lic of india branch office

दोस्तों आज हम जानेंगे के lic of india branch office  के बारे में और और हम LIC के बारे में बहुत सारे विषय पर चर्चा करने वाले हैं, और यह भी जानेंगे कि देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी किस  तरह से लोगों के सपनों को साकार कर रही है, और उन्हें एक बेहतरीन भविष्य देने की पूर्ण कोशिश कर रही है, आम लोगों का सहारा यही बीमा कंपनी है जो हम लोगों के पैसे को निवेश करती है, और उन्हें एक बेहतरीन रिटर्न देती है आज इन्हीं सब पहलू पर हम चर्चा करने वाले हैं ज्यादा देर ना करते हुए आइए शुरू करते हैं |

LIC of india के बारे में कुछ बातें

LIC of india भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है इसकी स्थापना 1956 में हुई थी, और यह पूरी तरह से भारत सरकार के अधीन है, इसका मुख्य ऑफिस मुंबई में है इसके अध्यक्ष मिस्टर सिद्धार्थ मोहंती है | यह पूरी तरह से आम पब्लिक के लिए समर्पित है, उनके लिए जीवन बीमा स्वास्थ्य बीमा निवेश प्रबंधन म्यूच्यूअल फंड आदि के काम में एक्टिव है, उसके सहायक में आईडीबीआई बैंक एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस एलआईसी कार्ड आदि कंपनियां इसके साथ कार्यरत हैं |

lic of india branch office

LIC of india head office

एलआईसी ऑफ इंडिया का हेड ऑफिस मुंबई में है ओरिया भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है, और देश की सबसे बड़ी निवेशक कंपनी भी है यह पूरी तरह से भारत सरकार के अधीन है और इसकी स्थापना सन 1956 में हुई थी |

इसे भी पढ़ें:  hul share price history

एलआईसी ऑफ इंडिया में रोजगार की बहुत सारी संभावनाएं हैं, क्योंकि यह हर साल नई नई भर्ती निकालती रहते हैं, नई भर्तियां निकालती रहती हैं जिसके जरिए लोगों को रोजगार मिलता रहता है, और इसमें लोग पार्ट टाइम जॉब भी कर सकते हैं जैसे किसी को बीमा दिला के अपना कमीशन भी कमा सकते हैं इसमें रोजगार की बहुत सारी संभावनाएं हैं |

Lic of india के भारत में ब्रांच

आज के समय में एलआईसी के पास 2048 शाखाएं उपलब्ध है जो पूरी तरह से कंप्यूटराइज है, 113 मंडल कार्यालय 8 क्षेत्रीय कार्यालय, और 1381 उपग्रह कार्यालय, और कारपोरेट कार्यालय के साथ कार्य करता है, एलआईसी का वाइट एरिया नेटवर्क 113 मंडल कार्यालय को कवर करता है, और मेट्रो ड्राई एरिया नेटवर्क के माध्यम से सभी शाखाओं को जोड़ता है |

LIC of india का इतिहास

अगर हम एलआईसी ऑफ इंडिया के इतिहास की बात करें तो ओरिएंटल बीमा कंपनी भारत की पहली बीमा कंपनी थी, सन 1818 में कोलकाता में विपिन दास गुप्ता अन्य लोगों के द्वारा स्थापित की गई थी, मुंबई म्यूच्यूअल आफ इंश्योरेंस सोसाइटी जो 1870 में गठित हुई थी देश की पहली बीमा प्रदाता इकाई थी |

एलआईसी ऑफ इंडिया का राष्ट्रीयकरण कब हुआ था

भारतीय संसद ने 11 जून 1956 को भारतीय जीवन बीमा विधेयक पारित किया था | इसके तहत 1 सितंबर 1956 भारतीय जीवन बीमा निगम अस्तित्व में आया भारतीय जीवन बीमा का व्यापार राष्ट्रीयकरण औद्योगिक नीति संकल्प 1956 का परिणाम है |

lic of india branch office

क्या यह शेयर मार्केट में लिस्ट है

हां बिल्कुल यह शेयर मार्केट में लिस्ट है उसके लिए स्टिंग सन मई 2022 में हुई थी इस कंपनी के लिस्टिंग ₹850 से अधिक पर हुई थी, लेकिन आज के समय में कंपनी का शेयर प्राइस ₹604 के आसपास है कंपनी ने लगभग -30% तक का रिटर्न दिया है, जो कि एक नेगेटिव रिटर्न है लेकिन आने वाले समय में यह शेयर अच्छा रिटर्न दे सकता है |

अभी भी एक्सपर्ट लोगों का मानना है इस शेयर में निवेश कर सकते हैं इस कंपनी का मार्केट कैप 382,314 cr है,  इस कंपनी में अभी भी bullish signal बना हुआ है इसलिए बड़े-बड़े जो ब्रोकर फंड हाउस है उन्होंने इसे खरीदने की सलाह दी है |

FAQ

Q –  LIC में शिकायत कैसे करे?

Ans – एलआईसी कॉल केंद्र से +91-022 6827 6827 पर संपर्क करें अब सेवाएं 24 * 7 उपलब्ध है |

Q: एलआईसी में कितना ब्याज दर मिलता है

Ans: एलआईसी में मौजूदा ब्याज दर 9% है जोकि बैंक के फिक्स डिपाजिट से ज्यादा है, इसलिए एलआईसी में निवेश करना एक समझदारी भरा फैसला हो सकता है |

इसी तरह फाइनेंस रिलेटेड किसी भी जानकारी के लिए आप हमें कमेंट कर सकते हैं या हमें ईमेल कर सकते हैं

बहुत-बहुत धन्यवाद

 

Leave a Comment