sbi gold fund / एसबीआई गोल्ड फंड

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका talkallaboutmoney.com में आज मैं बात करने वाला हूं एक ऐसे फंड के बारे में जो हर इंडियन को पसंद है जी हां दोस्तों बात करने वाले हैं Gold के बारे में और जिसमें हम बात करेंगे sbi gold fund के बारे में के बारे में जिसमें आप जान पाएंगे की आप सोना ना खरीदते हुए बल्कि उस पैसे को सोने में निवेश करना चाहिए के 2 फायदे होते हैं नंबर 1 आपके निवेश की वैल्यू बढ़ती रहेगी और नंबर दो आप जब चाहे इसको अच्छे भाव में बेच भी सकते हैं और आप कम रिस्क में अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं

Sbi gold fund क्या है और और आप इसमें कैसे निवेश कर सकते हैं?

Sbi gold fund एक तरह का  म्यूच्यूअल फंड है यह एक सीधे गोल्ड ना खरीदते हुए बल्कि गोल्ड में निवेश करने जैसा है जिससे आपके पैसे की वैल्यू एवरी ईयर 10 से 12 प्रतिशत से बढ़ती रहेगी और आप जब चाहो तब इसे कैश करवा सकते हो और आपका पूरा वैल्यू मिलेगा लेकिन अगर आप घर पर रखा हुआ सोना कैश कराने के लिए जाओगे तो आपको पूरा भाव भी नहीं मिलेगा इसलिए आपको सोना खरीदने से अच्छा सोने में निवेश करना है आइए जानते हैं कि इसमें निवेश कैसे कर सकते हैं और इसका क्या प्रोसीजर है

Sbi gold fund

sbi gold fund me कैसे निवेश करें

Sbi gold fund में निवेश करने का बहुत ही आसान सा प्रोसीजर होता है जी हां दोस्तों इसमें निवेश करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज का समय इंटरनेट का समय है और आज के समय में हर चीज आसानी से मिल जाती है इसलिए कि निवेश करने के लिए भी आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है बस आपके पास इस इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए एक मोबाइल होना चाहिए उसके बाद आप आसानी से निवेश कर सकते हैं आपके मोबाइल फोन में प्ले स्टोर में जाना है और वहां पर groww सर्च करना है इसको डाउनलोड कर लेना है

Groww app डाउनलोड करने के बाद जिसमें कुछ केवाईसी करनी पड़ती है केवाईसी करने के बाद आपका अकाउंट एक या 2 दिन में रेडी हो जाता है उसके बाद आसानी से आप निवेश कर सकते हैं चाहे स्टॉक हो चाहे म्यूच्यूअल फंड हो या फिर चाहे गोल्ड हो आप इसमें आसानी के साथ निवेश कर सकते हैं और अपनी wealth  को बढ़ा सकते हैं

NAV:19.23

Minimum SIP 500/-

FUND SIZE 1365.72  Cr

Expense ratio : 0.1%

 exit load 1%  redeem within 15day

Stamp duty 0.005% ( from July 1st 2020 )

 

Returns are taxed as per your income tax slab ,if sold before 3year negligible tax ( 20% with indexation benifit ) past 3 year

sbi gold fund ने कब और कितना रिटर्न दिया?

प्रिय दोस्तों आइए जानते हैं इस फंड ने निवेशकों को किस तरह से रिटर्न दिया है और उन्हें किस तरह से वैल्यू दीया है

1 month returns  .69%

6 month returns  14 %

1 year returns  20%

3 year returns 7.93% per annual return 

5 year returns  13.72% per annual return

All time returns  5.77% per annual return

Rank (total asset)  #1st in 🇮🇳 India

Total assets under management  6,43,285 cr

Date of incorporation      29 Jun 1987

दोस्तों आइए चेक करते इस फंड के बारे में इस फंड को मैनेज करने वाले फंड मैनेजर की क्वालिफिकेशन क्या है क्या वाकई में हमारे फंड को मैनेज करने लायक हैं या नहीं दोस्तों आइए जानते हैं उनके नाम और उनकी क्वालिफिकेशन के बारे में

इस फंड को दो फंड मैनेजर मिल कर मैनेज करते हैं आइए जानते हैं उनके नाम

sbi gold fund
sbi gold fund

1) Ravi prakash sharma

Ravi prakash sharma,  sbi gold fund को सन 2013 से मैनेज कर रहे हैं इससे पता चल रहा है इनका एक बेहतरीन एक्सपीरियंस है आइए जानते हैं हिंद क्वालिफिकेशन के बारे में

Qualification

दोस्तों Ravi prakash sharma ने b कंपनी (H) charted accounted  and CFA (USA) की पढ़ाई की है क्या पता लगता है कि हाईली एजुकेटेड है

Experience

दोस्तों इनका सीरियल बहुत ही शानदार रहा है क्योंकि इसके पहले एसबीआई के बहुत सारे फंड को मैनेज कर चुके है इसलिए कंपनी ने इन्हें एक और जिम्मेदारी दी है जिसका वह पूरी तरह से निर्वहन कर रहे हैं इनका एक्सपीरियंस कुछ इस तरह से है यह निम्न कंपनियों में काम कर चुके हैं

Hdfc amc,Citigroup wealth advisor india pvt.ltd, kotak securities, Times investor service and Birla sun life securities आदि कंपनियों के साथ काम कर चुके हैं जिसे पता चलता है इनका अनुभव बहुत ही शानदार है

Positive and negative parameters

दोस्तों अब हम जानते हैं कि इस फंड का पॉजिटिव और  नेगेटिव पैरामीटर क्या है जिससे हमें अंदाजा हो जाए कि यह फंड निवेश के लायक है या नहीं है आइए सबसे पहले जानते हैं इस फंड के पॉजिटिव पैरामीटर को

यह फंड अगर देखा जाए यह शॉर्ट टर्म के लिए यह फंड बहुत ही अच्छा निवेश है इस फंड में दो-तीन साल के लिए निवेश करना एक अच्छा निवेश हो सकता है और इसमें रिटर्न भी अच्छा मिलेगा आइए जानते हैं इसके नेगेटिव पैरामीटर के बारे में इस फंड में आपका लंबे समय का निवेश एक नुकसान टाइप का निवेश हो सकता है  जिससे आपके पैसे की वैल्यू घट सकती है क्योंकि गोल्ड का निवेश 5% से 7% तक का ही रिटर्न देता है जो महंगाई को भी कभी-कभी बीट नहीं कर पाता इसलिए इसमें लंबे समय का निवेश नुकसानदायक हो सकता है

Conclusion

दोस्तों किस फल का कंक्लुजन यह निकलकर आता है कि निवेशकों के लिए इसमें निवेश लंबे समय का सही नहीं है इसलिए केवल शार्ट सम के लिए ही प्रॉफिट कमाया जा सकता है लंबे समय में यह मार्केट को बीट नहीं कर पाएगा महंगाई को भी नहीं बीट कर पाएगा इसलिए इसमें निवेश  शॉर्ट टर्म के लिए ही करें निवेश करने से पहले खुद की रिसर्च पहले कर ले उसके बाद ही निवेश करें बहुत-बहुत धन्यवाद

Leave a Comment