nivesh kya hai | निवेश क्या है

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका talkallaboutmoney.com  में आज हम सब एक और बेहतरीन  विषय पर बात करेंगे जो हर इंसान को जानना बहुत जरूरी है  की निवेश निवेश क्या है क्योंकि निवेश एक ऐसा विषय है जो एक बहुत ही अपने आप में स्ट्रांग है क्योंकि अगर हमें जीवन में अमीर बनना है तो निवेश करना हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि बैंक में पैसे रखने से कोई बहुत अमीर नहीं बन जाता अगर आपको सही में अमीर बनना है तो निवेश करना ही पड़ेगा निवेश कहां करना है कब  करना है और कैसे करना है इन सब चीजों के बारे में आज हम डिटेल में जानेंगे तो आइए शुरू करते हैं

दोस्तों सबसे पहले हम उससे ही टॉपिक पर बात करेंगे जिस टॉपिक के ऊपर आज ए ब्लॉक लिख रहे हैं जी हां दोस्तों सबसे पहले चर्चा हम इसी टॉपिक के ऊपर करेंगे तो आइए शुरू करते हैं निवेश क्या है के बारे में चर्चा

निवेश क्या है?

दोस्तों यह प्रश्न बहुत सारे इंसान के दिमाग में होता है  कि निवेश क्या है आज इस प्रश्न का उत्तर इसमें ही  देने की कोशिश करूंगा दोस्तों निवेश वह होता है जब आप अपने पैसे को बैंक में ना रख कर कहीं दूसरी जगह पर डालते हैं जैसे कि म्यूच्यूअल फंड बॉन्ड शेयर मार्केट आदि

अगर आप अपने पैसे को यहां पर लगाते हो तो इसको ही निवेश कहते हैं निवेश करने के लिए आपको अलग से अकाउंट खोलना पड़ता है यहां आपके बैंक अकाउंट से इसका कुछ लेना देना नहीं है यह पूरा अलग ही प्रोसीजर होता है अब हमने जान लिया कि निवेश क्या होता है क्या होता है आइए जानते हैं हम निवेश कहां से कर सकते हैं

निवेश कैसे करना है?

दोस्तों निवेश करने के लिए एक डीमैट अकाउंट की जरूरत पड़ेगी उसके अलावा आप कहीं और से निवेश नहीं कर सकते हैं निवेश के लिए डिमैट अकाउंट चाहिए ही चाहिए और यह डिमैट अकाउंट खोलने के लिए आपको ज्यादा मैरिज करने की जरूरत नहीं है बस आपको एक काम करना है कि अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाना है वहां पर आपको groww app zerodha 5paisa etc इन सब में से आपको किसी एक ऑनलाइन ब्रोकर  ऐप को डाउनलोड करना है

ऐप को डाउनलोड करने के बाद दोस्तों आपके जीमेल अकाउंट से ऐड करना होगा उसके बाद आपको उसे अपने बैंक अकाउंट से ऐड करना होगा इतना करने के बाद आपको वेरीफिकेशन करवाने होंगे जिसमें से आपका फोटो आईडी लगेगा जैसे कि आधार कार्ड पैन कार्ड कैंसिल चेक का फोटो और आपके एक सेल्फी फोटो भी इतना करने के बाद आपका अकाउंट रेडी होने के लिए दो से 3 दिन लगेगा इन दिनों के भीतर आपका ऑनलाइन वेरीफिकेशन होगा आपने जो अकाउंट की डिटेल भरा हुआ है वाह सही है कि नहीं इन सब चीजों का वेरिफिकेशन करने के बाद आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा के बाद आप निवेश करने के लिए तैयार हो जाएंगे

निवेश कहां पर करना है?

दोस्तों आपका अकाउंट तैयार होने के बाद आपको अब यह  जानना है कि निवेश कहां पर करना है यहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शंस मिलेंगे जिसमें से आपको केवल म्यूच्यूअल फंड ही चुनना है क्योंकि आपको शेयर मार्केट के बारे में ज्यादा पता नहीं है तो इसलिए आपको शेयर  मार्केट से दूर रहना है और अपने पैसे को म्यूचुअल फंड में लगाना है जहां पर आपके पैसों को मैनेज करने के लिए और संभालने के लिए फंड मैनेजर बैठे रहते हैं वह आपके पैसे को अच्छी तरह से मैनेज करेंगे जिसके बदले वह आपसे थोड़ी सी फिश चार्ज करेंगे

निवेश कब करना है

शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए मार्केट के गिरने का इंतजार किया जाता है लेकिन म्यूचुअल फंड में आपको इंतजार करने की कोई जरूरत नहीं है चाहे मार्केट गिरा हो चाहे मार्केट उठा हो आपको इन सब चीजों से फर्क नहीं पड़ता क्योंकि आप म्यूच्यूअल फंड में निवेश कर रहे हो इसलिए अगर आपके पास पैसा है तो आज से शुरू कीजिए कल का इंतजार ना कीजिए और अपनी निवेश की जर्नी शुरू कीजिए

Conclusion

दोस्तों इस पूरे ब्लॉक का कंक्लूजन यह निकलता है कि अगर आप चाहो अगर आप में सीखने की चाहत हो तो आप शून्य से भी शुरू कर सकते हैं और आने वाले कुछ 3 सालों  मे आपको अपने आप पर यकीन नहीं आएगा कि आपने यह कैसे कर लिया यह कैसे मुमकिन हो पाया और हमने बताया कि उस बचे हुए पैसे को कहां पर निवेश करना है कहां से निवेश करना है और कैसे निवेश करना है इन सब चीजों का हमने  विस्तार से वर्णन किया हुआ है यह सब करने के लिए आपको सीखने की बहुत जरूरत है जब तक आप सीखेंगे नहीं तब तक यह सफलता पाना बहुत मुश्किल है बहुत-बहुत धन्यवाद

Leave a Comment