arti industry share / आरती इंडस्टरीज शेयर हिंदी

arti industry share / आरती इंडस्टरीज शेयर हिंदी

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आज हम बात करने वाले हैं  arti industry share के बारे में। जहां पर आपको arti industry से संबंधित बहुत सारी जानकारी मिलने वाली है।  अगर आपने इस शेयर में निवेश किया है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। आज हम इसमें बताने वाले हैं कि Arti industry ने किस तरह से अपने निवेशकों को Multibagger return दिया है।  इस शेयर में निवेश के लिए क्या सलाह है ? अगर आप इस शेयर में निवेश किए हुए हैं,  और आपको अभी क्या  करना है? आपका नुकसान कैसे रिकवर हो सकता है? इन सब चीजों के बारे में आज हम आपको  जानकारी देने वाले हैं तो आइये सुरु करते हैं।

Arti industry की शुरूवात

आरती इंडस्टरीज एक केमिकल कंपनी है इसकी शुरुआत सन 1984 को हुई थी। अगर इस कंपनी के हम संस्थापक की बात करें तो इस कंपनी के संस्थापक श्री चंद्राकर गोगरी जी हैं वह इस कंपनी के मालिक भी हैं। उन्होंने इस कंपनी की शुरुआत एक छोटी सी इकाई से की थी, लेकिन आज उन्होंने इस कंपनी को एक अग्रिम ऊंचाई तक पहुंचाया है। उनके पास यूटीसी से केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री भी है। जिनके ज्ञान के आधार पर उन्होंने इस कंपनी को बुलंदियों तक पहुंचा है।

Arti industry का बिजनेस

Aatri industry share केमिकल सेक्टर में काम करती है। आरती इंडस्ट्री फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में सक्रिय है। aarti इंडस्ट्री 1984 से बिजनेस कर रही है। Arti industry  स्पेशलिटी केमिकल और फार्मास्यूटिकल की एक प्रमुख भारतीय निर्माता कंपनी है। arti industry total तीन क्षेत्र में काम करते हैं जैसे विशेष रसायन फार्मास्यूटिकल और घरेलू और व्यक्तिगत देखभाल जैसे क्षेत्र में सक्रिय है और तेजी के साथ विकास कर रही है इसने अपने निवेशकों के पैसे को कई गुना कर रही है ।

arti industry share

Arti industry का मार्केट cap and share price

अगर हम आरती इंडस्ट्री के शेयर प्राइस की बात करें तो आज दिनांक10 अक्टूबर 2023 को उसका शेयर प्राइस 472.50 रुपये शेयर का रेट चल रहा है और अगर हम इसके मार्केट कैप की बात करें तो इसका मार्केट कैप 17000 करोड रुपए से भी ज्यादा है।  यह एक स्मॉल कैप कंपनी है जिसके ग्रंथ की बहुत सारी संभावनाएं हैं।

Multibagger stock

केमिकल ग्रुप का यह स्टॉक अपने निवेशकों को एक बहुत ही Multibagger रिटर्न देते हुए आया है।  यह एक मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है। जिसने इस शेयर में लंबे समय के लिए निवेश किया था उसने इस शेयर से एक बहुत ही मोटा पैसा कमाया है। क्योंकि जब इसकी शुरुआत हुई थी तब इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹3 से भी कम हुआ करता था। लेकिन आज के समय में यह अपने 52 वीक हाई ₹650 को क्रॉस करके आया है। यानी इससे शुरुआती समय के निवेशकों को एक बहुत ही बड़ा Multibagger return से मिला है।

Arti industry share price history

अगर हम इस कंपनी के शेयर प्राइस हिस्ट्री की बात करें तो पिछले कुछ समय से कंपनी में गिरावट जारी है, क्योंकि खरीदने वालों से बेचने वालों की संख्या ज्यादा है। अगर हम पिछले साल 2022 की बात करें तो कंपनी लगभग 30% से ज्यादा गिरावट देखी गई है।  पिछले 1साल में इस कंपनी का शेयर लगभग 25% से भी ज्यादा की गिरावट देखी गई है। कॉविड के समय में याय शेयर बाउंस बैक किया था,  जो ₹300 से बढ़कर 650 रुपए से ज्यादा का लेवल touch किया था। उसके बाद से धीरे-धीरे शेयर में गिरावट जारी है।

इसे भी पढ़े :  britannia share price history / ब्रिटानिया शेयर प्राइस हिस्ट्री हिंदी

आरती इंडस्टरीज बोनस शेयर हिस्ट्री

अगर हम आरती इंडस्ट्री के शेयर धारकों की बात करें तो शेयर धारकों ने आरती इंडस्ट्री के share से  बोनस भी बहुत ही बेहतरीन तरीके से पाया है। कंपनी में 20 सालों के अंदर अपने निवेशकों को  2बार बोनस शेयर प्रदान किए हैं।  जो की 1:1 के रेशों में थे।  इस शेयर ने एक बार अपने निवेशकों को स्प्लिट भी दिया था। मतलब 10 की फेस वैल्यू से 5 की प्राइस वैल्यू पर आ गया, यानी आपका एक शेयर पांच शेयर बन चुका था।

एक लाख के हुए 39 लाख

आपको बता देना चाहते हैं की आरती इंडस्टरीज एक बहुत ही बड़ा Multibagger stock है। क्योंकि 2012 में इस शेयर का प्राइस ₹70 के आसपास हुआ करता था, और आज 2023 में इस शेयर की वैल्यू ₹500 के भी ऊपर हो गई है। अगर इस हिसाब से कैलकुलेशन करें तो इस शेयर ने करीब 1 लाख के 36 लाख रुपए बना दिए हैं। यह ज्यादा दिन की बात नहीं है महज 10 साल के अंदर कंपनी ने यह कारनामा करके दिखाया है।

आपको बता देना चाहते हैं की आरती इंडस्टरीज एक स्मॉल कैप शेयर है जो भविष्य में और भी बेहतरीन रिटर्न दे सकता है। इस कंपनी ने समय-समय पर अपने निवेशको ko बोनस share भी दिया है। जिससे उनके शेयरों में इजाफा हुआ है और उनके पोर्टफोलियो में शेयर की संख्या बढ़ी है। आपको बता देना चाहता हूं कि यह शेयर बहुत ही फंडामेंटल स्ट्रांग शेयर है।  इसमें निवेश करने के लिए आपको थोड़ी बहुत इस कंपनी के बारे में जानकारी होनी चाहिए उसके बाद ही निवेश करें।

Arti industry में निवेश के फायदे

अगर आप आरती इंडस्टरीज शेयर में निवेश करते हो तो आपको लंबे समय में एक बहुत ही बेहतरीन रिटर्न मिलने की उम्मीद है, क्योंकि आरती इंडस्ट्री की मैनेजमेंट टीम लगातार अपनी कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए मेहनत कर रही है, और इनका मैनेजमेंट टीम बहुत ही स्ट्रांग है। इन्होंने जीरो से शुरुआत करके कंपनी को इस मुकाम तक पहुंचा है, और आगे भी आपको इसी तरह की ग्रोथ देखने को मिल सकती है जिससे आपका निवेश कई गुना हो सकता है।

arti industry share

Arti industry में निवेश के नुकसान

जिस तरह से आरती इंडस्ट्री में निवेश के फायदे हैं इस तरह से इस शेयर में निवेश करने के नुकसान भी हैं, अगर हम निवेश के नुकसान को देख तो कुछ इस तरह हैं:

1) Short term

अगर हम आरती इंडस्ट्री के शेयर में शॉर्ट टर्म के लिए निवेश करते हैं तो आपकी पोर्टफोलियो में गिरावट देखी जा सकती है,  और आपका निवेश किया हुआ पैसा कम हो सकता है।

2) small cap company

इस शेयर में निवेश करने का एक और नुकसान होता है क्योंकि यह कंपनी स्मॉल कैप कैटेगरी की है जो अन्य कंपनियां के मुकाबले ज्यादा तेजी से गिरती हैं।  अगर मार्केट में थोड़ी गिरावट आती है तो स्मॉल कैप कंपनियों में बहुत ज्यादा गिरावट देखी जाती है। अगर हम देखें तो स्मॉल कैप कंपनियों में थोड़ा कम पैसा निवेश करना चाहिए।

    FAQs

आरती इंडस्ट्रीज क्या काम करती है?

आरती इंडस्टरीज एक बेसिक पद चिन्ह के साथ स्पेशलिटी केमिकल और फार्मास्यूटिकल की एक प्रमुख भारतीय निर्माता कंपनी है। यह मुख्य रूप से तीन खंडो में काम करती है। अर्थात विशेष रसायन फार्मास्यूटिकल और घरेलू और व्यक्तिगत देखभाल जैसे कंपनी का बिजनेस है।

क्या आरती इंडस्टरीज एक अच्छी खरीद है?

अगर हम शेयर मार्केट के विशेषज्ञों की बात करें तो उनका यह मानना है कि अगर आपका निवेश लंबे समय के लिए इस शेयर में है तो आपका पैसा बहुत ही सुरक्षित है और यह आपको एक बेहतरीन रिटर्न निकाल कर दे सकता है।

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल मैं हमने आरती इंडस्ट्रीज के शेयर्स के बारे में लिखा है। क्योंकि ऐसे बहुत से निवेशक है जो शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो उनके लिए आर्टिकल थोड़ा बहुत जरूर फायदेमंद हो सकता है। इस आर्टिकल को लिखने से पहले हमने इस शेयर के बारे में research की है उसके बाद ही यह आर्टिकल आप तक पहुंचा है।  इस आर्टिकल में निवेश संबंधी कोई भी सलाह नहीं दी गई है।

शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना आपके लिए जोखिम साबित हो सकता है क्योंकि शेयर मार्केट ऊपर नीचे होता रहता है, फिर भी अगर आप निवेश  करना चाहते हैं तो अपने फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह अवश्य ले,  उसके बाद भी इसमें निवेश करें। इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment