britannia share price history / ब्रिटानिया शेयर प्राइस हिस्ट्री हिंदी

britannia share price history / ब्रिटानिया शेयर प्राइस हिस्ट्री हिंदी

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका। आज हम बात करने वाले हैं  britannia share price history के बारे में। जहां पर हम जानेंगे ब्रिटानिया share के प्राइस के बारे में, कि इसका आने वाले समय में क्या टारगेट हो सकता है? आने वाले समय में इस कंपनी का शेयर प्राइस कितना प्रॉफिट निकाल कर देने की काबिलियत रखता है? क्योंकि सभी को पता है कि Britannia एक बहुत ही फंडामेंटल स्ट्रांग शेयर है,  जो पिछले कई सालों से अपने निवेशकों को बहुत ही बेहतरीन रिटर्न देते हुए आ रहा है। क्या आने वाले समय में यह  शेयर इसी तरह से रिटर्न दे पाएगा? आईए जानते हैं इस शेयर का प्राइस history।

कंपनी का बिजनेस

अगर हम इस कंपनी के बिजनेस मॉडल की बात करें तो यह कंपनी वही सब चीज बनाती हैं जो हम सुबह से शाम तक अपने घर पर उपयोग में लाते हैं।  जैसे अगर हम मान लेते हैं सुबह अगर हम चाय पीते हैं तो चाय पत्ती भी यही कंपनी बनाती है और कुछ लोग चाय के साथ बिस्कुट नमकीन और टोस्ट आदि खाने के शौकीन होते हैं तो आपको यह जानकर भी हैरानी होगी कि यह कंपनी भी यही सब चीज भी बनाती हैं।

कंपनी बिस्कुट के साथ-साथ और भी कई सारे प्रोडक्ट्स बनती है, अगर हम उनका नाम लेना शुरू करें तो उनके लिस्ट बहुत बड़ी है अगर कुछ के नाम लेवे तो जैसे bread dairy product, cream wafers आदि। ऐसे बहुत सारे प्रोडक्ट हैं जो कंपनी बनती है।

britannia share price history

अभी हम यह जानने की कोशिश करते हैं कि आने वाले टाइम में britannia आपको किस तरह से रिटर्न दे सकता है? तो आज हम 2025 से लेकर 2030 तक इस शेयर का प्राइस टारगेट निकलने वाले हैं। जिससे आपको यह अनुमान लग जाएगा की आने वाले समय में इस शेयर का भविष्य कैसा होगा?

britannia share price history

britannia share price history 2025

कंपनी का जो पनीर का बिजनेस है वह लगातार groww करता हुआ दिखाता जा रहा है।  अगर हम कंपनी के 1 साल की growth बात करें तो लगभग कंपनी ने 30% से ऊपर की ग्रोथ दिखाई है।  बता दे कंपनी का पनीर का भी कारोबार है,  कंपनी के पूरे टर्नओवर में 5% हिस्सेदारी है। जो तकरीबन 500 करोड रुपए के आसपास होती है, हाल ही में कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए ₹600 का इन्वेस्टमेंट किया है और कंपनी का दावा है आने वाले 2 से 3 सालों में कंपनी अपने पनीर के बिजनेस को लगभग 3 गुना आगे लेकर जाने की तैयारी में है।

आने वाले 2025 तक कंपनी का यह टारगेट रहेगा कि उसका बिज़नेस लगभग तीन गुना groww करें। अगर कंपनी अपने बिजनेस को अपने द्वारा बनाए गए प्लान के हिसाब से आगे बढ़ाने में कामयाब होती है, और कंपनी का शेयर प्राइस बढ़ता है, तो निश्चित रूप से निवेशकों को एक बहुत ही बेहतरीन फायदा होने वाला है। अगर हम अनुमान लगाए तो आने वाले 2025 तक कंपनी का शेयर प्राइस britannia share price history 2025 तक 6250 रुपये से लेकर 6450 रुपए तक जाने की पूरी संभावना है। जिससे निवेशकों को एक बेहतरीन प्रॉफिट कमाने का मौका मिलेगा।

इसे भी पढ़े: polygon crypto price in india/ भारत में polygon क्रिप्टो का प्राइस

britannia share price history 2027

अगर हम कंपनी के बारे में बात करें तो कंपनी समय के हिसाब से चलती है। कंपनी मार्केट की Trend को देखकर काम करती है। आजकल लोगों की मानसिकता यह हो गई है कि घर पर बैठकर ही उन्हें ऑर्डर करने में खुशी मिलता है । कुछ आने वाले कुछ समय में कंपनी भी ऐसे कुछ बिजनेस मॉडल लॉन्च करने के लिए प्लान कर रही है, जिससे उनके प्रोडक्ट को घर पर बैठकर कोई भी ऑर्डर कर सकता है और आने वाले सालों में कंपनी के बास्केट में कुछ नए आइटम भी ऐड होंगे।

अगर हम कंपनी के बैलेंसशीट को चेक करें तो कंपनी में 2022 में 3200 करोड़ का शुद्ध निवेश कंपनी के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए किया है। जिसमें कोई संदेह नहीं है कि आने वाले समय में कंपनी एक अच्छे परसेंटेज के साथ groww करोगी और अपने निवेशको को बेहतरीन फायदा कमा कर देगी।

britannia share price history 2030

किसी भी कंपनी को चलाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरत फंड्स की पड़ती है। जितनी बड़ी कंपनी होती है उतना ही ज्यादा फंड उसे चलाने के लिए चाहिए होता है, जो कंपनियां बैंक द्वारा लोन के रूप में लेते हैं। कई कंपनी के ऊपर लोन तो इतना ज्यादा होता है कि वह अंत में अपने आप को बेच देते हैं और अपना सारा लोन चुका देते हैं। लेकिन ब्रिटानिया कंपनी के पास भी लोन है लेकिन उनके पास जो उनकी assets है उसके सामने बिल्कुल छोटी है क्योंकि जो इनका loan है वह 3000 करोड रुपए के आसपास है।

अगर कंपनी के पास देखें तो कंपनी के पास लगभग 5000 करोड़ के आसपास कैश पड़ा हुआ है, जो कंपनी को बुरे वक्त में सरवाइव करने के काम आने वाला है,और कंपनी के पास अगर असेट्स की बात करें तो कंपनी के पास लगभग 8000 करोड़ का असेट्स है, जो उसके कर्ज को एकदम छोटा बना देता है, इससे यह पता चलता है कि कंपनी कितनी स्ट्रांग है, और इसका नेटवर्क कितना विशाल है। लोगों का विश्वास इस कंपनी के साथ अटूट बन चुका है, जो लगातार चलते आ रहा है। कंपनी को चालू हुए 100 साल से भी ज्यादा हो चुका है।

कंपनी पर निवेशकों का विस्वास

जिस तरह कंपनी समय के समय के साथ groww करती जा रही है इस तरह निवेशकों का विश्वास इस कंपनी के ऊपर और मजबूत होता जा रहा है। अभी बड़े-बड़े निवेशक इसमें निवेश करते हुए नजर आ रहे हैं। अगर हम साल 2022 की बात करें तो FIIS और DIIS के शेयर होल्डिंग लगभग 27% से बढ़कर 32% हो गया और पब्लिक की शेयर होल्डिंग 22% से घटकर 16% पर आ गई है। जिसका सीधा मतलब यही है कि आने में कंपनी एक बेहतरीन return निकल कर देने वाली है।

britannia share price history

अगर हम कंपनी के britannia share price history 2030 बात करें तो कंपनी लगभग ₹15000 से लेकर 16500 तक जाने की पूरी संभावना है जिससे निवेशको को तगड़ा रिटर्न मिल सकता है।

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने ब्रिटानिया शेयर के टारगेट प्राइस के बारे में बात किया है। 2030 तक इस कंपनी का क्या टारगेट होने वाले वाला है,  इसके बारे में हमने आपके साथ जानकारी शेयर की है। यह केवल हमारा अनुमान है। शेयर मार्केट जो है बहुत ही उतार वाला मार्केट है इसमें कुछ भी हो सकता है। यह टारगेट प्राइस और अधिक जा सकता है और कम भी हो सकता है।

FAQs

क्या ब्रिटानिया शेयर एक अच्छा निवेश है?

अगर आप ब्रिटानिया ke शेयर में एक लंबे समय के लिए निवेश करते हैं तो यह आपको एक अच्छा प्रॉफिट निकाल कर दे सकता है और आपका निवेश बहुत अच्छी तरीके से groww कर सकता है, जिस तरह से कंपनी अपने बिजनेस को लगातार एक्सपेंड कर रही है उस हिसाब से आने वाला भविष्य ब्रिटानिया के लिए एक बहुत ही बेहतरीन होने वाला है।

ब्रिटानिया शेयर प्राइस टारगेट 2030?

अगर हम ब्रिटानिया के शेयर प्राइस टारगेट के बारे में बात करें तो इस कंपनी का शेयर प्राइस 2030 तक 16000 रुपए के आसपास जाने की पूरी संभावना है।

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने ब्रिटानिया के शेयर प्राइस टारगेट के बारे में आपको बताने की कोशिश की है। 2030 में इस शेयर का टारगेट प्राइस क्या होने वाला है। इसके बारे में आपको बताने की कोशिश की है। इस आर्टिकल को लिखने से पहले हमने इस कंपनी के बारे में और इसके टारगेट प्राइस के बारे में पूरी तरह से रिसर्च किया है। उसके बाद ही यह जानकारी आप तक पहुंचाया है ।

अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आए तो कृपया हमें कमेंट करें या हमें ईमेल के द्वारा भी भेज सकते हैं।  याय आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

 

Leave a Comment