म्यूचुअल फंड क्या है / mutual fund kya hai

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका talkallaboutmoney.com में, आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसे टॉपिक के बारे में जिसे सब लोगों ने कहीं ना कहीं सुना होगा,  जी हां हम आज हम बात करने वाले हैं के  “म्यूचुअल फंड क्या है” के बारे में जिससे एक चीज आप को clear हो जाएगी कि यह क्या है? यह कैसे काम करता है? क्या वास्तव में भी निवेश करना जरूरी होता है? क्या वास्तव में यह बैंक से ज्यादा रिटर्न देता है? आज हम इन्हीं सब चीजों के बारे में बात करने वाले हैं, जिससे आपकी सारी misunderstanding खत्म हो जाए तो आइए शुरू करते हैं |

म्यूचुअल फंड क्या है? What is mutual fund

Mutual fund एक ऐसा फंड होता है जो AMC यानी Asset management company मैनेज करती है, इसमें बहुत सारे लोग अपने पैसे निवेश करते हैं और यह उन पैसों को bonds, share market आदि में निवेश करती है |

अगर आसान भाषा में समझा जाए तो म्यूच्यूअल फंड एक ऐसा फंड होता है जिसमें बहुत सारे लोगों ने अपना पैसा निवेश किया होता है, और इसका एक फंड मैनेजर होता है जो आपके पैसे को सुरक्षित ज्यादा रिस्क ना लेते हुए, किसी  bonds and share market आदि में निवेश करता है और आपको ज्यादा से ज्यादा रिटर्न देने का भरपूर प्रयास करता है |

म्यूचुअल फंड क्या है

ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) क्या है

ऐसी कंपनियां जो बहुत सारे लोगों से पैसा इकट्ठा करके इन पैसों को विभिन्न जगह पर निवेश करती है,जैसे bonds,share market, gold  equity आदि | इन फंड से मिलने वाले रिटर्न को फंड मैनेजर निवेशकों को यूनिट के हिसाब से बांट देता है, और एक अच्छा फंड मैनेजर वही होता है जो अपने निवेशकों के पैसों से ज्यादा रिटर्न प्राप्त करने की कोशिश करता है, और उन्हें एक अच्छे रिटर्न प्रदान करता है जिससे उनका विश्वास इस पर सदैव बना रहे |

Mutual fund कैसे काम करता है आइए समझते हैं

अगर आप किसी मुचल फंड कंपनी में निवेश करते हो तो आपको इसका फायदा है, कि आपको ज्यादा पैसे की जरूरत नहीं पड़ेगी इसमें निवेश करने के लिए, आप इसमें ₹500 से भी शुरुआत कर सकते हो, लेकिन अगर Mutual fund company किसी शेयर में निवेश करती है तो वह बहुत बड़ी रकम निवेश करती है, क्योंकि मान लीजिए अगर किसी कंपनी के शेयर का प्राइस ₹10000 है, और आपके पास ₹10000 नहीं है उसमें निवेश करने के लिए तो आप मुचल फंड के द्वारा इसमें निवेश कर सकते हो |

Mutual fund में निवेश करने के क्या फायदे हैं

1) Mutual fund में निवेश करने का एक बहुत बड़ा फायदा है कि यह आपके पैसे को 1 सेक्टर में नहीं बल्कि कई सेक्टर में निवेश करती है | इसे एक चीज की संभावना बढ़ जाती है कि आपको ज्यादा नुकसान नहीं होगा, इसका मतलब यह है जैसे बैंकिंग सेक्टर में downfall देखने को मिल रहा है, और IT सेक्टर में भी डाउनफॉल देखने को मिल रहा है बाकी सब सेक्टर  में तेजी है, इस वजह से आपके पोर्टफोलियो पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा क्योंकि आपका पोर्टफोलियो डायवर्सिफाइड होगा यानी कि आपका पोर्टफोलियो कई हिस्सों में बटा हुआ होगा |

