dsp tax saver / डीएसपी टैक्स सेवर फंड 2023

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका talkallaboutmoney.com में, आज हम बात करने वाले हैं एक बेहतरीन म्यूच्यूअल फंड स्कीम  DSP TAX SAVER के बारे में, जो एक बेहतरीन म्यूच्यूअल फंड होने के साथ-साथ अपने निवेशकों का विश्वास जीता है, और लगाकर उन्हें एक बेहतरीन रिटर्न निकालकर दिया है | यह फंड जब से लांच हुआ है तब से लेकर आज तक एक बेहतरीन रिटर्न का रिकॉर्ड है, जो कभी-कभी स्मॉल कैप फंड भी नहीं तोड़ सकते, क्योंकि उसने जो रिटर्न निकाल कर दिया है वह वाकई में काबिले तारीफ है,  आइए हम आगे जानते हैं इसकी विशेषताओं के बारे में, जिसकी वजह से यह फंड निवेशकों की पसंद बना हुआ है |

क्या निवेश के लिए सही है DSP TAX SAVER फंड ?

दोस्तों इस fund ने लास्ट 10 ईयर में अपने बेंचमार्क index को और अपने सारे categories के फंडों से अच्छा प्रदर्शन किया है, अगर हम बात करे टॉप mutual fund  का विशेषण करने के लिए ईटी ने value research से समझौता किया है, हम फंड की बुनियादी बातों का पड़ताल करते हैं इसमें उसका पोर्टफोलियो और प्रदर्शन भी शामिल है इसका मकसद निवेशकों को निवेश में सहूलियत प्रदान करना है पिछले 10 सालों में इसने 19 फ़ीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है | इस लिहाज से लगता है इसमें निवेश लंबे समय के लिए एक अच्छा रिटर्न दे सकता है |

dsp tax saver

क्या आपको खरीदना चाहिए

इस फंड का लंबे समय में एक मजबूत रिकॉर्ड है इसने बहुत ही बेहतरीन तरीके से रिटर्न दिया है | यह एक टैक्स सेविंग फंड है इसका झुकाव भी लार्ज कैप कंपनियों की तरफ है, फाइनेंसियल सेक्टर में इसका निवेश 39% से भी ज्यादा है अभी इस फंड के साइज धीरे-धीरे बढ़ गई है और यह आगे बहुत बेहतरीन प्रदर्शन करने वाला है |

पिछले 2 सालों को छोड़ इसने कैटेगरी के औसत से लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है, फंड का रिस्क प्रोफाइल भी बदला है अब इसमें ज्यादा स्थिरता दिख रही है, हालन इसका कई स्कीमों के मुकाबले अभी रिटर्न देने में यह बहुत बेहतर है, लेकिन अगर आप इसमें निवेश करना चाहते हैं तो आप पहले खुद की रिसर्च करें उसके बाद इसमें निवेश करने का डिसीजन ले क्योंकि पैसा आपका है और आपको ही सीखना पड़ेगा |

आइए इस फंड के प्रदर्शन और रिटर्न के बारे में जानते हैं

दोस्तों यह फंड 18 जनवरी 2007 को लांच किया था यह फंड इक्विटी fund है type ELSS है , इस फंड में 3 साल का लॉकिंग पीरियड है इसका मतलब क्या है अगर आप इस फंड में निवेश करते हैं तो आप 3 साल तक उसमें से पैसे withdraw नहीं कर सकते हैं | इस फंड में निवेश करने का मतलब अपने पैसे को 3 सालों तक भूल जाना क्योंकि या पैसा 3 सालों के लिए लॉक हो जाएगा |

दोस्तों इस fund ने पिछले 1 महीने में 4 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है जो कि एक बहुत बेहतरीन रिटर्न है, पिछले 6 महीने में इस fund ने 1.5 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है जिसको हम बहुत बेहतर रिटर्न नहीं कह सकते हैं |

लेकिन दोस्तों इस  fund  ने 1 साल में लगभग 17 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है जो कि एक बेहतरीन रिटर्न है,   इस fund में 3 साल में लगभग 30 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है जो की बहुत शानदार रिटर्न है इस fund में 5 साल में लगभग 15 फीस दी का रिटर्न दिया है, लेकिन जब से यह फंड लांच हुआ है तब से लेकर आज तक लगभग 17 फ़ीसदी का रिटर्न दिया जो कि एक बेहतरीन रिटर्न माना जाता है |

कैटेगरी और बेंच के मुकाबले ₹10000 को इसने कितना किया है आइए देख लेते हैं

Categories- कैटेगरी ने ₹10000 को 10 साल में लगभग 50000 के आसपास किया है जो कि एक बहुत ही बेहतर प्रदर्शन है |

Index fund –

इंटेक्स ने ₹10000 को 10 साल में 47000 रुपए बना कर दिया है जो कि एक ठीक-ठाक रिटर्न माना जा सकता है |

DSP TAX SAVER FUND –

आइए देखते हैं की DSP TAX SAVER FUND ने ₹10000 तो कितना किया है दोस्तो इस fund ने ₹10000 को लगभग 58000 रुपए से ज्यादा का portfolio बना कर दिया है, जोकि एक शानदार रिटर्न है यानी 10 साल में आपके ₹10000 को ₹58000 बना कर दिया है जो कि एक बेहतरीन रिटर्न कहा जा सकता है यानी ₹10000 को 10 साल में 6 गुना कर दिया यह अपने आप में एक बड़ा अचीवमेंट कह सकते हो |

dsp tax saver

बुनियादी बातें जो आपको जानने चाहिए

दोस्तों बुनियादी बातें का मतलब यह है यह फंड कब लांच हुआ था इसके फंडामेंटल्स कैसे हैं यह सब चीजें बुनियादी बातें कहलाते हैं इसलिए आइए हम चेक करते हैं इस फंड की बुनियादी बातें क्या-क्या है

लॉन्च की तारीख: 18 जनवरी 2007

 श्रेणी :Equity 

Type : ELSS

MARKET CAP : 10,512.55 CR.

Benchmark  : निफ़्टी 500 टोटल इंडेक्स

दोस्तों आइए जानते हैं इस फंड की एनएवी क्या है यानी कि नेट ऐसेट वैल्यू

NAV -92.08 rs

Minimum SIP amount :500/-

Dividend options  : 15 rs

Minimum invest :500 rs

Expenses ratio :  .78%

Stamp duty  :.005% (from July  1st 2020 )

Tax implications

अगर आप 1 साल से पहले अपना निवेश withdraw कर लेते हैं तो आपको अपनी profit से 15% का टैक्स देना पड़ेगा अगर आप अपने निवेश को 1 साल के बाद निकालते हैं तो आपक आपको 10 परसेंट का profit gain taxes dena padega

फंड मैनेजर

1) Rohit singhania

Education  : Singhania is an MMS

EXPERIENCE : इन्होंने DSP AMC ज्वाइन किया फिलहाल उसके पहले एचडीएफसी सिक्योरिटी के साथ काम किया है और il&fs इन्वेस्ट स्मार्ट लिमिटेड में भी काम किया, इसलिए इनका अनुभव बहुत ही बेहतरीन है इनका डीएसपी में जुलाई 2015 से योगदान रहा है और अभी तक बना हुआ है |

2) Charan jit singh

Education  :Charnajit Singh ka DSP TAX SAVER में 2023 से जॉइनिंग के हैं इनका एजुकेशन B Tech electronics  and communications,  MBA finance and systems

Experience 

इन्होंने DSP TAX SAVER ज्वाइन करने से पहले  capital goods,power  and infra at b&k security india,  capital goods and infra at Axis capital Ltd. Bnp paribhas india security, Thomas weasel partner, idc corporation  and frost & suleiman में काम कर चुके हैं यहां पर देखने को मिला है कि इनका पिछला एक्सपीरियंस एक बहुत ही शानदार रहा है

 Portfolio asset allocation

इस कंपनी ने अपना पैसे का निवेश चार  हिस्सा पर किया हुआ है

Large cap  : 69% approximately

Mid cap : 21% approximately

Small cap  : 6.35% approximately

Dept and cash : 4.50% approximately

Top 5 sector जिसमें इसने निवेश किया है

1) financial

2) construction

3) technology

4) Energy

5) Health care

टॉप 5  कंपनी जिसमें इसमें निवेश किया है

1)   icici bank

2) hdfc bank

3) infosys

4) sbi

5) Larsen and toubro

 

हिंदी में पर्सनल और शेयर मार्केट से जुड़ी बातों की अपडेट के लिए हमसे संपर्क करें बहुत-बहुत धन्यवाद |

Leave a Comment