dr. reddy share price / डॉक्टर रेडी शेयर प्राइस

दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं एक और बेहतरीन कंपनी के बारे में जिसका नाम है dr. reddy share, आज हम जानेंगे dr. reddy share price के बारे में, जिसने एक बहुत ही बेहतरीन और मल्टीबैगर रिटर्न दिया है | जिसने अपने निवेशकों के पैसे को कई गुना कर दिया है आज हम ऐसी बेहतरीन कंपनी के फंडामेंटल्स के बारे में, और क्या या कंपनी फ्यूचर में और ज्यादा रिटर्न दे सकती है कि नहीं  दे सकती? क्या यह कंपनी अभी निवेश के लिए सही है या नहीं सही है? आज इन्हीं सब टॉपिक पर हम बात करने वाले हैं ज्यादा देरी ना करते हुए आइए शुरू करते है |

Dr reddy share के बारे में कुछ बेसिक जानकारी

डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज लिमिटेड. यह एक फार्मास्यूटिकल कंपनी है, जो 1984 में शुरू हुई थी यह एक लार्ज कैप कंपनी है जिसका मार्केट कैप 77,261 cr है, यह सन 2002 में शेयर मार्केट में लिस्ट हुआ था |

और कुछ मुख्य बातें

Dr. Reddy भारत की एक दवाई बनाने वाली कंपनी है और अपनी दवाइयों को बाहर भी भेजती है यहां अपनी दवाइयों को खुद बनाती है डायरेक्ट डिस्ट्रीब्यूटर के जरिए मेडिकल स्टोर में पहुंचाती है जिससे मरीजों को डायरेक्ट consume करना होता है

इनकी एक रिसर्च एंड डेवलपमेंट टीम है जो लगातार नए-नए फार्मूला पर काम करते हैं और कुछ नया करने के लिए प्रयत्न करते रहते हैं इनकी इसके अलावा और भी कई सारे सेक्टर में काम करती है जिससे इनका बैकग्राउंड बहुत ही मजबूत तरीके से है

इसे भी पढ़ें :  itc share price target

dr. reddy share price

Dr. Reddy share के फाइनेंसियल track records

Sales

2019 – 15,448cr         2020 – 17,517cr

2021 – 19,048cr        2022 –   21545cr

2023 –  26,670cr

Profit

2019 –  1950cr       2020 – 2026cr

2021  -1952cr      2022 – 2183cr

2023 – 4507cr

Networth

2019 –  14,024cr         2020 –   15,599cr
2021 –  17,642cr        2022 –  19,212cr
2024 –  23,099cr

Note:

अगर इस कंपनी का फाइनेंसियल रिपोर्ट देखा जाए तो कंपनी हर साल अच्छी प्रॉफिट के साथ कंपनी को groww  किया है, जिससे इस कंपनी में निवेश किए गए निवेशकों के पैसे भी मल्टीप्लाई हुए हैं उनके पैसे की वैल्यू लगातार बढ़ती जा रही है, अगर ऐसे ही इस कंपनी ने लगातार अपनी sales growth को लगातार बढ़ती रहेगी, इसमें कोई दो राय नहीं है कि आने वाले समय में भी यह अपने निवेशकों को एक बेहतरीन प्रॉफिट कमा कर देगी |

dr. reddy share price

Dr. Reddy कंपनी का बिजनेस

यह कंपनी Generic, biosimilors, differentiated  में काम कर रही है और इस कंपनी का 83% एवेन्यू ग्लोबल जेनेरिक से आता है, यह कंपनी अपनी सेक्टर का मार्केट लीडर है यह कंपनी अपने आप में एक बहुत बड़ा मार्केट को कैप्चर किए हुए हैं |

कंपनी के पास खुद की शेयर होल्डिंग

अगर शेरहोल्डिंग पेटर्न पर नजर डालें तो कंपनी के पास 26.70% की stake है, वही फॉरेन इंस्टिट्यूशन के पास 27.25 प्रतिशत stake है,  रिटेल निवेशकों के पास 23.17% स्टॉक है, और म्यूच्यूअल  फंड के पास 9.87 प्रतिशत stake है, इस तरह से इस कंपनी में बहुत सारे लोगों ने एक बहुत बड़ा अमाउंट निवेश किया है |

Dr.Reddy share price target 2023

यह कंपनी लगातार अपनी सेल्स और प्रॉफिट में ग्रोथ ला रही है, और निवेशकों को भी लगातार बेहतर रिटर्न देने की कोशिश कर रही है कंपनी ने लगातार 5 वर्षों तक अच्छा प्रॉफिट कमाया है, और सेल्स में हर साल जंप देखने को मिला है, इसलिए हमें आने वाले सालों में भी एक बेहतरीन ग्रोथ देखने को मिल सकती है, इसलिए हम इस कंपनी में लंबे समय के लिए निवेश कर सकते हैं |

इसलिए आने वाले समय में यानी कि 2025 के अंत तक इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹7300 से लेकर ₹7700 तक जा सकता है |

Dr. Reddy share price target 2030

जिस तरह से कंपनी के पास पूरी दुनिया में 23 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट मौजूद है, जिसमें से 9 यूनिट्स में API का उत्पाद होता है, जो भी किसी तरह के मेडिसिन का key इनग्रेडिएंट होता है बाकी के 14 यूनिट में फॉर्मूलेशन का उत्पाद किया जाता है कंपनी API के उत्पाद में पूरे विश्व भर में जाने-माने कंपनी में शामिल है |

आने वाले सन 2030 में इस कंपनी का शेयर प्राइस लगभग ₹9500 से लेकर ₹11000 तक जा सकता है |

FAQ

Q.  क्या अभी डॉक्टर रेडी में निवेश करना सही होगा?

Ans.  अगर आपका नजरिया लंबे समय का है और इसमें लंबे समय तक निवेश करके देखना चाहते हैं, तो इसमें आप निवेश कर सकते है और लंबे समय में एक बहुत अच्छी wealth को जनरेट कर सकते हैं |

Leave a Comment