Kya hame bank me fixed deposit karana chahiye

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका  talkallaboutmoney.com आज हम आपको बताने वाले हैं कि हमें बैंक में फिक्स डिपॉजिट कराना चाहिए? या नहीं कराना चाहिए चलिए फिर शुरू करते हैं कि हमें बैंक में एफ डी कराना चाहिए या नहीं?

Fixed deposit kya hai

दोस्तों सबसे पहले यह जान लेते हैं कि फिक्स डिपाजिट क्या होता है? और यह कैसे काम करता है? फीस डिपॉजिट बैंकों द्वारा चलाई गई स्कीम है जिसमें एक fixed रकम आपको बैंक को देनी होती है| जिस पर बैंक आपको 6 से 7 परसेंट का सालाना ब्याज देता है | जोकि एक सेविंग अकाउंट से ज्यादा का ब्याज होता है

सेविंग अकाउंट में भी आपको 3 से 4 पर्सेंट ब्याज मिलता है जो की बहुत ही कम ब्याज दर होती है |सेविंग अकाउंट से ज्यादा का ब्याज फिक्स्ड डिपॉजिट में मिलता है जो की बहुत अच्छा तो नहीं लेकिन कुछ हद तक आपको फाइनेंशली फ्री कर देता है यह पैसा आपका टोटली सिक्योर होता है और हर साल आपको 6 से 7 परसेंट फिक्स्ड इंटरेस्ट मिलता ही रहता है इसमें कोई रिस्क नहीं होता है यह पूरी तरह से रिस्क फ्री होता है|

फिक्स डिपाजिट उनके लिए है जिनको फाइनेंशली ज्यादा नॉलेज नहीं होता है | वह सीखना भी नहीं चाहते हैं वह सोचते हैं कि जैसे जिंदगी चल रही है वैसे चलने दीजिए फिक्स डिपॉजिट उनके लिए बहुत उत्तम निवेश है| लेकिन जिन लोगों को फाइनेंशली थोड़ा नॉलेज होता है उनके लिए फिक्स डिपाजिट बिल्कुल भी कारगर नहीं है | फिक्स डिपाजिट एक ऐसा दीमक है जो आपके पैसे को हर साल थोड़ा-थोड़ा निगल रहा है,

इसलिए उनको फिक्स डिपाजट से दूर रहना चाहिए हां अगर आपके पास ज्यादा पैसा है तो आप कुछ पैसे को फिक्स डिपॉजिट में रख सकते हैं जिसको आप को यूज करना है रेगुलर के लिए , नहीं तो आपको अपने पैसे को फिक्स डिपाजिट में बिल्कुल भी नहीं रखना है

आपको मैं बता देना चाहता हूं कि अगर आपके पास थोड़ा भी फाइनेंस नॉलेज है तो आपको अपने पैसे को सही जगह पर निवेश करना है , जिससे कि आपका जो रिटर्न आए वह महंगाई, जो हर साल बढ़ती है

उसका डबल होना चाहिए जिससे कि आप महंगाई को मात दे पाओगे इसे आपका पैसा ग्रो तो होगा उसके साथ साथ समय के साथ साथ उसकी वैल्यू भी निरंतर बढ़ती जाएगी जो फिक्स डिपाजिट से कहीं ज्यादा होगी | इसलिए आपको अपने पैसे को अच्छे से कहीं  अच्छी जगह पर  निवेश करना है जिससे आपको आने वाले फ्यूचर में पैसे संबंधी कोई समस्या ना उत्पन्न हो ||

बहुत बहुत धन्यवाद ||

Leave a Comment