trident share price target 2025/ ट्राइडेंट शेयर प्राइस टारगेट 2025 हिन्दी

trident share price target 2025/ ट्राइडेंट शेयर प्राइस टारगेट 2025 हिन्दी

दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं trident share price target 2025 तक, इस उभरते हुए टेक्सटाइल कंपनी का प्रदर्शन किस दिशा में जाने की क्षमता रखता है। आज हम यह जानने की कोशिश करेंगे पिछले कुछ सालों से कंपनी की ग्रोथ जिस रफ्तार से बड़ी है, उसे देखते हुए लगता है कि आने वाले समय में यह स्टॉक अपने निवेशकों को और एक बेहतरीन प्रॉफिट कमाने का मौका देने वाला है। आज हम इस कंपनी के बिजनेस को एनालिसिस करने वाले हैं। जिसके बेस पर हमें या पता लग जाएगा कि आने वाले समय में इसका शेयर प्राइस किस लेवल तक जाने की क्षमता रखता है। तो आइए शुरू करते हैं।

Trident का बिजनेस

अगर हम टाइटन कंपनी के मुख्य बिजनेस की बात करें तो यह कंपनी yarn, home textile, paper प्रोडक्ट सेगमेंट में कंपनी फैला हुआ है। धीरे-धीरे कंपनी अपने बिजनेस को केमिकल सेक्टर में भी फैलने की कोशिश कर रही है। क्योंकि आने वाला समय में केमिकल के डिमांड बढ़ने वाली है पिछले कुछ सालों से कंपनी के पास टेक्सटाइल्स और पेपर के बड़े बड़े आर्डर आ रहे हैं, जिससे कंपनी उनको लगातार पूरा करने की कोशिश कर रही है, जिससे लगातार उनके सेल्स में भी और प्रॉफिट में भी अच्छा जंप देखने को मिल रहा है।

जिस तरह से कंपनी के पास लगातार order आ रहे हैं। कंपनी के मैनेजमेंट ने अनुमान लगाया है कि आने वाले समय में भी अगर इसी प्रकार ऑर्डर आते रहेंगे तो कंपनी लगातार अपने बिजनेस को और बढ़ाएगी और अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को भी बढ़ाएगी,  जिससे कंपनी सभी ऑर्डर्स को फुलफिल कर सके और एक अच्छा प्रॉफिट जनरेट कर सके,  और निवेशको को एक बेहतरीन मुनाफा दे सके।

trident share price target 2023

Trident कंपनी टैक्सटाइल सेक्टर में काम करती है यह एक मिड कैप कंपनी है इसका मार्केट कैप 16505 करोड रुपए है। इसका प्रदर्शन भी शानदार रहा है पिछले कई महीनों से मार्केट में गिरावट  की वजह से इस कंपनी के शेयर प्राइस में भी गिरावट आई है। लेकिन आने वाले समय में यह शेयर आपको यह येक बेहतरीन रिटर्न देने की काबिलियत रखता है।  यह शेयर अपने ऑल टाइम हाई से लगभग 50% से ज्यादा का गिरावट दर्ज किया गया है।

trident share price target 2025

Trident कंपनी के यार्न सेल से कंपनी का लगभग 30% का रेवेन्यू आता है,  जिन लोगों को यार्न क्या होता है नहीं पता है मैं बता देता चाहता हूं कि yarn कपड़े बनाने के लिए जो धागा उपयोग किया था उसे यार्न कहा जाता है।  जिससे trident कंपनी अलग-अलग कच्चे और पक्के धागे बनाकर बेचती है।  और इसके पूरी दुनिया में कस्टमर हैं जिसकी वजह से कंपनी आने वाले समय में और भी ज्यादा रिटर्न देने की काबिलियत रखती है।

इसे भी पढ़े: hul share price target 2025/ एचयूएल शेयर प्राइस टारगेट 2025

साथ कंपनी होम breth एंड bed बनती है जिससे कंपनी का 51% रेवेन्यू आता है। और बाकी 19% रेवेन्यू पेपर बिजनेस से आता है। जिसे कंपनी को बनाने में बहुत ही कम खर्चा होता है।  कंपनी बहुत कम ही खर्चे में अपने अपने पेपर business से अच्छा खासा रिवेन्यू जनरेट करती है।  जिसको वह आने वाले समय में बढ़ा भी सकती है।

कंपनी का जो भी बिजनेस है कंपनी उसको खुद ही मैन्युफैक्चरिंग करती है। उसके बाद ही अपने कस्टमर को डायरेक्ट भेजती है। जिससे कंपनी का प्रॉफिट ज्यादा होता है। जिससे trident share price target 2023 तक शेयर का प्राइस ₹60 से लेकर ₹80 तक जाने की संभावना है।

trident share price target 2024

घरेलू मार्केट के साथ साथ कंपनी ग्लोबल मार्केट में भी अपनी पहचान बनाने में लगी हुई है। यह कंपनी अपने प्रोडक्ट को ग्लोबल मार्केट में भी लांच कर चुकी है,  और वहां पर एक लीडिंग रोल निभा रही है। कंपनी के  लगभग 150 देशों से अधिक मार्केट में अपने बिजनेस को फैलाने में कामयाब रहा। जिससे कंपनी की ओवरऑल बिजनेस बहुत ही अच्छा है। कई जगह पर कंपनी अपने प्रोडक्ट को बहुत ही बेहतरीन तरीके से लॉन्च कर चुकी है। और वहां से एक अच्छा खासा अभी रेवेन्यू जेनरेट कर रही है।

आने वाले समय में भी मैनेजमेंट और अपने बिजनेस की मौजूदगी को दुनिया भर की नई-नई मार्केट में बढ़ाने के लिए अलग-अलग लोकेशन पर तेजी से अपना मार्केटिंग ऑफिस खोलने पर काफी ज्यादा ध्यान देते हुए नजर आ रहा है।  जिससे एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले समय में यह कंपनी अपने निवेशकों को एक अच्छा खासा रिटर्न निकाल कर दे सकती है अपने रेवेन्यू में भी अच्छा खासा ग्रोथ दिख सकती है।

जैसे कंपनी के मार्केट साइज बढ़ते जाएंगे और जैसे जैसे कंपनी के सेल्स में ग्रोथ दिखेगी तो trident share price target 2024 तक इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹75 से लेकर ₹95 तक जाने की पूरी संभावना है इसे निवेश को कोई बेहतरीन फायदा होगा ।

trident share price target 2025

हर साल पूरी दुनिया में textile की डिमांड को बढ़ता हुआ देख कंपनी ने भी अपने बिजनेस को और बड़ा बनाने की पूरी तैयारी कर ली है, और उस पर काम करता हुआ भी नजर आ रहा है। आने वाले समय में कंपनी ने अपने बिजनेस में और भी ज्यादा इन्वेस्टमेंट बढ़ाने की प्लानिंग कर रहा है। इसका अमाउंट लगभग 7200 करोड रुपए है जो की एक बहुत बड़ा अमाउंट होता है। जिसको कंपनी अपने बिजनेस को विस्तार करने के लिए उपयोग करने वाला है।

अपने बिजनेस में कंपनी इतनी बड़ी इन्वेस्टमेंट के साथ ही साल 2025 तक मैनेजमेंट का पूरा लक्ष्य है कि कंपनी हर साल 12% वृद्धि के साथ ही लगभग 25 हज़ार करोड़ अपने बॉटमलाइन को पहुंचने का टारगेट है।  अगर आने वाले समय में कंपनी यह अपने बनाए गए प्लान के अनुसार कामयाब होता है तो आने वाले समय में इसके शेयर प्राइस में भी एक बहुत बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है।

आने वाले सालों में कंपनी जैसे जैसे अपने बनाए गए प्लान की तरफ आगे बढ़ता जाएगा तब  trident share price target 2025 इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹100 से लेकर 110 रुपए तक जाने की पूरी संभावना है।

trident share price target 2025

Future of Trident share

जिस तरह से textile इंडस्ट्री को लेकर भविष्य में देखा जाए कुछ सालों से सरकार भी इस इंडस्ट्री में अच्छा खासा निवेश कर रही है,  और इस को बढ़ावा देने की पूरी कोशिश कर रही है। जिससे ट्राइडेंट जैसी घरेलू कंपनियों को बहुत फायदा होता हुआ नजर आएगा।

साथ में कंपनी जिस तरह से अपने बिजनेस को विस्तार करने के लिए निवेश कर रही है। उसका पूरा फायदा भी उसको भविष्य में मिलता हुआ नजर आएगा। जिससे टेक्सटाइल इंडस्ट्री boom करती हुई नजर आएगी और निवेशकों को भी अच्छी मात्रा में मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा।

   FAQ

1: भविष्य के हिसाब से Trident share कैसा रहेगा?

जिस तरह से कंपनी का बिजनेस पूरी दुनिया में फैला हुआ है और कंपनी एक के बाद एक नए प्रोडक्ट लॉन्च कर रही है, और आने वाले समय में कंपनी ने जिस तरह से इन्वेस्टमेंट करने का प्लान किया है, उससे यह जाहिर होता है कि आने वाले समय में कंपनी एक बहुत ही बढ़िया रिटर्न कमा कर देगी।

2: Trident share में कब निवेश करना सही रहेगा?

जब भी कंपनी में गिरावट देखने मिले तो आप छोटी-छोटी क्वांटिटी में इस शेयर को खरीद सकते हैं और इसे लंबे समय के लिए होल्ड कर सकते हैं,  जिससे आपको आने वाले समय में एक अच्छा रिटर्न मिल सके।

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है वह पूरी रिसर्च करने के बाद ही दी गई है। इस कंपनी में निवेश करना लंबे समय में एक फायदे का सौदा हो सकता है। लेकिन निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें उसके बाद ही निवेश करें। जिस तरह से कंपनी आने वाले समय में अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए इन्वेस्ट करने की प्लानिंग कर रहा है, अगर ऐसा होता है तो वह आपको एक बेहतरीन रिटर्न कम कर दे सकता है। यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment