marico share price target 2025/ मैरिको शेयर प्राइस टारगेट 2025

marico share price target 2025 / मैरिको शेयर प्राइस टारगेट 2025 hindi

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका एक और बेहतरीन टॉपिक में आज हम बात करने वाले हैं marico share price target 2025  के बारे में, जहां पर आपको इस शेयर से संबंधित और भी ढेर सारी जानकारी मिलने वाली है।  यह कंपनी FMCG सेक्टर के दिग्गज कंपनियों में से एक है। आज हम इस कंपनी के प्रदर्शन की बात करने वाले  वाले है। और इसने अपने निवेशकों को किस तरह से रिटर्न दिया है? और यह भी देखेंगे कि इस कंपनी ने किस तरह से साल दर साल एक अच्छी ग्रोथ के साथ कंपनी को आगे बढ़ाया है। जिसकी वजह से निवेशक इस शेयर में लंबे समय के निवेश करना पसंद करते हैं।

आने वाले समय में कंपनी की ग्रोथ किस तरफ जाते हुए नजर आ सकता है यह इसके ऊपर Depend करता है कि कंपनी का फ्यूचर का प्लान क्या है? और उसे कैसे हैंडल कर रहा है? और कंपनी आने वाले समय में अपने निवेशकों को किस तरह से रिटर्न दे सकती है? और अपनी ग्रोथ किस तरह से मार्केट में बनाए रखती है? हम इस कंपनी के भविष्य में जो अवसर मिलते हैं उसका भी नजर डालेंगे जिससे हमें अंदाजा मिलेगा आने वाले समय में इस कंपनी का शेयर प्राइस किस दिशा में जा सकता है।

कंपनी के बारे में कुछ जानकारियां

Marico LTD भारत की एक FMCG की लीडिंग कंपनी है। जो Beauty एंड wellness के प्रोडक्ट बनाती है और उन प्रोडक्ट को ग्लोबल लेवल पर बेचते हुए अपने ब्रांड को बहुत ही मजबूत बनाकर रखा है। अगर इसकी कैटेगरी में देखा जाए तो प्रोडक्ट को इस तरह से है जैसे hair care, skin care, edible oil, healthy food, male grooming, और fabric care इन सब कैटेगरी मैं अपने बिजनेस को डायवर्सिफाइड किया है। और इस पर लगातार जोरों से कम कर रहा है, जिसे आने वाले समय में कंपनी को इसका फायदा होता हुआ नजर आएगा।

marico share price target 2023

Marico ब्यूटी प्रोडक्ट, और कंस्यूमर प्रोडक्ट सेक्टर में काम करती है। लेकिन कंपनी का main business oil segment का है। Marico के पास पैराशूट ऑयल, निहाल, कोकोनट ऑयल, सैफोला ऑयल, सेट वेट हेयर  जैसे पॉपुलर ब्रांड है। कंपनी आगे बिजनेस को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।  और आने वाले समय में इस शेयर का प्राइस टारगेट बहुत हाई जाने की उम्मीद है। क्योंकि कंपनी लगातार अपने सेल्स में बढ़ोतरी कर रहा है।

marico share price target 2025

आज के समय में कंपनी के पास 5.5 मिलियन का Strong Distributer का नेटवर्क है, जो कि समय के साथ लगातार बढ़ता जा रहा है, अभी FMCG Sector के शेयर प्राइस के भाव गिर रहे हैं लेकिन आने वाले समय में यह सेक्टर भी बाउंसबैक करेगा और वापस एक नया ऑल टाइम हाय  बनाएगा,  और अपने निवेशकों को पहले की तरह जबरदस्त रिटर्न देगा।

इसे भी पढ़े  vedanta share price target 2025 / वेदांता शेयर प्राइस टारगेट 2025

अगर इसी तरह से कंपनी Groww करती रही और अपने नेटवर्क को मजबूत बनाती रही तो आने वाले 2023 के लास्ट तक marico share price target 2023 में इस शेयर का प्राइस ₹600 से लेकर ₹670 के आसपास जाने की पूरी संभावना है। कंपनी का मैनेजमेंट बहुत ही स्ट्रांग है और कंपनी ने बहुत ही कम समय में अपने निवेशकों को एक बेहतरीन रिटर्न दिया है।

marico share price target 2024

Marico अपने मजबूत ब्रांड वैल्यू और बेहतरीन प्रोडक्ट की क्वालिटी के दम पर घरेलू मार्केट के साथ-साथ ग्लोबल मार्केट में भी अपनी अलग-अलग प्रोडक्ट सेगमेंट में बहुत ही तेज तरीके से अपनी पहचान बनाते हुए नजर आ रहा है। अभी देखे कंपनी को ग्लोबल मार्केट से टोटल रेवेन्यू लगभग 25% के आसपास आता है, लेकिन आने वाले समय में कंपनी इस प्रतिशत को और भी ज्यादा इंक्रीज करने वाली है, और ग्लोबल मार्केट में अपनी एक मजबूत पकड़ बनाने की पूरी प्लानिंग कर रही है।

अभी कंपनी बड़े देश जैसे अमेरिका, लंदन आदि जैसों को छोड़कर छोटे देश-जैसे south africa, Vietnam,  midle east आदि जैसे छोटे देश की मार्केट में अपनी पकड़ बनाने में लगी हुई है,  और आने वाले समय में यह मार्केट में अपनी पकड़ बना मिलेगी और वहां के मार्केट में अपने प्रोडक्ट को लॉन्च भी करने की तैयारी करती नजर आने वाली है।अगर ऐसा हो पाया तो आने वाले समय में कंपनी में एक बेहतरीन ग्रोथ देखने को मिल सकता है।

अलग-अलग देश में अपने बिजनेस को फैलाने के बाद और अपनी शेयर वैल्यू को बढ़ाने के साथ-साथ marico share price target 2024 में इसका प्राइस ₹900 से लेकर 975 के आसपास जा सकता है।  जिससे कि निवेशकों को एक बेहतरीन तरीके से प्रॉफिट कमाने का मौका मिलेगा।  अगर आप लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं तो आपको इस शेयर से एक बहुत ही अच्छा प्रॉफिट मिल सकता है।

marico share price target 2025

जिस तरह से कंपनी लगातार बढ़ रही है उसी तरह से इसके ब्रांड की वैल्यू भी लगातार बढ़ती हुई नजर आ रही है।  जिस तरह से कंपनी की मार्केट value बढ़ रही है उसी तरह से मार्केट में कंपनी के प्रोडक्ट की डिमांड भी लगातार बढ़ती जा रही है। और उसी demand को पूरा करने के लिए कंपनी ने अपनी मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाने के लिए लगातार नए-नए प्लांट लगा रही है,  और उस पर लगातार काम करती हुई दिख रही है। इससे आने वाले समय में इसके प्रोडक्ट की मार्केट में कोई भी कमी ना हो और लोग आसानी से इसके प्रोडक्ट को खरीद सके।

कंपनी अपने प्रोडक्ट के मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाने के लिए लगातार ने इन्वेस्टमेंट कर रहा है, और उसे Next लेवल पर लेकर जाने की पूरी तैयारी कर रहा है। जिससे आने वाले समय में कंपनी के प्रोडक्ट की मार्केट में कोई कमी ना हो और आसानी से इसके प्रोडक्ट उपलब्ध हो पाए।  जिससे कंपनी को एक बेहतरीन फायदा होता हुआ नजर आएगा।  जिससे भविष्य में निवेशकों को भी एक बेहतरीन फायदा होता नजर आएगा और कंपनी के शेयर वैल्यू भी एक अच्छे नंबर के साथ इंक्रीज होगी।

भविष्य में जैसे-जैसे इसकी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बढ़ती जाएगी और प्रोडक्शन ज्यादा होता जाएगा तो आने वाले समय में, marico share price target 2025 भी लगातार बढ़ता हुआ नजर आएगा। इसका पहला टारगेट ₹1100 और इसका दूसरा टारगेट ₹1200 तक जाने की पूरी संभावना है। जिसे निवेशकों को बहुत ही बेहतरीन फायदा होने के पूरे अनुमान है।

marico share price target 2025

Marico shares FAQs

1:  भविष्य की नजर से Marico share कैसा रहेगा?

अगर कंपनी के पिछले 10 साल का डाटा हम चेक करें तो कंपनी ने लगातार हर साल बहुत ही अच्छी तरीके से Growth दिखाई है, और अपने निवेशकों को एक बहुत ही बेहतरीन तरीके से रिटर्न दिया है। यह शेयर फंडामेंटल स्ट्रांग Company है,  और लंबे समय में यह आपको एक बेहतर रिटर्न दे सकता है। अगर मार्केट विशेषज्ञों की माने तो आने वाले समय में यह शेर बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर सकता है।

2: Marico share में निवेश करना कब सही रहेगा?

जब भी इस कंपनी में गिरावट का माहौल दिखे तब आपको इस कंपनी के अंदर छोटी-छोटी मात्रा में शेयर उठाने हैं, और उन्हें लंबे समय के लिए Hold करना है। जिससे आपको एक बेहतरीन प्रॉफिट कमाने का मौका मिलेगा।

Conclusion

दोस्तों यह आर्टिकल लिखने से पहले हमने इस कंपनी के बारे में रिसर्च किया है उसके बाद ही यह आर्टिकल तैयार किया है। अगर फिर भी हमसे इस आर्टिकल में कुछ छूट जाता है तो कृपया हमें कमेंट करके अपनी राय दें।

इसमें कोई दो राय नहीं है कि यह कंपनी एक फंडामेंटल strong कंपनी है।  इस कंपनी में लंबे समय के लिए निवेश करना एक बहुत ही फायदे का सौदा हो सकता है। लेकिन अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो कृपया अपने वित्तीय सलाहकार से मदद अवश्य लें, या खुद ही इस कंपनी की पहले रिसर्च करें उसके बाद ही निवेश करें । यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment