तों आप कहीं भी जाएंगे रिस्क तो हर जगह है लेकिन कहीं ज्यादा रिस्क होती है तो कहीं कम रिस्क होता है अगर अगर आपको जीवन मिला है तो भी रिस्क ही है इसलिए अगर आपको जीवन में आगे बढ़ना है तो आपको रिस्क लेना ही पड़ेगा इसलिए आप रिस्क लेने से ना डरे और हर कदम पर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार रहें क्योंकि डर के आगे जीत होती है अगर आप अच्छे फंड में निवेश कर रहे हैं तो आप को डरने की कोई जरूरत नहीं है

हो सकता है यह फंड short term  में आपको नुकसान दे यकीन मानिए लंबे समय में यह आपको बहुत अच्छा रिटर्न निकाल कर देगा इसमें कोई दो राय नहीं है कि कोटक महिंद्रा बैंक का यह फंड एक बहुत बेहतरीन फंड है जो लंबे समय में आपको मालामाल बनाएगा आपने अगर इस फंड में निवेश किया है तो आप घबराएं नहीं आप इसमें लगातार बनी रहे और इसको अपना काम करने दे आइए जानते हैं इस फंड के कंक्लुजन के बारे में हमने इसमें क्या सीखा है क्या जाना है इसके बारे में जानते हैं

Conclusion

दोस्तों इसमें हमने जाना कोटक महिंद्रा बैंक का यह  स्मॉल कैप फंड अपने निवेशकों को जिस तरह से रिटर्न दिया है वह एक बहुत ही शानदार रिटर्न माना जाता है ऐसा रिटर्न केवल स्मॉल कैप फंड ही दे सकता है इसलिए अगर आपको स्मॉल कैप फंड में निवेश करना है तो आपको लंबे समय के लिए निवेश करना होगा तभी आपको बेहतर मुनाफा होगा ख्याति कोटक महिंद्रा बैंक फंड के बारे में जानकारी अच्छी लगी हो कमेंट करना बहुत-बहुत धन्यवाद

Leave a Comment