motilal oswal mutual fund / मोतीलाल ओसवाल म्युचुअल फंड हिंदी

motilal oswal mutual fund / मोतीलाल ओसवाल म्युचुअल फंड हिंदी

Motilal oswal mutual fund  भारतीय म्युचुअल फंड उद्योग में लगभग एक दशक से भी ज्यादा समय से मौजूद है। इस फंड को मैनेज करने वाला मोतीलाल ओसवाल ग्रुप है। ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी के निदेशक मंडल विभिन्न अनुभव रखने वाले प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं फंड हाउस के कामकाज के निगरानी करने वाली ट्रस्टी कंपनी मोतीलाल ओसवाल ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड है। मोतीलाल ओसवाल विभिन्न श्रेणियां के तहत विभिन्न प्रकार की योजनाएं प्रदान करता है। जैसे कि इक्विटी म्युचुअल फंड, dept म्युचुअल fund और इसी तरह लोगों की विविध आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए फंड हाउस मोतीलाल ओसवाल समूह का हिस्सा है जो कि वित्तीय सेवा में है।

Motilal oswal की शुरूवात

Motilal oswal mutual fund मोतीलाल ओसवाल एसेट्स कंपनी लिमिटेड (पीआईएएमसी) 14 नवंबर, 2008 को कंपनी अधिनियम, 1956 के तहत निगमित एक सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी है, जिसका पंजीकृत कार्यालय 10वीं मंजिल, मोतीलाल ओसवाल टॉवर, रहीमतुल्ला सयानी रोड, एसटी डिपो के सामने, प्रभादेवी में है। मुंबई – 400025। मोतीलाल ओसवाल एसेट्स फर्म कंपनी लिमिटेड को मोतीलाल ओसवाल एसेट्स फर्म के निवेश प्रबंधक के रूप में नियुक्त किया गया है। ओसवाल एसेट कंपनी लिमिटेड है।

Motilal oswal ग्रुप की mutual fund स्कीम

अगर देखा जाए तो motilal oswal की और भी बहुत सारी mutual fund scheme है, लेकिन उसमे से कुछ scheme है जो बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं जिससे निवेशकों को एक बहुत ही बेहतरीन फायदा होता हुआ नजर आ रहा है तो आइये जानते है कुछ खास fund के बारे मे जो आपको एक बेहतरीन return दे सकते हैं।

motilal oswal mutual fund

1) motilal oswal midcap 100 ETF Fund

अगर हम motilal oswal midcap 100 ETF की बात करे तो इस फंड ने अपने निवेशकों को 1 बेहतर रिटर्न बना के दिया है आइए जानते है इसके return के बारे मे।

1Year return 20% return

5 year return 130% return 

All time return 446% return 

इस fund ने अपने निवेशकों को एक बेहतरीन रिटर्न देते हुए उनके पोर्टफोलियो को चार चांद लगाया है।

इसे भी पढ़े:  demat account kya hai / डिमैट अकाउंट क्या है हिंदी

2) Motilal oswal midcap 30 fund

इस फंड ने भी एक जोरदार रिटर्न देते हुए अपने निवेशकों को 1 साल में 80.43% का  रिटर्न दिया है। आप इस फंड में निवेश की शुरुआत ₹500 से कर सकते हैं, और अधिकतम आपके ऊपर निर्भर करता है कितना निवेश करेंगे। इस फंड में भी आप अपने nivesh jaurney की शुरुआत कर सकते हो जो लंबे समय में आपको एक बेहतरीन रिटर्न दे सकता है।

Motilal oswal निफ्टी midcap 150 index fund

इस fund ने भी अपने निवेशकों को एक बेहतरीन रिटर्न देते हुए उनके निवेश किए गए पैसे को कई गुना बनाया है। इस फंड ने 1 साल में 32.20% का सालाना रिटर्न दिया है। जबकि 3 साल में 32.75% का सालाना रिटर्न दिया है। अगर हम इसके ऑल टाइम रिटर्न की बात करें तो अपने निवेशकों को 27.86% का सालाना शानदार रिटर्न दिया है। इस तरह का रिटर्न बहुत ही काम mutual fund में देखने को मिलता है।

Motilal oswal large and midcap fund

मोतीलाल ओसवाल के Large cap और mid cap ने पिछले 6 महीने में अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न देते हुए 24% का शानदार रिटर्न दिया है। और इस फंड में 1 साल में अपने निवेशकों को 29% का शानदार रिटर्न देते हुए उनके पोर्टफोलियो में चार चांद लगाए हैं। इस fund ने 3 साल में अपने निवेश को 30% का शानदार एनुअल रिटर्न दिया है, जो अपने आप में बहुत ही बेहतरीन return कहा जा सकता है।

इस फंड ने जब से मार्केट में एंट्री की है तब से लेकर आज तक अपने निवेशकों को 22.44% का शानदार एनुअल रिटर्न दिया है। आप इस फंड में मिनिमम ₹500 से निवेश शुरू कर सकते हैं। इस फंड का NAV और 22.31 है इस फंड का Expense ratio .59%  है।

motilal oswal mutual fund

Risk in motilal oswal mutual fund 

अगर आप मोतीलाल ओसवाल म्युचुअल फंड स्कीम में निवेश करते हैं तो आपको शॉर्ट टर्म के लिए बिल्कुल नहीं करना है, क्योंकि short term में आपका पैसे का नुकसान हो सकता है। इसलिए कभी भी निवेश करें तो लॉन्ग टर्म के लिए ही करें। यहां पर निवेश करने के लिए आपको वित्तीय ज्ञान की आवश्यकता है, अगर आपके पास वित्तीय ज्ञान नहीं है तो आप कृपया निवेश न करें। म्युचुअल फंड, शेयर मार्केट से अटैच होते हैं इसलिए इसमें नुकसान होने की भारी संभावना होती है।  अगर आपके रिस्क लेने की क्षमता ज्यादा नहीं है तो कृपया निवेश से दूर ही रहे।

Motilal oswal में निवेश के फायदे

अगर आप मोती लाल ओसवाल के म्युचुअल फंड स्कीम में निवेश करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको म्युचुअल फंड के बारे में जानकारी होना जरूरी है, और शेयर मार्केट के बारे में भी आपकी जानकारी होना जरूरी है।क्योंकि म्युचुअल फंड शेयर मार्केट से एक दूसरे से जुड़े हुए होते हैं, इसलिए इसमे आपकी वित्तीय ज्ञान की आवश्यकता होती है।

अगर आप भविष्य में एक बेहतरीन रिटर्न पाने के लिए सोच रहे हैं और आप बैंक के intrest rate  से खुश नहीं है, और भविष्य में अधिक रिटर्न कमाने की इच्छा रखते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आ गए हैं। म्युचुअल फंड में निवेश करके आप बैंक के मुकाबले अधिक रिटर्न कमा सकते हैं।  जो कि लंबे समय में आपकी वेल्थ को और अधिक बढ़ने की काबिलियत रखती है। अगर आपके अंदर रिस्क लेने की क्षमता है तो आप एक बेहतरीन रिटर्न कमा सकते हैं,  और दूसरों के मुकाबले आप अधिक मोटा पैसा कमा सकते हैं।

FAQs

मोतीलाल ओसवाल कंपनी क्या काम करती है ?

Motilal oswal भारत की सबसे पुरानी स्टॉक ब्रोकिंग फर्म में से एक है।  साथ ही यह भारत में प्रमुख फुल सर्विस स्टॉक ब्रोकर में से एक है जो अपने ट्रेडिंग एजुकेशन पोर्टफोलियो प्रबंधन सेवाओं और त्वरीत ग्राहक सेवा के लिए जाना जाता है। उसके अलावा आप इसमें फॉरेस्ट ट्रेडिंग करके भी पैसा कमा सकते है।

क्या मेरा पैसा मोतीलाल ओसवाल में सुरक्षित है?

हां बिल्कुल हां।  मोतीलाल ओसवाल एक सुरक्षित स्टॉक ब्रोकर है जहां पर आप व्यापार कर सकते हैं। उनके पास प्रतिभूतियों और निवेश या व्यवहारिक प्रकारों की एक विस्तृत श्रृंखला है सभी प्रकार के निवेश और व्यापारी शेयर बाजार में प्रवेश करने के लिए कंपनी के साथ साझेदारी कर सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल को लिखने से पहले हमने इस कंपनी के बारे में रिसर्च किया है उसके बाद भी आर्टिकल आप तक पहुंचाया है। इस आर्टिकल में हमने मोतीलाल ओसवाल के म्युचुअल फंड के बारे में बात की है। उनके रिटर्न के बारे में बात की है।। फिर भी अगर इसमें कुछ छूट जाता है तो कृपया आप हमें ईमेल के माध्यम से बता सकते हैं आप हमें कमेंट भी कर सकते हैं। हम आगे इसे सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे। यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

 

Leave a Comment