marico share price nse / मैरिको शेयर प्राइस एन एस ई

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका talkallaboutmoney.com में आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसे शेयर के बारे में जो अपने निवेशकों को मालामाल बनाया है और उनको फाइनेंशली फ्री किया है उस कंपनी का नाम है मारीको | आज हम बात करने वाले हैं marico share price nse  दोस्तों आज हम बात करेंगे के मैरिको कंपनी का शेयर प्राइस NSE पर किस प्राइस पर ट्रेंड कर रहा है और यह कंपनी कब शेयर मार्केट में लिस्ट हुई थी क्या इसमें निवेश करना एक निवेशक के लिए सही है क्या इस कंपनी में एक अच्छा रिटर्न दिया है आज हम सब इसी टॉपिक पर बात करने वाले हैं

marico share price nse?

दोस्तों आइए हम सबसे पहले जानते हैं कि इस  कंपनी का NSE पर क्या प्राइस चल रहा है दोस्तों अगर हम इस कंपनी के बारे में बात करें तो यह कंपनी 2002 में शेयर मार्केट में लिस्ट हुई थी तब इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹4 हुआ करता था आज इस कंपनी का शेयर प्राइस 500 के ऊपर है

दोस्तों आप देख सकते हैं कि कंपनी ने बीते 20 सालों में आपके पैसे को ₹4 से बढ़ाकर ₹500 तक कर दिया है आप इस कंपनी के रिटर्न को देख सकते हैं इस कंपनी ने कितने मल्टीबैगर रिटर्न दिए हैं कितने लोग फाइनेंशली फ्री हुए हैं आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं की यह कंपनी एक लार्ज कैप कंपनी बन चुकी है आइए जानते हैं इस कंपनी के बारे में और सारी जानकारी

Marico Company के बारे में

दोस्तों मैरिको कंपनी एक बहुत ही बेहतरीन रिटर्न देने वाली कंपनी है जो 2002 में शेयर मार्केट में लिस्ट हुई थी तब से लेकर आज तक अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न देते हुए आई है तब से लेकर आज तक अपने निवेशकों की पहली पसंद बनी हुई है आइए जानते हैं कि यह कंपनी क्या-क्या बनाती है यह एक कंजूमर कंपनी है

यह कंपनी ब्यूटी वैलनेस के फील्ड में काम करती है और यह अपने फील्ड में टॉप पर है या कंपनी अपना सारा फोकस इंडीलिबल आयल हेयर केयर एंड पर्सनल केयर कर देती है यह कंपनी बहुत सारे आइटम की कैटेगरी को बिलॉन्ग करती है जैसे स्किन केयर, हेयर केयर, एडिबल आयल, हेल्दी फूड, हाइजीन,  मेल ग्रूमिंग  एंड फैब्रिक केयर अपने बास्केट में रखती है

इसके पोर्टफोलियो के मेन ब्रांड है पैराशूट ऑयल सफोला ऑयल सपोला 50 गोरमेट कोका सोंग पैराशूट एडवांसड हेयर केयर निहार नेचुरल सेट वेट आदि यह इस कंपनी के प्रमुख प्रोडक्ट है दरअसल यह कंपनी 1988 में स्टार्ट हुई थी इस कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर मिस्टर Saugata gupta है अगर निवेशकों की बात की जाए तो इन लोगों ने 20 साल में 13000% का रिटर्न पाया है इस कंपनी ने ₹1 को 20 साल में 12 सो रुपए बना दिया यानी कि 12000% से भी ज्यादा तक का रिटर्न यह केवल शेयर मार्केट में पॉसिबल है इसीलिए मैं हमेशा कहता हूं कि हमेशा जब भी करें लंबे समय के लिए निवेश करें

https://talkallaboutmoney.com/

इस कंपनी ने  कब और कितना रिटर्न दिया?

220 कंपनी के 5 साल के चार्ट पर ध्यान दें तो इस कंपनी ने 1 महीने में लगभग 12 पर्सन का रिटर्न दिया है जो एक बहुत ही बेहतरीन है मेरी कंपनी के 1 साल के बारे में बात करें तो कंपनी में ने लगभग 6% का रिटर्न दिया है अगर इस कंपनी के 5 साल के रिटर्न के बारे में बात करें कंपनी ने लगभग 60% कंपाउंडिंग रिटर्न दिया है जो कि एक बहुत ही बेहतरीन माना जाता है

इतना रिटर्न देना एक कंपनी के लिए उसके मैनेजमेंट के लिए एक गर्व की बात होती है और यह कंपनी जबसे मार्केट में लिस्ट हुई है तब से लेकर आज तक 13000% तक का रिटर्न दिया है जो कि एक अनबिलेबल रिटर्न है इस कंपनी में पॉजिटिव और नेगेटिव पैरामीटर के बारे में जानते है जैसा कि हर कंपनी में यह पैरामीटर हमें देखने होते हैं जो हमें किसी कंपनी में  निवेश करने के लिए बहुत जरूरी होते हैं इसलिए आइए हम जानते हैं इस कंपनी के पैरामीटर के बारे में

इस कंपनी के पॉजिटिव एंड नेगेटिव पैरामीटर

दोस्तों इस कंपनी का पॉजिटिव पैरामीटर यह है की यह कंपनी अपने फील्ड में मास्टर है और यह अपने बिजनेस को डायवर्सिफाइड किया हुआ है जिससे कि इसमें नुकसान होने के चांसेस बहुत कम है क्योंकि अगर इसका एक बिजनेस टूटता है तो इसमें कुछ आपको फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि आपके पैसे को इसने अलग-अलग बिजनेस में डाला हुआ है जिससे कि आपका पैसा डायवर्सिफाइड हो गया है और नुकसान होने के चांसेस बहुत कम है लेकिन लंबे समय में आपको एक बेहतरीन रिटर्न मिलने के बहुत चांसेस हैं इसलिए हमेशा लंबे समय के लिए ही निवेश करें

दोस्तों आइए जानते हैं इस कंपनी के नेगेटिव पैरामीटर के बारे में  दोस्तों यह कंपनी भले ही लंबे समय में एक बेहतर रिटर्न दिया है लेकिन कई बार इस कंपनी ने शार्ट में आपको बहुत भारी नुकसान भी कराया है इसलिए यह कंपनी केवल लंबे समय के लिए ही सही है अगर आप इस कंपनी में पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको इसमें लंबे समय तक निवेश स्थित रहना पड़ेगा सावधान रहे शॉर्ट टर्म में आपको भारी भरकम नुकसान हो सकता है

Conclusion

दोस्तों इस कंपनी का कंक्लुजन यह निकल कर आता है यह कंपनी लंबे समय में आपको एक बेहतरीन रिटर्न दे सकती है और आपको मालामाल बना सकती है इस कंपनी के सभी फंडामेंटल स्ट्रांग है इस कंपनी में आपके पैसे सेफ है और यह कंपनी अपने बिजनेस को बहुत ही डायवर्सिफाइड किया हुआ है जिससे कि आपके नुकसान के चांसेस ऑलमोस्ट जीरो हो जाते हैं लेकिन अगर इसमें आप शॉर्ट टर्म के लिए निवेश करेंगे तो इसमें आपको नुकसान होने के भी चांसेस हैं इस कंपनी का बिजनेस बहुत स्ट्रांग होने के साथ-साथ यह अपने निवेशकों को डिविडेंड के रूप में मुनाफा भी शेयर करती है अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो प्लीज कमेंट करें सबको धन्यवाद

Leave a Comment