ppf kya hai / what is ppf

  • दोस्तों आज हम जानेंगे की ppf kya hai ? अगर आप के पास PPF अकाउंट है आप तो बहुत सारी शुभकामनाएं, और अगर आपके पास PPF अकाउंट नहीं है तो आप जल्द से जल्द खुलवाने का इंतजाम कर लीजिए, क्योंकि यह आपके लिए बहुत ही जरूरी है, क्योंकि अगर आप भविष्य में कोई बड़ा काम करने का प्लानिंग कर रहे हैं तो यह आपकी बहुत मदद कर सकता है | आप इस अकाउंट में ₹500 से लेकर 1.5 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं, और इससे आपको 15 साल में 41 लाख रुपए की फंडिंग जुटाने में मदद मिलेगी,  जिससे आप शादी, एजुकेशन, घर खरीदना, बिजनेस, ऐसे कई बड़े काम कर सकते हैं |
  • इस पोस्ट में हम जानेंगे की PPF ACCOUNT कौन-कौन सकता है? इसकी 2023 की रिटर्न के बारे में बात करेंगे क्या रिटर्न चल रहा है? इसमें जमा करने के लिए कितना अमाउंट होना चाहिए?  इसमें हम कितने साल तक निवेश कर सकते हैं? क्या हम इस पैसे को बीच में निकाल सकते हैं या नहीं? अगर निकालते हैं तो कितना पेनाल्टी लगेगा? इन्हीं सब बिंदु पर बात करने वाले हैं तो बने रहिए हमारे साथ आइए शुरू करते हैं |

ppf kya hai

PPF ACCOUNT के बारे में पूरी जानकारी ?

  • PPF ACCOUNT भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक लघु बचत योजना है, जिसमें आप अपनी सुविधा अनुसार थोड़ा थोड़ा पैसा जमा करके एक बड़ा अमाउंट जमा कर सकते हैं | इसमें हर साल न्यूनतम ₹500 से लेकर 1.5 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं, जिस पर वर्तमान में 7.1 प्रतिशत का सालाना ब्याज मिल रहा है | यह अकाउंट सामान्यता 15 साल के लिए होता है, और इन 15 साल तक आप अपने हिसाब से पैसे जमा कर सकते हैं |
  • अगर आप 15 साल तक इस योजना में निवेश करके रखते हैं, तो 15 साल पूरे होने के बाद आपकी जो जमा राशि है उस पर आपका जो ब्याज मिलेगा दोनों को जोड़कर आपको दे दिया जाएगा, लेकिन अगर आपको कोई बहुत जरूरी इमरजेंसी आ जाती है तो आप अपना खाता बीच में बंद करवा सकते हैं या कुछ परसेंट withdraw भी कर सकते है| अगर आप इसकी मैक्सिमम लिमिट 1.5 लाख रुपए सालाना जमा करते हैं  तो 15 साल के बाद आप 41लाख रुपए का फंड तैयार कर सकते हैं |

अब हम PPF अकाउंट से जुड़े सवालों के ऊपर बात करेंगे जो अक्सर हमसे पूछे जाते हैं ?

PPF ACCOUNT कौन खोल सकता है

  • अगर आपकी उम्र 18 वर्ष के ऊपर है तो आप अपना PPF ACCOUNT खुलवा सकते हैं | ध्यान दीजिए एक व्यक्ति के नाम पर केवल एक ही PPF ACCOUNT खुलेगा, अगर आप सोच रहे हैं कि आप अपने अपने नाम पर 2  PPF ACCOUNT  खुलवा सकते हैं, तो यह बिल्कुल भी पॉसिबल नहीं है, आप पूरे देश में कहीं भी दूसरा अकाउंट नहीं करवा सकते हैं |
  • कोई भी विदेशी नागरिक यहां पर अपना PPF ACCOUNT नहीं खुलवा सकता है, और अगर कोई NRI है  तो वह भी इसका फायदा नहीं उठा सकता है, लेकिन अगर उसका कोई पहले से PPF ACCOUNT चल रहा है तो वह 15 साल तक ऐसे ही चलेगा |

PPF ACCOUNT कहां पर खोल सकते हैं?

  • PPF ACCOUNT आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या बैंकों में PPF ACCOUNT आसानी से खुलवा सकते हैं | सरकारी बैंकों में जैसे ( SBI,PNB, BOB,CENTRE BANK OF INDIA ETC ) और प्राइवेट बैंक जैसे (icici bank, hdfc bank etc) इन बैंकों में जाकर आप अपना PPF ACCOUNT आज ही चालू करवा सकते हैं |

ppf kya hai

क्या बच्चों के नाम से PPF ACCOUNT खुलवाया जा सकता है ?

  • आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहता हूं की आपके बच्चे के नाम पर PPF ACCOUNT खुलवा सकते हैं,  जी हां बिल्कुल खुलवा सकते हैं, लेकिन बच्चे के बड़ा होने तक उसके संचालन की पूरी जिम्मेदारी उसके अभिभावक के पास होगी | जब तक बच्चा 18 साल का नहीं हो जाएगा तब तक यह अकाउंट उसके नाम पर ट्रांसफर नहीं हो सकता है |
  • 18 साल की उम्र पूरी होने के बाद उसके नाम पर ट्रांसफर हो जाएगा, उसकी केवाईसी यानी उसका पहचान पत्र फिर से बैंक की तरफ से सबमिट कराया जाएगा, केवाईसी में जैसे ( पैन कार्ड आधार कार्ड वोटर आईडी )आदि |

मानसिक रूप से कमजोर बच्चों के नाम से भी उसके अभिभावक PPF ACCOUNT खुलवा सकते हैं |

PPF ACCOUNT मैं minimum कितना पैसा भरना अनिवार्य है?

  • पोस्ट ऑफिस या बैंक में PPF ACCOUNT खाता खोलते समय यह ध्यान रखें कि आपको साल में कम से कम ₹500 जमा करना है, और अधिक से अधिकतम 1.5 लाख रुपए जमा कर सकते हैं | अगर बीच में किसी कारण आपका पैसा नहीं भरा जा सका तो आपका अकाउंट बंद हो जाएगा, आपको उसे फिर से चालू करने के लिए ₹50 पेनल्टी देनी पड़ेगी उसके बाद आपका अकाउंट फिर से चालू हो जाएगा |

PPF ACCOUNT पर वर्तमान में कितना ब्याज मिल रहा है?

  • PPF ACCOUNT पर इस समय सालाना ब्याज 7.1% है | भारत सरकार सभी पीपीएफ अकाउंट और अन्य सभी बचत योजनाओं पर ब्याज दर निर्धारित करती है, इसलिए अगर आपको पीपीएफ अकाउंट में निवेश करना है तो 5 तारीख से पहले invest कर देना अनिवार्य होता है |

क्या PPF ACCOUNT से बीच में पैसा निकाल सकते हैं?

  • हां | आप अपने पीपीएफ अकाउंट से पैसा निकाल सकते हैं अगर आपको कोई इमरजेंसी आ जाती है तो आप इसमें से कुछ पैसा निकाल सकते हैं, और 5 साल पूर्ण होने के बाद आप आधा पैसा निकाल सकते हैं | जैसे आपने 2022 में अपने अकाउंट की शुरुआत की थी और अगर आप 2027 में अपना पैसा निकालना चाहते हैं तो आप अपना 50% निकाल सकते हैं, इसमें आपको कोई दिक्कत नहीं होगी कोई समस्या नहीं होगी |

क्या PPF ACCOUNT से लोन लिया जा सकता है?

  • आप जिस वित्त वर्ष के दौरान अपना पीपीएफ अकाउंट खुलवाएं हैं , उसके 2 साल बाद लोन लेने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है | जैसे आपने सन 2021 सन 2022 से अपने इस अकाउंट की शुरुआत की है, तो आपको 2024 तक लोन निकालने की सुविधा मिल जाती है |

PPF ACCOUNT के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स क्या-क्या लगते हैं?

  • • PPF ACCOUNT खोलने का फॉर्म
  1. • पासपोर्ट साइज फोटो ग्राफ
  • id proof कोई भी एक मान्य पहचान पत्र जैसे card, pan card , आदि
  • • Address proof  : passport  electrics bill, ration card आदि

बीच में खाता धारक की मृत्यु होने पर पैसा कैसे मिलेगा?

  • सर आपका अकाउंट सोने से पहले आपकी मृत्यु हो जाती है तो सारा पैसा आपके द्वारा निर्धारित किए गए nominees  को मिलेगा, और अगर आप nominees के नाम को बदलना चाहते हैं तो आप बीच में बदल सकते हैं इसमें आपको कोई समस्या नहीं होगी
  • अगर आप चाहें तो एक nominees की जगह दो या तीन nominees का नाम डलवा सकते हैं,  और उनके हिस्से में कितना प्रतिशत शेयर जाना है यह भी आप निर्धारित कर सकते हैं |

PPF ACCOUNT पर कितने प्रतिशत टैक्स की छूट मिलती है?

 

जमा पर टैक्स छूट :

  • आप अपने PPF ACCOUNT पर हर साल अधिकतम 1.5 लाख रुपए की जमा पर सेक्शन 80C के तहत छूट पा सकते हैं, लेकिन यह छूट आपको सेक्शन 80C के तहत आने वाले सभी निवेश और खर्चों के आधार पर मिलेगी
  • ब्याज पर कोई टैक्स नहीं

  • PPF ACCOUNT पर हर साल जो ब्याज मिलता है वह बिल्कुल tax फ्री होता है यानी कि जो पैसा अकाउंट में है उस पर जो ब्याज मिलता है उस पर कोई टैक्स नहीं लगता है

 

Leave a Comment