page industry share price

page industry share price target 2025, 2030

आजा बात करेंगे एक बेहतरीन share के बारे में जो अपने निवेशकों को बहुत ही जबरदस्त तरीके से रिटर्न दिया है, आइए जानते हैं page industry share price के बारे में, यह कंपनी बहुत ही बेहतरीन कंपनी है निवेश के लिए, याद रखें इस कंपनी में निवेश करने के लिए आपका नजरिया लंबे समय का होना चाहिए, क्योंकि शॉर्ट टर्म आपके लिए और आपके पैसे के लिए सही नहीं है,  इसलिए हमेशा लंबे समय का टारगेट लेकर चलें, आज हम जानेंगे कंपनी के बिजनेस के बारे में, कंपनी के फंडामेंटल्स के बारे में, क्या यह अभी invest के लिए सही है या नहीं? के बारे, में तो आइए शुरू करते हैं |

कंपनी के बारे में कुछ बेसिक जानकारी

Page industry जिसकी इनरवियर लाउंजवियर और shocks  बनाने वाली कंपनी है, के पास पावरफुल ब्रांड नेम है, इसका हेड ऑफिस बेंगलुरु में स्थित है, इस कंपनी का ब्रांच बहुत से देशों में है, और यह जॉकी इंटरनेशनल का लाइसेंस धारी है, किस कंपनी का स्थापना 1994 में सुंदर जेनोंमल और उनके भाइयों ने की थी, बेंगलुरु में इनका 9 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है, और बेंगलुरु के बाहर भी बहुत सारे यूनिट है |

Page industry का IPO कब आया था?

Page industry का IPO 23 फरवरी 2007 को आया था, और यह शेयर 16 मार्च 2007 को शेयर मार्केट में लिस्ट हो गया था, उस समय एक share की वैल्यू ₹360 से लेकर ₹395 तक थी, या शेयर NSE और BSE  दोनों EXCHANGES पर लिस्ट हुआ था | तब से लेकर आज तक लगातार ग्रोथ की तरफ बढ़ रहा है, और अपने निवेशकों को एक मल्टीबैगर रिटर्न निकाल कर दिया है |

page industry share price

Page industry के रिटर्न

अगर हम page industry के रिटर्न की बात करें को तो यह 2007 में जब से लिस्टिंग हुई है,  तब से लेकर आज तक अपने निवेशकों को एक बहुत ही जबरदस्त रिटर्न दिया हुआ है  अगर हम इसका ग्राफ की बात करें तो इस कंपनी ने ₹300 से लेकर आज ₹52000 तक का शेयर प्राइस पहुंचाया है, अभी मार्केट गिरा है इसलिए इसके शेयर की वैल्यू भी कम हुई है, लेकिन आने वाले समय में जब वापस मार्केट बाउंस बैक करेगा तो फिर से यह शेयर वापस अपने ऑल टाइम हाई को भी ब्रेक कर देगा |

http://dr. reddy share price / डॉक्टर रेडी शेयर प्राइस

आइए देखते हैं  page  industry share  कौन से साल में कितना रिटर्न दिया है?

अगर हम इस कंपनी के रिटर्न की बात करें तो इस कंपनी ने 1 साल में कुछ अच्छा रिटर्न नहीं दीया है , लेकिन कंपनी ने लंबे समय में एक बहुत बेहतरीन रिटर्न निकालकर अपने निवेशकों को दिया है, अगर हम कंपनी के 1 महीने के रिटर्न की बात करें तो कंपनी ने लगभग 8% से भी ज्यादा का नेगेटिव रिटर्न दिया है, जोकि बहुत ही खराब प्रदर्शन कह सकते हैं, वहीं अगर हम कंपनी के 1 साल के रिटर्न की बात करें तो कंपनी में लगभग 7 परसेंट का नेगेटिव रिटर्न दिया है, जोकि एक बहुत ही निगेटिव रिटर्न माना जा सकता है|

अगर हम कंपनी के 5 साल के रिटर्न की बात करें तो कंपनी ने एक बहुत ही पॉजिटिव रिटर्न दिया है, कंपनी ने लगभग 56% का रिटर्न दिया है , जो कि एक बहुत ही शानदार रिटर्न माना जा सकता है, लेकिन कंपनी जब से मार्केट में लिस्ट हुई है तब से लेकर आज तक लगभग 12000 प्रतिशत का एक बहुत ही शानदार रिटर्न दीया है, लगभग 15 साल में आपके ₹100000 को 1 करोड़ रुपए बना दिया है, जो कि एक बहुत ही आश्चर्यजनक रिटर्न माना जा सकता है |

आइए देखते हैं कंपनी के फंडामेंटल्स के बारे में

अगर हम Page industry के फंडामेंटल के बारे में बात करें कंपनी का फंडामेंटल्स बहुत ही स्ट्रांग है, और कंपनी की मैनेजमेंट टीम भी लगातार कंपनी को नेक्स्ट लेवल पर लेकर जाने की कोशिश कर रही है, यह एक लार्ज कैप कंपनी है जोकि अपने सेक्टर का किंग माना जा सकता है, क्योंकि इस की ब्रांड वैल्यू पूरे विश्व में बहुत ही फेमस है और इस कंपनी का बिजनेस पूरी दुनिया में फैला हुआ है |

क्या कंपनी निवेश के लिए सही है?

अगर आपका निवेश का नजरिया लंबे समय  का है, तो आप इसमें निवेश कर सकते हो, अगर आपका नजरिया short term के लिए है, तो आप इसमें निवेश ना करें, बल्कि आप किसी भी ऐसे प्लान में  निवेश ना करें जहां पर आपको ज्यादा रिस्क हो, इसलिए अगर आप इन्वेस्टमेंट करें तो लंबे समय के लिए ही करें क्योंकि लंबे समय में ही आपका निवेश आपको एक अच्छा रिटर्न निकाल कर देगा |

page industry share price

क्या यह एक अच्छा डिविडेंड देता है

अगर हम Page industry की बात करें यह डिविडेंड देता है बहुत ज्यादा अच्छा डिविडेंड नहीं देता है,  लेकिन साल में  .65% का dividend देता है जिसको हम एक अच्छा डिविडेंड नहीं कह सकते |

Page industry में कैसे निवेश करें

Page industry में निवेश करने के लिए आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अभी ऑनलाइन का जमाना आ गया है हर इंसान के पास में मोबाइल और इंटरनेट दोनों है, आप इसका आसानी से फायदा उठा सकते हैं, आप प्ले स्टोर से कोई ऐसा ऐप डाउनलोड कर सकते हैं जो ब्रोकिंग का काम करता है, अगर उदाहरण के लिए जान ले groww app, zerodha, 5paisa, etc.

इसमें से कोई भी एक ऐप डाउनलोड करने के बाद उसकी केवाईसी कंप्लीट करेंगे उसके बाद आप इसमें  निवेश करने के लिए एलिजिबल हो जाएंगे , क्योंकि इसमें निवेश करने के लिए आपको small prusiser की जरूरत पड़ती है कि जो आपका आधार कार्ड डाउनलोड करना हुआ,  पैन कार्ड डाउनलोड करना हुआ, आपका फोटो आदि यह सब कंप्लीट करने के बाद आप आसानी से निवेश कर सकते हैं |

FAQ on page industry

Q.    What is the market cap of page industry?

Ans: अगर हम इन कंपनी के मार्केट कैप की बात करें तो यह एक लार्ज कैप कंपनी है, जिसका मार्केट कैप आज 12 जून 2023 को 42790 करोड रुपए हैं |

Q.what is the 52 week high and low of page industries?

Ans.  अगर कंपनी के 52 week high की बात करें तो  कंपनी ने 54349/- का लेबल टच किया था, अगर अगर हम इस कंपनी के 52 week low की बात करें कंपनी नेम ₹34952 का लेबल टच किया था जो कि लगभग 40% गिर गया था |

इसी तरह के पर्सनल फाइनेंस के बारे में जानने के लिए कमेंट करें |

धन्यवाद

Leave a Comment