adani total gas share price target

हेलो दोस्तों स्वागत आपका बात करने वाले हैं एक और बेहतरीन टॉपिक के ऊपर, आज बात करने है adani total gas share price target के बारे में, आज हम बात करेंगे अदानी ग्रुप का यह शेयर किस तरह से अपने निवेशको को पैसे को मल्टीप्लाई किया है, और उनको एक बेहतरीन रिटर्न देने का काम किया है। अदानी ग्रुप का यह शेयर क्या आगे भी इसी तरह से रिटर्न देगा और अपने निवेशको के पैसे को कई गुना कर पाएगा, इस के बारे में जानने के लिए आज हम यह आर्टिकल लिख रहे हैं, जिसमें हम यह अनुमान लगाने की कोशिश करेंगे कि क्या भविष्य में भी या शेयर अच्छा रिटर्न दे सकता है?

Adani total gas के बारे मे कुछ जानकारी

Adani total gas share अदानी ग्रुप का एक बहुत ही बेहतरीन शेयर है। अपने निवेशकों को बहुत ही कम समय में अच्छा रिटर्न दिया है और उन्हें मालामाल किया है। अगर हम उसके बारे में बात करें इसकी शुरुआत सन 2002 में हुई थी तब से लेकर अपने निवेशकों को एक बेहतरीन रिटर्न दे रहा है लेकिन यह शेयर मार्केट में 2018 में लिस्ट हुआ था उस समय उसकी प्राइस ₹111 के आसपास हुआ करते थे लेकिन आज के समय में यह ₹700 के आसपास है। इस कंपनी के चेयरमैन गौतम अडानी जी हैं।

Adani total gas share का return

adani total gas share अदानी ग्रुप का एक बहुत ही बेहतरीन शेयर है,  इसने अपने निवेशकों को past में एक बेहतरीन रिटर्न निकाल कर दिया है । अगर हम कंपनी के return के बारे में बात करें तो यह कंपनी 2018 में शेयर मार्केट में लिस्ट हुई थी,  तब से लेकर अपने निवेशकों को एक बेहतरीन रिटर्न का तोहफा दिया है । जब कंपनी शेयर मार्केट में लिस्ट हुई थी तब इसका प्राइस ₹111 के आसपास था लेकिन आज के समय में इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹700 के आसपास है यानी कि कंपनी ने आपके पैसे को 7 गुना कर दिया है।

इसे भी पढ़े: Fd vs sip

अगर किसी ने सन 2018 में ₹100000 लगाए होते तो आज सन 2023 मैं ₹100000 ₹700000 बन गए होते यानी कि आपके पैसे 7 गुना हो गए होते। अगर कंपनी मैं अभी भी निवेश करते हैं तो  प्रॉफिट कमाने का एक अच्छा मौका है, क्योंकि अभी कंपनी का प्राइस बहुत ही कम है इस प्राइस पर आप कंपनी के शेयर को खरीद सकते हैं और उसे लंबे समय के लिए होल्ड कर सकते हैं । आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बता देना चाहता हूं कि यह शेयर का हाईएस्ट प्राइस ₹4000 गया था जो कि अभी का price  4000 से बहुत कम है।

adani total gas share price target

Adani total gas share क्या निवेश के लिए सही है?

adani total gas share में निवेश करने के लिए अभी सही मौका है या नहीं इसके बारे में बात करने का समय आ गया। क्योंकि अदानी ग्रुप के हर शेयर में  अभी हाल में एक रिपोर्ट के बाद बहुत ही ज्यादा गिरावट हुई थी।  जो कि लगभग 50% के आसपास की गिरावट थी इसलिए अदानी ग्रुप के शेयर थोड़ा रिस्की होते हैं,  लेकिन उसी तरह से यह रिटर्न भी बहुत ही जबरदस्त देते हैं अदानी ग्रुप के शेयर में निवेश करने से पहले आप पहले खुद से जांच करें उसके बाद ही निवेश करें।

adani total gas share क्या और अधिक बढ़ सकता है?

अगर हम adani के इस शेयर के बारे में बात करें तो या शेयर एक मल्टीबैगर साबित हुआ है लेकिन भविष्य में इसके बढ़ने के कितने चांस से से इसका कोई सही अंदाजा नहीं लगा सकता,  क्योंकि Hendan berg की रिपोर्ट के बाद अदानी ग्रुप के सारे शेयरों में ज्यादा गिरावट आई थी। इसलिए इसमें निवेश करने से पहले आप खुद की  सर्च करें। क्योंकि अदानी ग्रुप एक बहुत ही मजबूत ग्रुप है बस पैसा आपका है तो आप पहले खुद से  रिसर्च करें उसके बाद ही निवेश करें।

अगर हम एक्सपर्ट की माने तो यह शेयर आने वाले समय में अपने ऑल टाइम हाई को क्रॉस कर सकता है यानी कि ₹4000 के लेवल के पर जा सकता है,  इसलिए इसमें पैसा बनाने का मौका है लेकिन उसके साथ साथ आपके साथ धोखा भी हो सकता है इसलिए आप पहले रिसर्च करें उसके बाद ही निवेश करें।

खरीदने से पहले चेक करें

अगर आप अदानी गैस शेयर में निवेश करना चाहते हैं तो आपको कुछ चीजों पर ध्यान देना होगा और उन्हें खरीदने से पहले चेक करना होगा। कि अदानी टोटल गैस अपने प्रतियोगिताओं की तुलना में मजबूत है या नहीं मजबूत है? अदानी गैस के पास टोटल फाइनेंस मोर्चों पर 6 पॉजिटिव और दो नेगेटिव पॉइंट्स के साथ पास है, अपने साथ वाली कंपनियों की तुलना में इसे एक नेगेटिव और दो पॉजिटिव अंक मिले हैं, वैल्यू और मोमेंटम के ऊपर या स्टॉक पहले यहां इसे सेवन नेगेटिव और केवल एक ही पॉजिटिव अंक मिला है, यहां स्टॉक केवल 48 फ़ीसदी स्कोर चेक लिस्ट में पास है।

बिना जानकारी के ना करें निवेश

शेयर बाजार में बिना जानकारी के निवेश करना सही नहीं होता अगर आपको शेयर बाजार के बारे में जानकारी नहीं हैं तो आप इसमें बिल्कुल भी निवेश ना करें अगर आपको निवेश करना है,  पहले अपने वित्तीय सलाहकार से इसके बारे में बात करें और उनसे राय लें,  क्योंकि उसके बगैर अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं नहीं तो आपको आर्थिक रूप से घाटा हो सकता है, क्योंकि कुछ शेयर ऐसे हैं जिनमें अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है,  लेकिन कुछ शेयर ऐसे भी हैं जिसमें आपको बहुत अधिक घाटा भी हो सकता है। इसलिए आप निवेश करने से पहले इन सब चीजों का ध्यान अवश्य रखें और अपने वित्तीय सलाहकार से इसके बारे में सलाह लें।

adani total gas share price target

adani total gas share price target 2025

अगर हमें adani total gas share का पिछला रिकॉर्ड चेक करें तो इस कंपनी का शेयर ₹4000 लेवल को क्रॉस कर चुका था।   एक रिपोर्ट के बाद शेयर का प्राइस बहुत ही डाउन गया था लगभग ₹600 के आसपास लेकिन अब धीरे-धीरे बाउंस बैक करता हुआ नजर आ रहा है।  अगर हम 2025 मैं इस शहर के टारगेट प्राइस की बात करें तो यह लगभग ₹2500 के लेवल को क्रॉस कर सकता है या फिर इससे अधिक भी जा सकता है।

FAQ

Q:अदानी टोटल गैस का भविष्य क्या है?

Ans: कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट में कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी पराग पारीक ने कहा है इस कंपनी के बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए अप्रैल 2022 से  मार्च 2023 तक ज्यादा से 1150 करोड का निवेश हो गया है। पारेख ने कहा कि हम गैस की संभावनाओं के प्रति आशावादी बने हुए हैं।

Q: अदानी टोटल गैस क्या करती है?

Ans: अदानी टोटल गैस औद्योगिक घरेलू को पाइप प्राकृतिक गैस पीएनजी और परिवहन क्षेत्र को संपीड़ित प्राकृतिक गैस सीएनजी की आपूर्ति करने के लिए सिटी गैस वितरण नेटवर्क विकसित कर रही है ।

Conclusion

किस आर्टिकल में हमने अदानी गैस से संबंधित सभी प्रश्नों के उत्तर देने का प्रयास किया है । अगर इसमें आपको कोई भी चीज समझ में नहीं आती है तो कृपया सबसे पहले अपने फाइनेंसियल एक्सपर्ट से सलाह लें, इस आर्टिकल में किसी भी तरह का निवेश करने के लिए किसी को नहीं बताया गया है, निवेश करने से पहले खुद की जांच अवश्य करें।

Leave a Comment