tata power share price in 2025/ टाटा पावर शेयर प्राइस इन 2025 हिंदी

tata power share price in 2025/ टाटा पावर शेयर प्राइस इन 2025 हिंदी

दोस्तों आज हम एक और बेहतरीन टॉपिक पर आर्टिकल लेकर आए हैं,  जिसमें आज हम जानेंगे tata power share price in 2025 के बारे में, जहां पर हम यह जानने  की कोशिश करेंगे कि इस शेयर में कितना ग्रोथ करने की संभावना है,  क्या यह भविष्य में अपने निवेशकों को एक बेहतर रिटर्न निकालकर देने में सक्षम होगा। आज हम इन्हीं सब चीजों के बारे में चर्चा करेंगे।  इस कंपनी का शेयर प्राइस 2025 में कितना जा सकता है जहां पर हम कंपनी के और भी पैरामीटर के बारे में बात करने वाले हैं। इसके फंडामेंटल के बारे में बात करेंगे और इसके सेल्स ग्रोथ के बारे में बात करेंगे तो बने रहिए आइए शुरू करते हैं।

tata power के बारे मे कुछ जानकारी

आइए यह जानते हैं कि टाटा पावर की शुरुआत कब हुई थी,  और उसको किसने शुरू किया था इन सब चीजों से लेकर हम आगे बढ़ेंगे, और टाटा पावर के 2025 के प्राइस के बारे में हम चर्चा करेंगे।

टाटा पावर कंपनी को 18 सितंबर 1919 में शुरू किया गया था इन्होंने अपना पहला हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर जेनरेटिंग स्टेशन खोपोली ने चालू किया था। टाटा पावर के पास प्रौद्योगिकी नेतृत्व परियोजना,  निष्पादन उत्कृष्टता, विश्व स्तरीय सुरक्षा प्रक्रिया, ग्राहक देखभाल और हरित पहल को चलाने में एक सदी से अधिक की विशेषता है। टाटा पावर आने वाली पीढ़ियों के लिए एक जीवन रोशन करने के लिए प्रतिबंध है । 1915 में 40 मेगा वाट की स्थापना क्षमता के साथ शुरू किया था और बाद में इसे 72 मेगावाट तक अपग्रेड किया गया।

Tata power के return

टाटा पावर एक भारतीय मूल की कंपनी है जो कि टाटा ग्रुप में आती है। टाटा पावर निवेश के लिए एक बहुत ही बेहतरीन कंपनी है लंबे समय में investor को एक बेहतरीन रिटर्न से नमाज सकती है । आने वाले समय में टाटा पावर का मार्केट में वैल्यू बहुत बढ़ने वाला है। जिससे निवेशकों को बहुत ही ज्यादा प्रॉफिट होने वाला है । आइए जान लेते हैं कि टाटा पावर ने कितने समय में कितना रिटर्न दिया है।

tata power share price in 2025

टाटा पावर कंपनी ने 1 महीने में 7.6% का रिटर्न दिया है, यह  एक बहुत ही शानदार return है ,1 साल में इस कंपनी ने लगभग 5% का रिटर्न दिया है, जोकि ज्यादा बेहतर तो नहीं है लेकिन जिस हिसाब से मार्केट में गिरावट थी, उस हिसाब से बहुत ही अच्छा रिटर्न मान सकते हैं। अगर हम कंपनी के 5 साल के रिटर्न की बात करें तो कंपनी ने  230% का एक बहुत ही शानदार रिटर्न दिया है। और वही अगर हम इस कंपनी के ऑल टाइम रिटर्न की बात करें तो कंपनी ने 2100% का बहुत ही शानदार रिटर्न दिया है और अपने निवेशकों को मालामाल बनाया है।

tata power share price in 2023

कंपनी का कहना है कि 2025 तक रिनुअल एनर्जी 4Gw लेकर 15Gw तक बढ़ाने वाली है, अगर एनर्जी कैपेसिटी बढ़ेगी जाहिर सी बात है किस कंपनी का शेयर प्राइस भी बढ़ेगा, अगर कंपनी ऐसे ही ग्रो करती रही तो tata power share price in 2023 के अंत तक इस कंपनी के शेयर प्राइस ₹290 से लेकर ₹300 तक जाने की संभावना है। इसमें हम तेजी पकड़ कर चल सकते हैं, क्योंकि कंपनी रिचार्ज स्टेशनों पर काम कर रही है और आने वाला समय इलेक्ट्रिक Vehicle का  है जिससे बैटरी चार्ज करने की जरूरत पड़ेगी और टाटा पावर इसमें अहम भूमिका निभाएगा।

इसे भी पढ़े:   rvnl share price target 2030

tata power share price in 2024

दोस्तों यह कंपनी लगातार अपने चार्जिंग स्टेशनों को ज्यादा से ज्यादा मात्रा में बना रही है,  और उनमें लगातार जोरो जोरो से काम कर रही है। इस सेक्टर में टाटा पावर एक लीडिंग रोल निभा रही है जिससे आने वाले समय में टाटा पावर एक अच्छा रिटर्न देगा।

