best nippon mutual fund / बेस्ट निप्पो म्युचुअल फंड हिंदी

best nippon mutual fund / बेस्ट निप्पो म्युचुअल फंड हिंदी

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आज हम बात करने वाले हैं एक बहुत ही बेहतरीन टॉपिक को जिसका नाम है best nippon mutual fund के बारे में। जहां पर आज हम इस फंड से रिलेटेड आप तक जानकारी पहुंचाने वाले हैं।  आज यहां पर आपको यह भी जानने को मिलेगा कि आने वाले समय में nippon के कौन बेहतरीन फंड है जो आपको बेहतरीन return निकाल कर देने की ताकत रखते हैं। निप्पों म्युचुअल फंड कई सालों से लोगों तक अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है। जिसमें निवेश करके लोगों ने बहुत सारे पैसे banaye है आइए शुरू करते हैं इस फंड से जुड़ी हुई जानकारी के बारे में जानना।

Nippon mutual fund की शुरूवात कब हुई थी

Nippon इंडिया म्युचुअल फंड भारत के सबसे पुरानी म्युचुअल फंड स्कीम में से एक है। इसको 1995 में लॉन्च किया गया था। इसको पहले  रिलायंस के नाम से जाना जाता था। म्युचुअल फंड 28 सितंबर 2019 से म्युचुअल फंड का नाम रिलायंस म्युचुअल फंड से बदलकर nippon म्युचुअल फंड कर दिया गया। एनआईएमएफ का गठन विभिन्न योजनाओं शुरू करने के लिए किया गया था। जिसके तहत पूंजी बाजार में योगदान देने के लिए और निवेशकों को mutual fund में निवेश करने की अवसर प्रदान करने की उद्देश्य से जनता को इकाइयां जारी की जाती है।

अगर हम nippon के म्युचुअल फंड स्कीम की बात करें तो इसके पास कई सारे म्युचुअल फंड स्कीम है लेकिन आज हम उसमें से टॉप 5 म्युचुअल फंड स्कीम के बारे में बात करेंगे और आपको बताने कि कोशिश करेगें कि इसमें आपको किस हद तक रिटर्न मिल सकता है? क्या इसमें निवेश करना आपके लिए सही रहेगा? तो आइये शुरू करते हैं।

Nippon india small cap fund 

Nippon india small cap fund की शुरुआत जनवरी 2013 से हुई थी। तब से लेकर आज तक अपने निवेशको एक बेहतरीन return निकाल कर देता हुआ आया है। अगर हम इसके रिटर्न की बात करें तो इस फंड ने एक साल में लगभग 30% का रिटर्न निकाल कर दिया है अगर हम इसके तीन साल के return की बात करे तो इस फंड ने लगभग 44% का एनुअल रिटर्न निकाल कर दिया है। अगर हम इस फंड के 5 साल के रिटर्न की बात करें तो इस  fund ने लगभग 27% का एनुअल रिटर्न निकाल कर अपने निवेशकों को दिया है।

best nippon mutual fund

अगर हम इस फंड के ऑल टाइम रिटर्न की बात करें तो इस fund ने  26% का एनुअल रिटर्न निकाल कर दिया है जो अपने आप में एक बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कह सकते हैं।   जिसने भी इस fund में 2013 में निवेश किया होगा या 2013 से शिप की शुरुआत की होगी तो इस फंड से उसने बहुत मोटा पैसा कमाया होगा।  अगर हम इस फंड के फंड साइज की बात करें तो लगभग 37374 करोड रुपए है।

gala coin price inr/ गाला कॉइन प्राइस इन हिंदी

jio finance share price/ जिओ फाइनेंस शेयर प्राइस

Nippon india Large cap fund

अगर हम nippon india large cap fund की बात करे तो आपको बहुत ही कम रिस्क के साथ एक बेहतरीन रिटर्न मिलेगा।  अगर हम इस स्कीम के लॉन्चिंग डेट की बात करें तो इस स्कीम को सन 2013 में लॉन्च किया गया था। अगर हम इसके रिटर्न की बात करें तो इसने अपने निवेशकों को एक बेहतरीन रिटर्न कर दिया हैं क्योंकि इस fund ने 1 साल में 15% के आसपास रिटर्न दिया है। अगर हम इस fund के 3 साल के रिटर्न की बात करें तो इस fund  ने लगभग 30% का एनुअल रिटर्न दिया है जो की एक शानदार रिटर्न कह सकते है।

अगर हम इस fund के 5साल के रिटर्न की बात करें तो इस fund ने 15.30% का एनुअल रिटर्न दिया है जो कि एक शानदार रिटर्न कहा जा सकता है और इस स्कीम की जब से शुरुआत हुई है तब से scheme में लगभग 15.40% का शानदार annual  रिटर्न दिया है, जो की एक लार्ज कैप कंपनी के लिए बहुत ही अच्छी बात होती है। अगर हम इसके फंड साइज की बात करें 16633 करोड रुपए हैं।

Nippon india tax saver fund (ELSS)

