हेलो दोस्तों स्वागत है आपका talkallaboutmoney.com में आज हम बात करने वाले हैं हेल्थ इंश्योरेंस के बारे में जो हर इंसान के लिए बहुत ही जरूरी होता है आज हम star health insurance के बारे में बात करेंगे और हम जानेंगे की star health insurance hospital list near me के बारे में की हमारे आसपास हमारे क्षेत्र में इसकी सुविधा कौन कौन से हॉस्पिटल में उपलब्ध है उन हॉस्पिटल के नाम जानेंगे जैसे कि मैं मुंबई में रहता हूं और मैं मुंबई में जिस जगह पर रहता हूं उस जगह पर कुछ ही दूरी पर इसकी सुविधा कहां-कहां पर है आइए जानते हैं
Star health insurance क्या है?
स्टार हेल्थ इंश्योरेंस एक तरह का इंश्योरेंस होता जो आप हेल्थ इंश्योरेंस के नाम से जानते हैं दोस्तों यह इंश्योरेंस आप इंश्योरेंस कंपनी से खरीदते हैं इसके बदले में आप उन्हें एक रकम देते हैं जिसके बदले में वह कंपनी आपकी हेल्थ को प्रोटेक्ट करने का दावा करती है इसके बदले में वाह आपके हॉस्पिटल खर्चे को उठाती है और आपको फाइनेंशली सपोर्ट करती है और आपको सिक्योर बनाती है दोस्तों यह इंश्योरेंस हर किसी के पास होना जरूरी है क्योंकि इससे आपको वेल्थ क्रिएट करने में बहुत मदद मिलती है
star health insurance hospital list near me
प्रिय दोस्तों अभी हमने हेल्थ इंश्योरेंस के बारे में जाना हेल्थ इंश्योरेंस क्या होता है अब आइए जानते हैं star health insurance hospital list near me अब देर न करते हुए आइए जानते हैं कि हमारे नियरेस्ट में वह हॉस्पिटल कहां कहां है जो इस पॉलिसी को एक्सेप्ट करते हैं
Aastha Hospital
65, Balasinor Society, S.V.Road, Opp. Fire Brigade, Kandivali, 400067
World Gastroenterology Institute (Managed by EA Medical Centers Pvt Ltd)
Next to ICICI Prudential Main, S V Road , Amboli naka signal, Andheri(W), 400058
Zenith Hospital
Parth Business Plaza, Mith Chowki, Mala Link Road,, Malad, 400064
दूसरे पॉलिसी धारक के लिए जानकारी
प्रिय दोस्तों जो ऊपर हमने एड्रेस बताएं है वह एड्रेस जहां पर मैं रहता हूं वहां के आसपास के है आप खुद जहां पर रहते हैं वहां की लोकेशन पर यह सुविधा कहां पर उपलब्ध है आप गूगल से सर्च कर सकते हैं और वहां पर आसानी से पहुंच सकते हैं और हां पर पहुंचने के बाद आप अपने एजेंट से संपर्क करके अपना इंश्योरेंसclaim कर सकते हैं
दोस्तों मेडिकल इंश्योरेंस हर परिवार के लिए बहुत ही जरूरी होता है क्योंकि इसके बगैर हमारी जिंदगी भर की कमाई लगभग दांव पर लगी रहती है क्योंकि हमें यह पता नहीं रहता है कि हम हमारे घर में मेडिकल इमरजेंसी कब आ जाएगी इसलिए हमने जो पैसे बचाएं रहते हैं उस पर मेडिकल का खर्चा सकता है जो आपकी सेविंग को खत्म कर सकता है
Positive and negative parameters
दोस्तों अभी हमने जाना star health insurance hospital list near me के बारे में कैसे आप अपने एजेंट से आपके लोकेशन में कौन-कौन से हॉस्पिटल आते हैं कैसे पता कर सकते हो या आप गूगल के जरिए सर्च करके पता कर सकते हो आइए अब हम जानेंगे की हेल्थ इंश्योरेंस में पॉजिटिव और नेगेटिव पैरामीटर क्या क्या है और कैसे इसे हर पॉलिसी धारक को यह पता होना चाहिए
Positive parameters
दोस्तों हेल्थ इंश्योरेंस का पॉजिटिव पैरामीटर यह है कि आप अपनी सेहत को लेकर बेफिक्र हो जाना है और अपनी जिंदगी को मस्त से जिए जाना है अगर आपको भगवान ना करे भविष्य में कोई तकलीफ होती है तो आप को अपने जमा किए हुए पैसे को हाथ नहीं लगाना है और बेस्ट हॉस्पिटल में अपना इलाज भी कराना है का सारा पैसा हमें वह कंपनी देगी जिसका हमने हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लिया हुआ है अब हमें हॉस्पिटल की खर्च की चिंता नहीं करनी है और अपना इलाज बेस्ट हॉस्पिटल में कराना है
Negative parameters
दोस्तों हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी एक ही नेगेटिव पैरामीटर है कि अगर भविष्य में अगर आपको तकलीफ नहीं होती है और आपने कोई भी claim नहीं लिया है यानी कि आपने इस कंपनी का इंश्योरेंस लिया तो है लेकिन कभी इसका उपयोग नहीं किया है आपको इसका भरा हुआ पैसा नहीं मिलेगा यानी अगर आपने ₹100000 भरा है तो इसका कोई भी रिफंड नहीं मिलेगा लेकिन हमें भविष्य को भी ध्यान में रखकर चलना पड़ता है इसलिए हमें हेल्थ इंश्योरेंस जरूर लेना चाहिए आइए जानते हैं इसका कंक्लुजन क्या निकलता है
Conclusion
दोस्तों star health insurance hospital list near me के बारे में हमने जाना है और यह कैसे पता चल सकता है आप गूगल से या अपने एजेंट से पता कर सकते हैं दोस्तों इंश्योरेंस के क्या फायदे और क्या नुकसान है इसके बारे में भी हमने बात की है आपके नियरेस्ट में जो भी हॉस्पिटल है जिसमें यह सुविधा है जहां पर आप क्लेम कर सकते हैं उसको भी हमने एक एग्जांपल देकर समझाया है अगर आपको अच्छा लगा हो तो कमेंट जरुर करें बहुत-बहुत धन्यवाद