म्यूचुअल फंड क्या है

2) MUTUAL FUND में आप निवेश करते हुए एकदम फ्री महसूस कर सकते हो, क्योंकि आपको या सोचने की जरूरत नहीं है, यानी आपको इस बात की कोई चिंता नहीं है कि आप किस कंपनी में निवेश कर रहे हो, कंपनी का बैकग्राउंड क्या है?  Invest के लिए सही है  आदि ,क्योंकि इसकी चिंता आपको नहीं बल्कि फंड मैनेजर को करनी है, क्योंकि वही आपसे इसकी फीस ले रहा है, इसके बदले में वह आपको बेस्ट सर्विस provide करने की पूरी कोशिश करेगा

3) म्यूचुअल फंड में आप जितना चाहे उस रकम से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं, चाहे वह 500 हो ₹1000 हो, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है, यह आपके ऊपर डिपेंड है आप अगर महीने में चाहे तो महीने में  SIP कटवा सकते हैं, अगर हफ्ते में चाहे तो हफ्ते में SIP कटवा सकते हैं, यह चीज आपको और कहीं नहीं मिलेगी |

म्यूचुअल फंड में कैसे निवेश करें

आजकल म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए बहुत सारे ऑनलाइन ऐप है जिनके जरिए आप म्यूच्यूअल फंड में निवेश कर सकते हैं, या आप किसी ब्रोकर से मिलकर उसके जरिए अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं, और वह आपकी अकाउंट को मैनेज करने के लिए आपसे थोड़ी फीस लेगा लेकिन यह चीज इतनी भी ज्यादा नहीं होगी आप दे नहीं पाए | क्योंकि अगर आपको मुचल फंड के बारे में कुछ नॉलेज नहीं है तो इससे बेहतर होगा कि आप किसी एजेंट को hire कर ले और उस से सलाह लेने के बाद ही म्यूच्यूअल फंड में निवेश करें |

अगर आप इन दोनों में से कुछ नहीं करना चाहते तो आपके लिए तीसरा ऑप्शन भी रहता है जिस कंपनी के म्यूच्यूअल  फंड में निवेश करना चाहते हैं उस कंपनी की ऑनलाइन वेबसाइट पर जाएं और वहां पर उस  म्यूच्यूअल कंपनी का नाम सर्च करें यहां से ऑनलाइन केवाईसी वेरीफाई कराने के बाद आप अपना अकाउंट वहां से चालू कर सकते हैं | इसके लिए आपको कोई एक्स्ट्रा फीस देने की जरूरत नहीं पड़ेगी |

Positive and negative parameters

मुचल फंड के बारे में हमने सीखा कि यह एक लंबी रेस का घोड़ा है | क्योंकि इसमें निवेश करने के बाद आपको लंबे समय तक hold करना है, और इस में बने रहना है क्योंकि Mutual fund एक ऐसा स्कीम होता है जो लंबे समय में ही अपना पावर दिखाता है | short term नजरिया से आप इसमें निवेश ना करें, बल्कि जब निवेश करें लंबे समय के लिए करें, अगर कोई भी इसमें शॉर्ट टर्म के लिए निवेश करता है तो उसका 100% loss  होना तय है इसलिए कभी भी शॉर्ट टर्म के लिए निवेश ना करें |

Conclusion

Dear friend इसमें हमने जाना के मुचल फंड में निवेश करना एक फायदे का सौदा हो सकता है,  लेकिन इसमें एक question mark आ जाता है कि कब तक निवेश करना है दोस्तों निवेश एक कला है, mutual fund  के बारे में बहुत सारे लोग जानते है, लेकिन शुरू बहुत कम लोग करते हैं अगर कुछ लोग शुरू कर देते हैं तो जल्द ही बंद कर देते हैं,  क्योंकि मार्केट का उतार- चढ़ाव उन्हें भयभीत कर देता है, और उन्हें बाहर निकले पर मजबूर कर देता है लेकिन जो लोग जो लोग मार्केट मार्केट के उतार-चढ़ाव से नहीं घबराते वह बाद में अच्छा रिटर्न लेकर निकलते हैं |

फाइनेंस से रिलेटेड कोई भी अपडेट के लिए कमेंट करें बहुत-बहुत धन्यवाद ||

Leave a Comment