हेलो दोस्तों स्वागतहै आपका talkallaboutmoney.com में आज मैं आप लोगों को Nippon india flexi cap fund के बारे में विस्तार से बताऊंगा आज मैं आपको बताऊंगा यह कैसा फंड होता है या किस कैटेगरी में आता अपन काम कैसे करता है और इस फंड को कैसे लोगों को लेना चाहिए
Nippon india flexi cap fund क्या है?
अगर आप फ्लैक्सिकैप फंड को समझना चाहते हैं तो आपको बने रहना है इसको पूरा पढ़ना है आइए जानते हैं Nippon india flexi cap fund एक ओपन एंडेड फंड है जो अपना अधिकतर पैसा लार्ज कैप कंपनियों में लगाती है लार्ज कैप में 61% mid cap me 24.50% and small cap me 14.45% invest करता है आपको इस फंड में इन्वेस्ट तभी करना चाहिए जब आपका नजरिया long-term का हो आइए जानते हैं इसके रिटर्न कैसे हैं यह फंड मार्केट में 2021 में आया था तब से लेकर आज तक इस फंड ने लगभग 4.5% का रिटर्न दिया है
यह अपना पैसा किन-किन स्टॉक्स में लगाता है?
इस फंड ने अपना पैसा 71 स्टॉक में लगाया है जिसमें से लगभग 60% लार्ज कैप में आते हैं बाकी के मिड कैप या स्माल कहते हैं लास्ट में जैसे इंफोसिस टाटा आईसीआईसीआई बैंक आदि आते हैं इस फंड के पैसे 14 सेक्टर में एलोकेटेड है जिसमें से टॉप 3 सेक्टर फाइनेंसियल टेक्नोलॉजी एंड मटेरियल है Nippon india flexi cap fund एक ओपन ended scheme hai जिसमें ग्रोथ और इनकम कम कैपिटल विड्रोल ऑप्शंस दोनों ही अवेलेबल है फ्रेंड का एयूएमएस आज 31 दिसंबर 2022 को 4168 करोड़ से और इसका एक्सपेंस रेशियो 2% है
Deposit और withdraw lagne wala taxes
Nippon india flexi cap fund मैं अगर आप लम सम इन्वेस्ट करना चाहते हैं को मिनिमम इन्वेस्टमेंट अमाउंट ₹ 500 होनी चाहिए अगर आप SIP करना चाहते हैं मिनिमम अमाउंट ₹100 है आप अपने कन्वीनियंस के हिसाब से दोनों में से कोई भी choose कर सकते हैं बाकी फंड की तरह इस फंड में भी अमाउंट withdraw करने पर एग्जिट लोड लगता है अगर आप अपने पोर्टफोलियो का 10% 365 दिन के अंदर सेल करते हैं तो इस पर आपको 1% का एग्जिट लोड देना पड़ेगा अगर आप अपने परचेज डेट से 365 दिन के बाद अपना अमाउंट निकालते हैं तो उस पर आपको कोई भी टैक्स नहीं देना पड़ेगा
अगर आप अपनी यूनिट को 1 साल के भीतर भेज देते हैं तो उस पर आपको शॉर्ट टर्म कैपिटल टैक्स देना पड़ेगा 15% होगा आप अपने यूनिट को 1 साल के बाद भेजते हैं तो आपको उस पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन देना पड़ेगा जो 10% होगा लेकिन ध्यान रहे यह 10% भी आपको तभी लगेगा जो आपके टोटल कैपिटल gain सिंगल ईयर में एक लाख से ज्यादा हो यह था इस फंड के बारे में जानकारी अगर आपको अच्छी लगी तो अब कमेंट में बता सकते हैं
Conclusion
इस पोस्ट में Nippon india flexi cap fund के बारे में जानकारी दी गई है जिसमें बताया गया है की इसकी खासियत क्या है इसके प्लस प्वाइंट के बारे में बात किया गया है इसके माइनस पॉइंट के बारे में बात किया गया है किन लोगों को इसमें इन्वेस्ट करना चाहिए किन लोगों को इनसे दूर रहना चाहिए इसमें हमने आपको बताया है कि इस फंड ने कितना रिटर्न दिया है कब लांच हुआ था इन सब चीजों के बारे में बेसिक जानकारी दी गई हुई है अगर आप इस फंड में इन्वेस्ट ना चाहते हैं तो आप पूरा पहले रिसर्च कर ले उसके बाद ही इस फंड में निवेश करें
आपका अपना खुद का रिसर्च होना चाहिए क्योंकि आपका पैसा रहेगा और डिसीजन भी आपका ही होना चाहिए आप इस फंड के बारे में गूगल में जाकर और अधिक जानकारी ले सकते हैं मुझे जो भी फंड के बारे में पता था मैंने वह आप लोगों तक शेयर किया बहुत-बहुत धन्यवाद