reliance power share price

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आज हम बात करने वाले ने एक और ऐसे शेयर के बारे में,  जिसने अपने निवेशकों को कंगाल कर दिया है,  और सारा निवेश लगभग डूब गया है।  यह हम बात कर रहे हैं reliance power share price के बारे में, जी हां आज हम श्री अनिल अंबानी के शेयर रिलायंस पावर के बारे में बात करने वाले हैं आज हम बात करेंगे किस किस तरह यह 93% से ज्यादा टूटकर अपने निवेशकों के पैसे को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। आइए हम आज जानेंगे कि किस तरह से यह शेयर ₹15 से नीचे आ गया है तो बने रहिए इस आर्टिकल में।

reliance power share price

दोस्तों अगर हम आज के दिन की बात करें 7 जुलाई 2023 को रिलायंस पावर का प्राइस 15 रुपए के आसपास है, पिछले हफ्ते इस शेयर में लगभग 7% की तेजी देखी गई थी लेकिन शुक्रवार 7 जुलाई 2023 को यह शेर ₹15 रुपए 25 पैसे पर बंद हुआ।  पिछले हफ्ते के शानदार तेजी के बाद इस हफ्ते में गिरावट बनी हुई है।

एक्सपर्ट लोगों का मानना है कि इस शेयर में स्ट्रांग प्वाइंट न होने के नाते इस शेयर में लंबे समय के लिए निवेश करना सही नहीं है,  पिछले 2 सालों में एक ही ट्रेडिंग रेंज में काम कर रहा है, पिछले 2 सालों में इसकी स्टॉक का हाईएस्ट प्राइस ₹23 गया था, और पिछले 2 सालों में ऑल टाइम लो ₹9 था। स्टॉक में जो लोग पहले से निवेश कर चुके हैं जिन्हें थोड़ा प्रॉफिट मिला है, वह प्रॉफिट बुक करके निकल जाए, और नए निवेशकों के लिए इसमें एंट्री के लिए कोई पॉजिटिव साइन नहीं दिख रहा है, इसलिए इसमें नए निवेशकों को इस स्टॉक से दूर रहने की सलाह दी जाती है।

reliance power share pricel

रिलायंस पावर में तेजी की वजह

पिछले हफ्ते जो रिलायंस पावर के शेयर में तेरी देखी गई थी उसकी एक बहुत ही खास वजह थी,  जिसकी वजह से यह शेयर 10% से भी ज्यादा का उछाल लगाया था।  अगर हम इसके कारण की बात करें तो कंपनी ने लोन से related कुछ अपडेट दी थी इसकी वजह इस शेयर ने जंप लगाया था।

कंपनी ने अपनी सहायक इकाई विदर्भ इंडस्ट्री पावर लिमिटेड का कर्ज निपटाने के लिए कर्ज दाताओं के सामने नए प्रस्ताव रखा है,  इसके तहत 1200 करोड़ रुपए की वन टाइम सेटेलमेंट की पेशकश की गई है । प्रस्ताव के हिसाब से कंपनी ने कर्ज दाताओं को लगभग 1200 करोड रुपए की अग्रिम नगद भुगतान का पेश किया है।   कर्ज दाताओं में एक्सिस बैंक, एसबीआई बैंक, ऑफ बड़ौदा, पीएनबी, केनरा बैंक, और बैंक ऑफ महाराष्ट्र शामिल है कंपनी का बकाया कर्ज लगभग 2500 करोड़ रुपये के आसपास का है।

इसे भी पढ़े:   adani total gas share price target

₹275 के आसपास गया था यह शेयर

अगर हम रिलायंस पावर के शेयर की बात करें तो इस शेयर का प्राइस सन 2008 में ₹275 के आसपास गया था यह प्राइस सन 2008 में दर्ज की गई थी।  अगर इस लिहाज से देखें तो कंपनी लगभग 93% तक टूट चुकी है जिसने भी इस शेयर में 2008 में निवेश किया था।  वह इस समय लगभग अपना सारा का सारा पैसा गवा चुका है । अगर 1 साल की बात करें तो कंपनी ने कुछ 36% तक का एक शानदार रिटर्न दिया है लेकिन अगर पिछले हम 5 साल की बात करें तो कंपनी ने एक नेगेटिव रिटर्न दिया है।

कंपनी के साथ हुई थी यह डील

Reliance पावर में एक खास news की वजह से इस शेयर में अपर सर्किट लगा था और बहुत सारे लोगों ने उस में बहुत अच्छा प्रॉफिट बुक किया है,  कल 15 रुपए 25 पैसे पर बंद हुआ है, अभी भी इसमें प्रॉफिट बनाने का अच्छा मौका है अगर यह शेयर ₹11 या  ₹12 के आसपास जाता है तो आप आसानी के साथ में निवेश कर सकते हैं।

93% टूट चुका है यह शेयर

फरवरी 2008 में इस शेयर का भाव ₹275 था लेकिन उसके बाद कंपनी में लगातार गिरावट देखी गई,  और कंपनी बहुत ज्यादा टूटकर ₹9 के भाव पर आ गई थी। निवेशकों के निवेश किए हुए पैसे बर्बाद हो गए थे।  आज के समय पर यह शेयर लगभग 93 प्रतिशत टूट चुका है,  अभी थोड़ा थोड़ा  शेयर बाउंस बैक कर रहा है लेकिन एक्सपर्ट का मानना है लंबे समय के लिए जो निवेश करने वाले हैं वह इस शेयर से दूरी बनाए रखें।

एक फर्जी रिपोर्ट ने किया खेल

पिछले महीने में एक रिपोर्ट ने आज तक कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर लिमिटेड के कर्ज को एक साथ 1200 करोड़ रुपए को देने के लिए खबर आई थी, इसी वजह से यह शेयर पिछले महीने रॉकेट बना हुआ था और अप्पर सर्किट लगा रहा था। इस वजह से भारतीय स्टॉक एक्सचेंज एनएसई और बीएसई कंपनी ने इसकी पुष्टि करने करने की बात की,  लेकिन कंपनी ने कहा हम आपको बता देना चाहते हैं के इस प्रकार के कोई खबर नहीं है तथा यह मुख्य रूप से गलत है।

फिर से डाउन हो रहा है यह शेयर

तो बता देना चाहते हैं सन 2008 फरवरी में इस शेयर का भाव ₹275 था, उसके बाद कंपनी में लगातार गिरावट जारी रहा और अभी तक गिरावट हो रहा है , इस कंपनी की आज मौजूदा प्राइस 15 रुपए 20 पैसे है।

reliance power share price

Reliance power का बांग्लादेश में प्रोजेक्ट

अनिल अंबानी की ऊर्जा क्षेत्र में कार्यरत कंपनी रिलायंस पावर को आज एशियाई विकास बैंक ने बांग्लादेश में एलएनजी टर्मिनल योजना और 750 मेगावाट की बिजली संयंत्र परियोजना के निर्माण के लिए कुल $58 करोड़ डॉलर के ऋण और आंशिक जोखिम गारंटी को मंजूरी दे दी है।

रिलायंस पावर ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को बताया एडीबी के निदेशक मंडल ने बांग्लादेश में कंपनी की सहयोगी कंपनियों की ओर से बनाए जा रहे 750 मेगावाट बिजली के संयंत्र और कर्नल योजना के लिए $58 करोड़ डॉलर जो इंडियन रुपीस के हिसाब से करीब 3748 करोड़ के आंशिक जोखिम को मंजूरी दे दी है।

FAQ

Q: Reliance power share price target 2025?

Ans: दोस्तों अगर हम रिलायंस पावर के शेयर का 2025 का टारगेट प्राइस देखें तो एक्सपर्ट के हिसाब से 2025 में शेयर का प्राइस का पहला टारगेट ₹32 के आसपास बताया जा रहा है,  और दूसरा टारगेट लगभग ₹38 का बताया जा रहा है।

Q: रिलायंस पावर का भविष्य क्या है?

Ans:   दोस्तों फिलहाल अभी कंपनी के ऊपर बहुत ज्यादा कर्जा है, लेकिन अगर कंपनी 2025 तक एक अच्छा प्रॉफिट बनाना चालू करती है, और अपने कर्ज को कम करना चालू करती है, तो इस शेयर का भविष्य अच्छा हो सकता है और इस शेयर का वैल्यूएशन भी बढ़ जाएगा।

Conclusion:

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने जाना की रिलायंस पावर अभी कर्जे से उभरी नहीं है,  अभी इसमें निवेश करना सही नहीं रहेगा। इसलिए अगर आप इसमें निवेश करना चाहते हैं तो अपने एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें और इस आर्टिकल में निवेश संबंधी किसी को कोई सलाह नहीं दी जा रही है, निवेश करने से पहले खुद से रिसर्च अवश्य करें।

 

Leave a Comment