Amir kaise bane अमीर कैसे बने

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका talkallaboutmoney.com  में आज हम एक और बेहतरीन टॉपिक पर बात करने वाले हैं जो वाकई में हर इंसान जानना चाहता है उसके बारे में गहराई से समझना चाहता है जी हां बिल्कुल सही आज हम उसी टॉपिक पर बात करने वाले हैं जिसका नाम है Amir kaise bane के बारे में आइए हम विस्तार से जानते हैं इस टॉपिक से मिलते जुलते आज उस हर पहलू पर बात करेंगे जो आपको अमीर बना सकते हैं आपको फाइनेंशली फ्री कर सकते हैं जिससे आप नौकरी के चक्कर से निकलकर आपका अपना खुद का कोई बिजनेस चालू कर सकते हैं या कुछ भी कर सकते हैं जो आपका दिल करे आइए शुरू करते हैं

अमीर बनने की ओर पहला कदम क्या है?

दोस्तों अगर आप अमीर बनना चाहते हैं तो आपको शुरुआत पहले कदम से ही करनी पड़ेगी क्योंकि किसी बहुत बड़े लेखक ने कहा है की हजारों मिल की यात्रा पहले ही कदम से शुरू होती है इसलिए अमीर बनने की राह में यह पहला कदम लेना बहुत जरूरी है दोस्तों आमिर तो हर कोई बनना चाहता है लेकिन हर कोई बन नहीं पाता क्योंकि अमीर बनने की राह में जो जरूरी कदम होते हैं उसमें लगातार इंसान को लगे रहना है और उस पर मेहनत करते रहना जो हर इंसान कर नहीं पाता और बाद में सब छोड़ देता है और वह आमिर कभी नहीं बन पाता है और वहां वही का वही रह जाता है

कुछ लोग जो सही में अमीर बनना चाहते हैं अमीर बनने के लिए वह सारे स्टेप्स को फॉलो करते हैं और उस पर लगातार मेहनत करते रहते हैं उसमें कुछ रोज सीखते रहते हैं यही उनकी सीखने की आदत उन्हें एक दिन अमीर बना देती है अमीर बनना कोई 2 -4 साल का प्रोसेस नहीं होता है यह 1 लंबी रेस का घोड़ा होता है जिस पर इंसान को लगातार मेहनत करनी होती है

अगर इंसान चाहे तो क्या नहीं कर सकता है इंसान के  आज से ही उसका फ्यूचर निर्धारित होता है आज आप क्या कर रहे हैं यही सब चीजें आपको बताएंगे कि आपको फ्यूचर में क्या मिलेगा अगर आज आप अपने पैसे को बचा रहे हैं तो यह निश्चित रूप से तय है आने वाले भविष्य में पैसा आपको बचाएगा

अगर आप अपने पैसे को अपनी इच्छाओं पर खर्चा कर रहे हो तो ध्यान रखिए एक दिन आप उन चीजों को बेच देंगे जो आपके लिए जरूरी है इसलिए दोस्तों अपने पैसे को बचाना शुरू करो आपके खुद के भविष्य के लिए और अपने बच्चों के भविष्य के लिए बच्चा अभी पैसे को कहां निवेश करना है उसको हम आगे जानेंगे

Mutual fund / index fund ?

Mutual fund kya hai?

दोस्तों म्यूच्यूअल फंड  एक माना जाना नाम है जिसे हर कोई जानता है यह शेयर बाजार से जुड़ा होता है एक फंड हाउस होता है जो अपने पैसे को शेयर मार्केट में लगाता है और वहां से प्रॉफिट कमाकर आपको देता है म्यूचुअल फंड में बहुत सारी कंपनियां होती हैं जैसे कि हो गया है एसबीआई आईसीआईसीआई टाटा ऐसी बहुत सारी म्यूच्यूअल फंड कंपनियां होती हैं जो आपसे पैसा लेकर आपके पैसे को शेयर मार्केट में लगाती हैं और उससे आपको प्रॉफिट कमा कर देती हैं

इसमें आपको अपना दिमाग लगाने की कोई जरूरत नहीं है इन पैसे को मैनेज करने के लिए फंड मैनेजर होते हैं  जिनका पूरे दिन का काम यही होता है जिसके बदले वह आपसे थोड़ी फीस लेते हैं इसमें एक बार पैसा लगाकर आप आप अपने दूसरे काम पर ध्यान दे सकते हो आपका पैसा हर साल 12 से 15 परसेंट के रेट्स से ग्रो होगा जो कि बैंक के मुकाबले लगभग 2 गुना है

Index fund kya hai?

Index fund भी कुछ म्यूच्यूअल फंड की ही तरह होते हैं लेकिन यह अपने पैसे को बड़ी कंपनियों में ही लगाते हैं जहां पर रिस्क थोड़ा कम होता है और आपका पैसा अधिक सेफ होता है जहां पर आपको लास्ट के चांसेस बहुत कम होते हैं

इंडेक्स फंड में आपके पैसे को मैनेज करने के लिए कोई अलग से फंड मैनेजर की कोई जरूरत नहीं होती है यहां पर आपका पैसा ऑटो मैनेज होता है इसलिए यहां पर आपका एक्सपेंस रेशों बहुत ही कम होता है जिससे आपको चार्जेस कम देने पड़ते हैं मैचुअल फंड कंपनी को यहां पर रिस्क जिस हिसाब से कम होता है उसी हिसाब से आपको रिटर्न भी कम मिलता है यहां पर आपको लगभग 10%से 12% का रिटर्न बहुत ही आसानी से मिल जाता है

Share market kya hai

दोस्तों शेयर मार्केट का नाम तो आपने सुना ही होगा या कोई नई चीज नहीं है आपके लिए आपने इसके पहले भी बहुत सारे लोगों के मुंह से शेयर मार्केट के बारे में सुना होगा लेकिन किसी ने यहां पर शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने की सलाह नहीं दी होगी क्योंकि उनका शेयर मार्केट में अनुभव बहुत खराब रहा होगा लेकिन आज मैं आपको बताऊंगा शेयर मार्केट से ज्यादा रिटर्न देने वाला कोई भी नहीं है आपको जरूरत है इसके बारे में सीखने की और लगातार के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के

अगर आपको शेयर मार्केट में निवेश करना है तो आपको सीखना तो पड़ेगा और उसके साथ आपको उन कंपनियों में निवेश करना है जो कंपनियां लंबे समय से मार्केट में बनी हुई है और लगातार अच्छा रिटर्न दे रही हैं और अपने प्रॉफिट को लगातार बढ़ा रही हैं एक बार आप को कंपनियों में निवेश करना है और लंबे समय के लिए छोड़ देना है लंबे समय में आपका पैसा कंपाउंडिंग की वजह से लगातार ग्रो होता रहेगा आपको एक बहुत ही बेहतरीन रिटर्न मिलेगा

शेयर मार्केट में आपको लगभग 15 से 20% से भी ज्यादा का रिटर्न हर साल मिलेगा जो म्यूच्यूअल फंड की अपेक्षा बहुत ज्यादा है लेकिन मुचल फंड में आपके पैसे को मैनेज करने के लिए फंड मैनेजर रहते हैं जो आपके पैसे की अच्छी तरह से देखरेख करते हैं और उनको ग्रो करते हैं लेकिन शेयर मार्केट में आपको अपने पैसे की देखरेख खुद करनी है आपको लगातार नजर बनाए रखना है अगर आप से कोई चूक होती है  तो आपका नुकसान हो सकता है इसलिए अगर आप नए हैं तो आप अपने पैसे को मुचल फंड में ही निवेश करें

Conclusion

दोस्तों इसमें हमने एक से सिखा है डिसिप्लिन जी हां दोस्तों अगर आपको लंबे समय में वेल्थ क्रिएट करनी है तो आपको लगातार सीखने की जरूरत है और पैसे बचाने की जरूरत है और कुछ पैसे को म्यूचुअल फंड में या स्टॉक मार्केट में सही तरह से निवेश करना है इसलिए आपको लगातार सीखते रहना है और जिंदगी में आगे बढ़ते रहना है बहुत-बहुत धन्यवाद

Leave a Comment