paise kaise bachaye पैसे कैसे बचाएं

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका talkallaboutmoney.com  में आज हम एक और बेहतरीन टॉपिक पर बात करने वाले हैं जो एक बहुत ही जरूरी टॉपिक सबके लिए मानी जाती है क्योंकि हर आम  इंसान इस बात से परेशान रहता है कि उसकी सारी कमाई रोज की जरूरतों में  खर्च हो जाती है उनके पास सेविंग के नाम पर कुछ भी नहीं बचता है  हम आम लोगों की परेशानियों को नजर में रखते हुए आज इस टॉपिक पर हम बात करने वाले हैं जिसका नाम है पैसे कैसे बचाएं paise kaise bachaye  के बारे में विस्तार से जानते हैं और इस पर अमल भी करते है

(1) पैसा बचाना क्यों जरूरी है ?

दोस्तों आज की महंगाई के समय में हर इंसान बहुत ही परेशान हैं वह परेशान इसलिए है क्योंकि वाह जो भी पैसा कमाता है उसके पास सेविंग के नाम पर कुछ नहीं बसता है क्योंकि महंगाई इतनी बढ़ गई है हर चीज के दाम आसमान छू रहे हैं एक आम इंसान की कमर टूट चुकी है वापस कैसे करके अपने परिवार को पाल रहा है इस महंगाई के समय में पैसा बचाना तो बहुत दूर की बात है वह अपने परिवार का पोषण भी बड़ी मुश्किल से कर पा रहा है

आज हम इसी समस्या को लेकर यह पोस्ट दिख रहे हैं जिससे एक आम इंसान को फायदा हो सके वह अपने परिवार को एक अच्छा भविष्य दे सके और अपने  बच्चों को अच्छी तरह से शिक्षा दे सके और उनका भविष्य बना सके क्योंकि अगर आपको अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देनी है तो आपको पैसे की जरूरत पड़ेगी और पैसे बचाने के लिए आप को थोड़ा पैसा बचाने के बारे में सीखना पड़ेगा आइए आगे हम उसी बारे में बात करते हैं

(2) Paise kaise bachaye?

आज के समय में आम इंसान की जो सैलरी होती है 12000 से 15000 तक होता है लेकिन महीने के अंत तक आते-आते उसके पास कुछ भी नहीं बचता है वह फिर से अगले महीने किस सैलरी का इंतजार करने लगता है अ अगर वो थोड़ा सा स्मार्टनेस दिखावे तो वह इस चक्र से बाहर निकल सकता है जी हां सर बिलकुल सही सुना आपने कि वह इस  चक्र से बाहर निकल सकता है बस आपको थोड़ा सा स्मार्ट बनना पड़ेगा और सीखना पड़ेगा

पैसे को बचाने के लिए आपक कोई हाई एजुकेशन की जरूरत नहीं है आपको जरूरत है यह बारे में सीखने की जो आप किताबों के जरिए सीख सकते हैं यह आप यूट्यूब पर वीडियो देखकर भी सीख सकते हैं आजकल के जमाने में इंटरनेट हर किसी की जेब में आप समझ लीजिए पैसा कमाने की एक कदम दूर है अगर आप थोड़ा सा सीखेंगे आ सकते हैं और पैसा बचाना भी शुरू सकते हैं

आपकी जो भी इनकम है उसमें से आप पहले 5% बचाना शुरू करें और आप उसको लगातार करते रहें कुछ दिन बाद आपकी ऐसे आदत पड़ जाएगी कि आप अपने 95% सैलरी में अपने घर का खर्चा चला सकते हैं जब आपको ऐसा लगने लगे तो फिर आप उसके बाद आप  10% बचाना शुरू कर दो फिर धीरे-धीरे आपको अपने 90% सैलरी में गुजारा करना सीख जाएंगे ऐसे धीरे- धीरे आप थोड़े थोड़े पैसे बचा कर एक बड़ा अमाउंट बना सकते हैं आइए जानते हैं बड़ा अमाउंट बनाने के लिए क्या करना है

