nivesh kya hai / What is investment

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका talkallaboutmoney.com में, आज मैं आपको बताने वाला हूं की nivesh kya hai के बारे में, क्योंकि आजकल भी कई लोगों के मन में सवाल होता है निवेश को लेकर, कि कहीं निवेश किया गया रकम डूब गया तो, या निवेश किए गए पैसे को कोई लेकर भाग गया तो, ऐसे सवाल निवेशक के मन में जरूर आते हैं इन सब सवालों का जवाब देने के लिए आज इस टॉपिक पर पोस्ट लिखना पड़ रहा है  जिससे आपके माइंड में जो भी ऐसे सवाल चल रहे हैं इन सवालों का जवाब मिल सके, और आगे के लिए निवेश कैसे करें इस  बारे में भी बात करेंगे |

Nivesh kya hai / निवेश क्या है ?

निवेश(Investment) एक प्रकार की संपत्ति या वस्तु है जिसे भविष्य के नजरिए से खरीदा जाता है,  निवेश कई प्रकार के हो सकते हैं जैसे कोई Land , stock, mutual fund, house आदि | ऐसे निवेश रोज-रोज खरीदे और बेचे नहीं जाते हैं, बल्कि इनको भविष्य के लिए रखा जाता है, जैसे कि कोई स्टॉक आपने खरीद लिया वह आज के समय में ₹10 का है, आने वाले 10 साल में यह ₹100 या हजार रुपए का भी हो सकता है, यानी निवेश को भविष्य की संपत्ति के लिए रखा जाता है

nivesh kya hai

निवेश में जोखिम (risk) क्या-क्या है ?

दोस्तों इंसान निवेश तभी करता है जब उसको उसका मूल्य भविष्य में बढ़ता हुआ नजर आता है | उसके बिना वह निवेश कभी नहीं करेगा, दोस्तों अगर किसी चीज का मूल्य बढ़ने की संभावना होगी तभी आप निवेश करेंगे इसलिए इसमें risk के साथ rewards भी होता है, कभी-कभी आपका निवेश बहुत ही ज्यादा डाउन हो जाता है जिससे आप घबरा के पैसे निकाल लेते हैं, यही आपके लिए रिस्क होता है लेकिन अगर आप मार्केट डाउन आने के बाद भी नहीं घबराते हैं और आप उसमें बने रहते हैं और आप एक अच्छा रिटर्न लेकर निकलते हैं वही आपके लिए reward है

दोस्तों निवेश एक ऐसी वस्तु है जो शेयर मार्केट से जुड़ा हुआ होता है, अगर आप शेयर मार्केट के चार्ट को देखेंगे तो आप पाएंगे कि उसका चार्ट ऊपर नीचे होता रहता है इससे आपको घबराना नहीं है और मार्केट में बने रहना है | आने वाले समय में आप एक बेहतर रिटर्न निकालकर ही निकलेंगे, क्योंकि इतिहास गवाह है के जो लंबे समय तक टिका है वही मोटा पैसा बनाया है | इसलिए आपको गिरावट से घबराना नहीं है बल्कि उसमें बने रहना है जिससे आप भी इतिहास दोहरा सके |

Nivesh कौन कौन kar sakta hai?

दोस्तों निवेश करने के लिए आपको ज्यादा कुछ परेशान होने की जरूरत नहीं है, अगर आपको जरूरत है तो बस कि आप बस 18 ईयर के होने चाहिए, और आपके पास एक मोबाइल और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए, आजकल निवेश करना इतना आसान हो गया है इसको अगर आप चाहेंगे तो जल्दी सीख जाएंगे

nivesh kya haip

अगर आप 18 साल के हो चुके हो आप निवेश कर सकते हैं निवेश करने के लिए कोई भी क्वालिफिकेशन मायने नहीं रखती है बस माने रखती है आप लगातार निवेश करते रहे, और लंबे समय तक करते रहे अगर आपको अमीर बनना है तो आपको निवेश करना ही पड़ेगा |

निवेश कितने प्रकार का होता है

अगर देखा जाए तो निवेश कई प्रकार के होते हैं मैं आपको कुछ प्रमुख निवेश के बारे में बताऊंगा जो बहुत ही प्रसिद्ध है जिनका लोगों में बहुत ही चलन है जिसमें बहुत सारे लोग निवेश करते हैं

1) शेयर मार्केट

दोस्तों शेयर मार्केट निवेश करने का एक बहुत ही बेहतरीन जरिया है जिसमें आपको 15 प्रतिशत से लेकर 20% तक रिटर्न मिल जाता है कई बार तो इससे भी अधिक रिटर्न मिलता है निवेशकों की पहली पसंद शेयर मार्केट की है लेकिन इसमें रिस्क कुछ ज्यादा होता है इसलिए कुछ लोग शेयर मार्केट में निवेश करने से घबराते हैं

2) Mutual fund

Mutual fund भी कुछ शेयर मार्केट के जैसा ही होता है लेकिन इसमें निवेश डायरेक्टली ना करते हुए indirectly करते हैं इसमें रिटर्न भी शेयर मार्केट से कम होता है लेकिन नए लोगों के लिए जो मार्केट में आते हैं उनके लिए म्यूचुअल फंड सबसे सही होता है क्योंकि इसमें आपके आपके पैसे को एक प्रोफेशनल फंड मैनेजर मैनेज करता है और वही डिसाइड करता है कि आपके पैसे को कौन से शेयर में लगाना है और कब लगाना है इसमें आपका रिस्क फैक्टर कुछ भी नहीं रहता इसमें आपको 12% से 15% या उससे भी थोड़ा अधिक रिटर्न मिल सकता है

3) Gold

Gold एक ऐसा निवेश है जो लगभग रिस्क फ्री होता है क्योंकि गोल्ड का भाव हर रोज ऊपर नीचे नहीं होता है इसलिए यह एक रिस्क फ्री इन्वेस्टमेंट कहा जा सकता है इसमें इन्वेस्टमेंट करने के बाद आपको लगभग 8 प्रतिशत से लेकर 10% तक का रिटर्न मिलता है जो लगभग फिक्स डिपाजिट से थोड़ा ज्यादा होता है इसलिए अगर आपको गोल्ड में निवेश करना है तो आप लंबे समय के लिए कर सकते हैं लंबे समय में यह भी आपको अच्छा रिटर्न दे सकता है

4) Fixed deposite

Fixed deposite  100% रिस्क फ्री होता है उसमें आपको बैंक द्वारा निर्धारित ब्याज आपको हर साल मिलता रहेगा इसमें निवेश करने के बाद आपको फिक्र करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं होती क्योंकि आपका पैसा पूरी तरह से safe होता है इसलिए आप इसमें निवेश करने के बाद आराम से अपनी जिंदगी को एंजॉय कर सकते हो इसमें आपको अपना दिमाग लगाने की कोई भी जरूरत नहीं होती है आपका पैसा पूरा बैंक मैनेज करता है

5) PPF

भारत सरकार द्वारा चलाई गई यह एक लघु बचत योजना है इसमें आप हर साल ₹500 से लेकर 1.5 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं और एक लंबे समय में अच्छा पैसा बना सकते हैं क्योंकि लंबे समय में यह कंपाउंडिंग की मदद से एक बेहतर रिटर्न निकालकर दे सकता है इस पैसे का इस्तेमाल किसी बड़े काम के लिए कर सकते हैं जैसे शादी,  बिजनेस, शिक्षा आदि के लिए कर सकते हैं इस स्कीम में आप 15 साल तक का पीरियड होता है के बाद अब चाहे पैसे को निकाल सकते हैं और अगर आप चाहें तो फिर से रिनुअल करा सकते हैं

Conclusion

दोस्तों इसका कंक्लुजन यह निकल कर आता है कि निवेश हर इंसान को करना चाहिए क्योंकि बिना निवेश के पैसे को बड़ा नहीं बना सकते हो और ना ही उसे काम पर लगा सकते हो इसलिए हर इंसान को निवेश यंग एज में शुरू करना शुरू कर देना चाहिए

फाइनेंस रिलेटेड कोई भी जानकारी चाहिए तो हमें प्लीज कमेंट करें और अपनी राय दें

Leave a Comment