म्यूचुअल फंड के फायदे और नुकसान / Mutual fund ke fayade aur nuksan

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका talkallaboutmoney.com में, आज मैं आपको बताऊंगा “म्यूचुअल फंड के फायदे और नुकसान” के बारे में इससे आप को 1 चीज clear हो जाएगा कि आपको mutual fund में निवेश करना है या नहीं, दोस्तों हमने बहुत सुना है की mutual fund  रिस्की है, लेकिन क्या आपको पता है के सही मायने में mutual fund रिस्की है है या नहीं, क्या कभी आपने इसके बारे में research किया है , अगर आपने उसके बारे में विश्वास नहीं किया है तो आज हम आपको बताने वाले हैं के  mutual fund निवेश के लिए सही है या नहीं, दोस्तों तो आइए शुरू करते हैं |

म्यूचुअल फंड के फायदे और नुकसान

दोस्तों आज के दौर में हर इंसान समझदार हो चुका है और अच्छे पैसे भी कमा रहा है | इसमें से तो बहुत सारे लोग अपने पैसे को किसी न किसी रूप में बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं, आज के समय में पैसे बढ़ाने का सबसे बेहतरीन तरीका जो है वह mutual fund  है | लोग इसके माध्यम से अपनी wealth को बढ़ा रहे हैं लेकिन क्या आपको पता है की “म्यूचुअल फंड के फायदे और नुकसान” क्या-क्या है |

म्यूचुअल फंड के फायदे और नुकसान

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे के “म्यूचुअल फंड के फायदे और नुकसान” क्या-क्या है? सबसे पहले हम जान लेते हैं की mutual fund  के नुकसान क्या है, उसके बाद बात करेंगे इसके फायदे के बारे में|

म्यूचुअल फंड के नुकसान / Disadvantage of mutual fund

दोस्तों mutual fund  में नुकसान के निम्न कारण हो सकते हैं जिसे आप को ध्यान में रखने की जरूरत है | तो आइए शुरू करते हैं उनके बारे में जानना जिन्हें आप को जाना ना बहुत जरूरी है

1) fixed return ना मिलना

दोस्तों मार्केट में बहुत सारी schemes उपलब्ध है जिसमें government की बहुत सारी scheme हैं, उन सभी schemes में आपको एक निश्चित रिटर्न मिलता है लेकिन आपको mutual fund में return की कोई गारंटी नहीं होती है, mutual fund शेयर बाजार से जुड़ा हुआ होता है इसलिए इसमें रिटर्न fixe  नहीं होता है , दोस्तों मार्केट के हिसाब से रोज इसका भाव ज्यादा कम होता रहता है

म्यूचुअल फंड के फायदे और नुकसान

शेयर बाजार एक अनिश्चितता वाला बाजार है यहां पर भाव रोज ऊपर नीचे होता रहता है | अगर आप short term  में एक बड़ा प्रॉफिट कमाने के लिए सोच रहे हो तो जरा संभल जाइए, इसमें आपको नुकसान हो सकता है |

2) एक निश्चित समय के लिए लॉकिंग सीमा

दोस्तों वैसे तो mutual fund मैं लॉकिंग की कोई सीमा नहीं होती है,  लेकिन दो फंड ऐसे हैं जिसमें लॉकिंग सीमा है | इसका नाम है “ELSS AND CLOSES ENDED SCHEME” इन दो mutual fund स्कीमों में लॉकिंग सीमा है | इन फंडों में आप उन पैसे को निवेश करें जिसकी आपको लंबे समय तक जरूरत ना पड़े इस बात का आप को बेहद ख्याल रखना है |

3) Mutual fund की फीस

दोस्तों अगर आपको mutual fund में निवेश करना है तो उसके फीस के बारे में जान लीजिए क्योंकि अगर आप इसमें invest करते हैं, तो आपको इसके बदले में फीस देनी पड़ेगी भले ही यह फीस अभी कम लग रही हो लेकिन लंबे समय में बहुत अधिक हो जाता है | इस फीस को हम Expense ratio कहते हैं |

4) portfolio कि हमेशा रिव्यू करते रहना

दोस्तों आपको अपनी portfolio की समय समय पर reviews करते रहना चाहिए,  भले ही आपका पोर्टफोलियो एक पेशेवर फंड मैनेजर मैनेज कर रहा हो लेकिन एक invester होने के नाते आप की भी जिम्मेदारी बनती है कि आप भी समय-समय पर portfolio की निगरानी करते रहें, और जो फंड लंबे समय से अंडरपरफॉर्म कर रहे हैं उनको आप replace कर सकते हैं और उसके बदले में अच्छा मुचल फंड अपनी portfolio में ऐड कर सकते हैं |

5) शेयर मार्केट से कम रिटर्न मिलना

दोस्तों मुचल फंड में शेयर मार्केट की अपेक्षा कम  रिटर्न मिलता है अगर आपको शेयर मार्केट की जानकारी है तो आप डायरेक्ट शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं | क्योंकि शेयर मार्केट का जो रिटर्न होता है वह म्यूच्यूअल फंड से हमेशा ज्यादा होता है, इसलिए अगर आपको जानकारी है तो आप डायरेक्ट शेयर मार्केट में निवेश करो |

दोस्तों अगर आपको शेयर मार्केट की नॉलेज नहीं है तो आप indirectly शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं | बिल्कुल क्योंकि म्यूचुअल फंड में निवेश करने का मतलब की indirectly शेयर मार्केट में निवेश करना इसलिए आप म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं, लेकिन इसका रिटर्न शेयर मार्केट के अपेक्षा थोड़ा कम होगा |

अभी तक हमने जाना की म्यूचुअल फंड में किस तरह के नुकसान होते हैं और, अब आइए जानते हैं म्यूच्यूअल फंड के Positive यानी फायदे के बारे में

Mutual fund के फायदे

दोस्तों अभी तक हमने म्यूच्यूअल फंड के negative part के बारे में सुना, अब हम स्टार्ट करने वाले हैं म्यूच्यूअल फंड पूरी पूरी जरूरत पड़ेगी के फायदे जिसे पढ़कर आपका भी मन निवेश के लिए गुदगुदाने लगेगा

1) थोड़े पैसे से investing शुरू करना

दोस्तों अगर आपको share market में निवेश करना है तो आपको एक particular amount की जरूरत होगी, जैसे की हम मान लेते हैं, कि किसी कंपनी का शेयर ₹2000 का है, तो उसको खरीदने के लिए आपको ₹2000 की पूरी जरूरत पड़ेगी, लेकिन म्यूचुअल फंड में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है अगर आप चाहें तो ₹500 से निवेश शुरू कर सकते हैं, और lum sum में यह 1000 से लेकर जितनी मर्जी चाहे उतना निवेश कर सकते हैं |

2) Power of compound/ पावर आफ कंपाउंड

Power of Compounding एक तरह का दुनिया का आठवां अजूबा कहा जाता है जो दोस्त दूसरे चुनाव के दुनिया का आठवां अजूबा,  अगर आप म्यूच्यूअल फंड में निवेश करते हो तो आपक हर जगह से अच्छा रिटर्न यहां मिलेगा, क्योंकि यहां पर आपका पैसा लंबे समय में कंपाउंडिंग बहुत ही बड़ा बन जाता है क्योंकि इसमें चक्रवृद्धि ब्याज काम करता है |

3) सपने पूरे करने में सहायक

दोस्तों mutual fund आपके सपनों को भी पूरा कर सकता है | बस आपको एक ही काम करना है कि आज से ही निवेश शुरू करना है, क्योंकि निवेश वह होता है जो लंबे समय में कंपाउंडिंग की वजह से बहुत बड़ा अमाउंट बजाता है |

म्यूच्यूअल फंड आपके निम्न सपनों को पूरा कर सकता है जैसे कि एक नया घर लेना हो, एक नई गाड़ी लेनी है, कहीं वर्ल्ड टूर पर जाना है. इसमें से कोई भी आपकी जरूरत पूरी करने के लिए उसी हिसाब से mutual fund में निवेश करें

4)  Diversified  निवेश

म्यूचुअल फंड में निवेश करने का एक और बेहतरीन फायदा होता है कि आपका portfolio यानी आपका पैसा बहुत सारे sector में लग जाता है , अगर आपने ₹500 निवेश किया तो ₹500, 10 सेक्टर में लगेगा जिससे आपका पोर्टफोलियो Diversified हो जाएगा और इससे आपको नुकसान होने के चांसेस बहुत कम हो जाएंगे |

मान लीजिए अगर एक सेक्टर में मंदी आती है तो दूसरा sector boom पर  होता है, इसलिए आपके पोर्टफोलियो में ज्यादा गिरावट नहीं दिखती है, इसलिए mutual fund एक बहुत ही safe माना जाता है

5) पैसा निकालने में आसानी

दोस्तों कई बार हमें पैसे की इतनी जरूरत पड़ जाती है कि हमें जमा किए हुए पैसे निकालने पड़ते हैं, जी हां कई निवेश विकल्पों में लॉकिंग पीरियड होता है इसके पहले आप पैसे नहीं निकाल सकते हैं, लेकिन में म्यूच्यूअल फंड लॉक इन पीरियड नहीं होता है आप जब चाहे अपने पैसे को कैश करवा सकते हैं, और उसको अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करवा सकते हैं |

Conclusion

दोस्तों मुचल फंड में निवेश करना एक बहुत ही बढ़िया काम है , म्यूचुअल फंड में हर इंसान को निवेश करना चाहिए और इससे लंबे तक होल्ड करके रखना चाहिए, क्योंकि लंबे समय में यह आपको बहुत अमीर बना सकता है और आपको फाइनेंशली फ्री कर सकता है |

 

Leave a Comment