(3) ज्यादा पैसे कैसे बचाएं

दोस्तों अगर एक बार आपने अपने सैलरी का 10% बचाना शुरू कर दिया है और आप उसको लगातार बचाते जाए और अगर हो सके तो 10% की जगह 20% बचाना शुरू कर दे जब आप 20% बचाना शुरू करेंगे तो आप देखेंगे कि आने वाले कुछ ही सालों में आपके पास एकदम अच्छा खासा अमाउंट जमा हो गया है इतना बड़ा अमाउंट देखकर आपके चेहरे पर मुस्कान तो आएगी ही साथ में इस पैसे  को और बढ़ाने की सोच भी मन में आएगी दोस्तों ऐसे टाइम पर ऐसा सोचना बहुत ही स्वाभाविक है तो आइए  इसके बारे में भी हम बात कर लेते

दोस्तों आज के समय में मॉडर्न टाइम में पैसे से पैसा कमाना बहुत ही आसान है बस आपको थोड़ी मेहनत करनी है सीखने के लिए अगर आपको अमीर बनना है सीखना तो पड़ेगा दोस्तों और कोई दूसरा रास्ता नहीं है कोई शॉर्टकट नहीं है आपको प्रॉपर हर दिन कुछ ना कुछ सीखना पड़ेगा आइए जानते हैं बचे हुए पैसे से कहां इन्वेस्ट करना है

(4) Mutual fund

म्यूच्यूअल फंड का नाम तो आपने सुना होगा अगर नहीं सुनना तो मैं आपको बता दूं यह एक म्यूच्यूअल फंड स्कीम होती है जैसे हम बैंक में पैसा रखते हैं तो वह हमें रिटर्न देते हैं वैसे ही म्यूच्यूअल फंड कंपनी होती है जहां पर हम अपने पैसे निवेश करते हैं और वहां से हमें रिटर्न मिलता है जो रिटर्न बैंक के एफडी से कहीं ज्यादा बेहतर होते हैं म्यूच्यूअल फंड स्कीम में हमें 12 परसेंट से 15 परसेंट का रिटर्न बहुत ही आसानी से मिल जाता है इसमें ज्यादा रिस्क भी नहीं होता और आपका पैसा सिक्योर भी रहता है

यहां पर आपके पैसे को मैनेज करने के लिए फंड मैनेजर होते हैं जो आपके पैसे को अच्छी कंपनियों में निवेश करते हैं जहां से उन्हें जो रिटर्न मिलता है उसमें से कुछ परसेंट फीस के तौर पर काट लेते हैं और बाकी का आपको आपके अकाउंट में वापस कर देते हैं अब अकाउंट का मतलब यहां पर आपका बैंक अकाउंट नहीं बल्कि  डीमेट अकाउंट होता जो आप ऑनलाइन प्ले स्टोर में जाकर  डाउनलोड कर सकते हैं यहां पर कुछ फेमस ब्रोकर डीमैट अकाउंट मिल जाएंगे जैसे zerodha, groww app, 5paisa,angle one etc

(5) Conclusion

इस पोस्ट में हमने जाना कि हम अपने थोड़ी सी सैलरी से कैसे थोड़े-थोड़े कर कर एक बड़ा अमाउंट पा सकते हैं जिस अमाउंट से आपका भविष्य और आपके परिवार का भविष्य बन सकता है इसमें आपके बच्चे के अच्छी पढ़ाई हो सकती है और वह अपने भविष्य में कामयाबी हो सकता है थोड़े पैसे को मुचल फंड में इन्वेस्ट करने की सलाह दी है और उन ब्रोकर के बारे में बताया है जहां से आप अपने पैसे को मुचल फंड में इन्वेस्ट कर सकते हो यह पोस्ट पैसा लगा आपको कमेंट में लिखकर जरूर बताएं जिससे हमारे आने वाले अगले कंटेंट में सुधार कर सकें बहुत-बहुत धन्यवाद

Leave a Comment