यह भी इंडिया का म्युचुअल फंड स्कीम है। जोो निवेशकों को बेहद पसंद है। अगर आप इसमें निवेश करना चाहते हैं तो आपको इसमें कुछ जरूरी बातें ध्यान देने की जरूरत है जैसे अगर आप इस म्युचुअल फंड स्कीम में निवेश करते हैं तो आपका पैसा 3 साल के लिए लॉक हो जाएगा। आप 3 साल के बाद ही इसमें से अपने पैसे को निकाल सकते हैं। इसमें कम से कम ₹500 से निवेश की शुरुआत की जा सकती है तो कुछ इस तरह से इसने रिटर्न दिया है।

अगर हम इसके return की बात करें तो इसने 1 साल में 13% का रिटर्न दिया है जबकि इसने 3 साल में 26% का एनुअल रिटर्न दिया है जो की एक बेहतरीन रिटर्न कहा जा सकता है। 5 साल में इस फंड ने अपने निवेशकों को लगभग 14 परसेंट का रिटर्न दिया है और जब से यह fund लॉन्च हुआ है तब से लेकर आज तक अपने निवेशकों को लगभग 15% के आसपास का annual रिटर्न दिया है।

Nippon india equity Hybrid fund

अगर आप म्युचुअल फंड के इस स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो यह भी आपको लंबे समय में एक बेहतरीन रिटर्न निकाल कर दे सकता है। इस फंड में ज्यादा रिटर्न नहीं है लेकिन अगर आप इसमें निवेश करते हैं तो आपके पोर्टफोलियो के स्टेबिलिटी बरकरार रहेगी क्योंकि इसने ज्यादातर लार्ज कैप स्टॉक्स मे निवेश किया है जो लंबे समय में आपको कंसिस्टेंसी अच्छा रिटर्न देते रहेंगे।  इसमें आप मिनिमम शिप की शुरुआत ₹100 से कर सकते हैं और इस फंड का साइज 3078 करोड रुपए है।

अगर हम इसके रिटर्न की बात करें तो इस फंड ने 1 साल में 10% के आसपास का रिटर्न दिया है और अगर हम इसके 3 साल की रिटर्न की बात करें तो इसने लगभग 20% का एनुअल रिटर्न दिया है जो की एक बेहतरीन return कह सकते है। अगर हम इस फंड के 5 साल के रिटर्न की बात करें तो इस फंड ने लगभग 10% के आसपास का रिटर्न दिया है और अगर हम इसके ऑल टाइम रिटर्न की बात करें तो इसने लगभग 12% का एनुअल रिटर्न दिया है। जो की fixed deposite के मुकाबले कहीं ज्यादा बेहतर है।

Nippon india focused equity fund

इस स्कीम की शुरुआत सन 2013 में हुई थी। अगर आप इस फंड में निवेश करना चाहते हैं तो यह फंड भी आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शंस हो सकता है क्योंकि इस फंड में भी अपने निवेशकों को एक लगातार एक अच्छा  return निकाल कर दिया है। इस फंड का मार्केट साइज 7141 करोड रुपए है। जबकि इसमें मिनिमम शिप की शुरुआत ₹100 से किया जा सकता है। यह स्कीम भी रिटर्न के मामले में एक बहुत ही बेहतरीन है।

best nippon mutual fund

अगर हम इस फंड के रिटर्न की बात करें तो इस fund ने लगभग 1 साल में 12% का रिटर्न दिया है। और 3 साल में इस फोन में 27 परसेंट का एनुअल रिटर्न दिया है और इस fund ने  5 साल में 17% के आसपास का रिटर्न दिया है। लेकिन जब से यह फंड लॉन्च हुआ है तब से लेकर आज तक इस fund में लगभग 18% का एनुअल रिटर्न दिया है। जो की एक बेहतरीन रिटर्न कह सकते हैं।

इन फंड में निवेश के फायदे एवं नुकसान

फायदा

अगर आप nippon india mutual fund में निवेश करना चाहते हैं तो यह सभी फंड बहुत ही शानदार हैं जो सालों से अपने निवेशकों को एक बेहतर रिटर्न देते हुए आ रहे हैं। अगर आपका निवेश लंबे समय तक रहा तो आपको इससे एक बेहतरीन फायदा हो सकता है। लेकिन निवेश करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें उसके बाद भी म्युचुअल फंड में निवेश करें।

नुकसान

अगर आपको म्युचुअल फंड में निवेश करना है और आप उसमें शॉर्ट टर्म के लिए निवेश करते हैं तो आपको उसमें नुकसान होने की पूरी संभावना है,  क्योंकि म्युचुअल फंड शेयर मार्केट से जुड़े होते हैं, जो short term में आपके पैसे की वैल्यू घटा या बढ़ा बढ़ सकती है। इसलिए कभी भी शॉर्ट टर्म के लिए निवेश न करें।

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने nippon इंडिया म्युचुअल फंड के पांच ऐसे म्युचुअल फंड स्कीम के बारे में बात किया है जो लंबे समय में आपको एक बेहतरीन रिटर्न निकाल कर देने के काबिलियत रखते हैं।  लेकिन म्युचुअल फंड में निवेश करना रिस्की है क्योंकि यह शेयर मार्केट से जुड़े हुए होते हैं।  फिर भी अगर आप म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो कृपया अपने फाइनेंशियल expert से सलाह ले उसके बाद ही निवेश करें।   इस आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment