what is finance in hindi फाइनेंस क्या है हिंदी में

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका talkallaboutmoney.com में आज हम बात करेंगे ऐसे टॉपिक के ऊपर जो आज के समय में बहुत ही जरूरी टॉपिक है और सब को जानना भी बेहद जरूरी है जिसका नाम है what is finance in hindi कोई किसी से पूछना नहीं चाहता है उसे यह पूछना बहुत ही अनकंफरटेबल फील करवाता है वह इस टॉपिक पर बात तो करना चाहते हैं लेकिन किसी से पूछना नहीं चाहते वह इसे अपनी  बेइज्जती समझते हैं

प्रिय दोस्तों मैं आज आपको यह बताना चाहता हूं की फाइनेंस के विषय में जानकारी रखना हर इंसान को वित्तीय मजबूती देता है वह अपने भविष्य के लिए और अपने बच्चों के भविष्य के लिए फाइनेंस को मैनेज करके सुरक्षित कर देता है जिससे उसको भविष्य में ऐसी चीजों से सुरक्षा मिलेगी जो फाइनेंस से रिलेटेड होंगी

फाइनेंस क्या है ?

आजकल के इस आधुनिक युग में हम फाइनेंस शब्द बचपन से ही सुनने लगते हैं आज हम इस पर डिटेल में चर्चा करेंगे की फाइनेंस है क्या फाइनेंस आया कहां से इन सब चीजों के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं फाइनेंस किसी व्यक्ति किसी कंपनी यह सरकार के लिए बहुत ही जरूरी होता है इसके बगैर कुछ भी मुमकिन नहीं है

जिस प्रकार समंदर अपने आप में एक विशाल और जिसका कोई अंत नहीं है वैसे फाइनेंस भी अपने आप में एक विशाल समंदर की तरह है जिसके बारे में जितनी भी बात की जाए कम है फाइनेंस का हिंदी मतलब है वित्त किसी भी कंपनी को चलाने के लिए हमें फाइनेंस यानी पैसे की जरूरत पड़ती है सीधी सीधी बात अगर कहा जाए पैसों का सीधा मतलब होता है पैसे का प्रबंधन करना जो जितना अच्छा पैसे का प्रबंधन करता है वह उतना ही फाइनेंशली फ्री होता है

फाइनेंस सबके लिए क्यों जरूरी है?

पैसा हर उस इंसान के लिए जरूरी है जो इस दुनिया में आया है उसके बगैर किसी भी इंसान का गुजारा हो पाना मुश्किल है सुबह से लेकर शाम तक बिना पैसे के कुछ काम होने वाला नहीं है इसलिए पैसा एक ऐसी जरूरत है जिसे हर इंसान पाना चाहता है सुबह से लेकर शाम तक हर इंसान पैसे के पीछे भागता रहता है लेकिन वह कभी नहीं सोचता कि क्यों ना ऐसा किया जाए जिससे पैसा उसके पीछे भागे

पैसा मतलब फाइनेंस इसे मैनेज करना हर इंसान के लिए उतना ही जरूरी है जितना कि खाना पीना सोना उठना बैठना जरूरी होता है इसलिए जितना हो सके पैसे को मैनेज करना सीखो क्योंकि पैसा ऐसी जरूरत है जो लाइफटाइम पड़ने वाली है तो अपने खर्चे को सीमित रखते हुए फाइनेंस में मजबूत होने के लिए आपको पैसे को बचाना पड़ेगा

आज हमने what is finance in hindi के बारे में डिटेल में जाना पैसा जो होता है आज के समय में  पैसा इंसान से भी ज्यादा मूल्यवान है अगर पैसा है तो आप की वैल्यू है अगर पैसा नहीं है कोई पूछने वाला नहीं है इसलिए पैसे को मैनेज करना सीखो और अपना भविष्य सुरक्षित करो जिस से आने वाले भविष्य में आपको वित्तीय समस्याओं का सामना ना करना पड़े और आपका परिवार फाइनेंशली सुरक्षित हो

conclusion

दोस्तों आज हमने जाना कि हर इंसान के लिए पैसे कितने जरूरी होते हैं  हर इंसान को पैसे कैसे मैनेज करने चाहिए इसके बारे में भी हमने जाना पैसे को बचाना कैसे है पैसे को बचाना क्यों है इन सब के बारे में भी हमने जाना पैसा यानी फाइनेंस की नॉलेज हमें वित्तीय मजबूत बनाता है जो कि हमें होना भी चाहिए इसलिए हमें इन सब चीजों की जानकारी होनी चाहिए जिससे कि हमारा परिवार सिक्योर हो और हमारी आने वाली जनरेशन के लिए हम एक अच्छा फंड इकट्ठा कर सके धन्यवाद 

Leave a Comment