टाटा पावर के देशभर में करीब 190 शहरों में 2500 के करीब चार्जिंग स्टेशन मौजूद हैं। इस सेगमेंट में इस कंपनी ने देश में सबसे पहले काम शुरू कर दिया था इसका फायदा आज यहां उठा रहा है, और आने वाले 2025 तक इस कंपनी के  ज्यादा से  ज्यादा EV स्टेशन होंगे । और उसके लिए इसने अच्छे रणनीति बनाकर तैयारी भी शुरू कर दी है। TATA POWER ने दूसरी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप भी करनी शुरू कर दी है और इनका यह टारगेट है कि आने वाले कुछ सालों में भारत में एक लाख से ज्यादा EV स्टेशन होंगे।

अगर टाटा पावर यह सब करने में सफल होता है और अपनी बनाई हुई रणनीति में कामयाब होता है तो यह इस मार्केट में अपना कब्जा जमा सकता है। अगर ऐसा हुआ तो कंपनी का EV चार्जिंग स्टेशन और मजबूत होने के चलते  tata power share price in 2024 में इसका प्राइस ₹350 से लेकर ₹400 तक जा सकता है। अपने निवेशकों को एक बेहतरीन रिटर्न दे सकता है।

tata power share price in 2025

Tata power आने वाले कई सालों के लिए बड़े-बड़े प्लान लेकर आगे बढ़ रहा है, और फाइनेंसियल ईयर 2025 तक कंपनी का लक्ष्य है की अपने ऊपर लगे कर्जे को कम कर सके,  और अपने प्रॉफिट को ज्यादा से ज्यादा बढ़ा सके।  कंपनी अपने बिजनेस में 2025 तक पावर प्रोडक्शन की लगभग 70% रिन्यूएबल एनर्जी सेग्मेंट लाने की पूरी तैयारी करते हुए नजर आ रही है,  और भारत सरकार भी रिन्यूएबल एनर्जी को काफी सपोर्ट कर रही है।

जिससे कंपनी आने वाले समय के हिसाब से अपने बिजनेस को धीरे धीरे क्लीन एनर्जी की तरफ शिफ्ट कर रहा है, उसे देख कर लगता है कि आने वाले समय में इस शेयर में विदेशी निवेश भी अच्छा खासा होगा,  जिससे शेयर का प्राइस अच्छा खासा बढ़ने का चांस है और इसमें एक बहुत ही बड़े उछाल की संभावना दिख रही है।

tata power share price in 2025

अगर ऐसा हुआ तो tata power share price in 2025 इस शेयर का प्राइस ₹410 से लेकर ₹450 तक जा सकता है जो एक बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कहा जा सकता है।

दोस्तों टाटा शेयर एक बहुत ही स्ट्रांग फंडामेंटल शेयर है और इसमें निवेश करने के लिए आपको थोड़े रिसर्च की जरूरत है आप इसमें आसानी के साथ निवेश कर सकते हो,  जिससे आपको लंबे समय में एक बेहतर रिटर्न कमाने का मौका मिल सकता है।

    FAQ

1: क्या tata power कर्ज मुक्त कंपनी है?

जी नहीं, टाटा पावर एक कर्ज मुफ्त कंपनी नहीं है, इसके ऊपर बहुत भारी कर्जा है, जिसको इसने अपने बिजनेस को विस्तार करने के लिए लिया है। लेकिन भविष्य में यह अपने कर्ज को कम करने की कोशिश कर रही है जिसका असर इसके शेयर प्राइस में दिखता है।

2: Tata power कौन सा बिजनेस करती हैं ?

Tata power का बिजनेस रिनुअल एनर्जी और Electronic charging station जैसे बिजनेस करती है, और इसमें एक लीडिंग रोल निभा रही है।

3: tata power का भविष्य क्या है ?

टाटा पावर एक बहुत ही स्ट्रांग कंपनी है यह पावर सेक्टर में एक लीडिंग रोल निभा रही है।  आने वाला समय इलेक्ट्रिक Vehicle का होने वाला है,  जिसमें टाटा पावर चार्जिंग स्टेशन के जरिए इलेक्ट्रॉनिक कारों को चार्ज करने का काम करेगा, जिससे इसका रिवेन्यू और भी ज्यादा बढ़ेगा। इससे निवेशकों को बहुत फायदा होगा और टाटा पावर का भविष्य एक बहुत ही सुनहरा होने वाला है।

Conclusion

दोस्तों इस पोस्ट के लिखने से पहले हमने टाटा पावर के बारे में रिसर्च किया है ,उसके बाद ही यह पोस्ट तैयार किया है।  टाटा पावर का भविष्य एक बहुत ही अच्छा होने वाला है। अगर यह अपने बनाए हुए प्लान में कामयाब हुआ तो आने वाले समय में यह निवेशकों को एक बहुत ही अच्छा रिटर्न दे सकता है।  लेकिन इस पोस्ट में निवेश संबंधी किसी को कोई सलाह नहीं दी गई है, अगर आपको निवेश करना है कृपया अपने फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह ले उसके बाद ही निवेश करें। आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment