टाटा मोटर्स शेयर | Tata motor share

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका talkallaboutmoney.com में आज हम बात करेंगे ऐसे शेयर के बारे में जो अपने निवेशकों को एक जबरदस्त रिटर्न दिया है लेकिन यह रिटर्न 1 साल या 6 महीने में नहीं मिला है बल्कि इसको पाने के लिए लोगों ने कई सालों तक इंतजार किया है और उसने बने रहे हैं आइए जानते हैं उस कंपनी का नाम Tata motor share / टाटा मोटर्स शेयर है आज हम जानने वाले हैं कि यह कंपनी लंबे समय में आपको एक अच्छा डिटेल दे सकती है या नहीं आज इन्हीं सब पहलू पर बात करने वाले हैं आइए शुरू करते हैं टाटा मोटर के बारे में और जानकारी

टाटा मोटर्स शेयर

टाटा मोटर्स शेयर

दोस्तों आइए जानते हैं टाटा मोटर की शुरुआत कब हुई थी किसने की थी और कहां की थी इन सब चीजों के बारे में हम बात करने वाले हैं दोस्तों टाटा मोटर्स की शुरुआत 1945 हुई थी इसके संस्थापक जेआरडी टाटा थे इनका हेड ऑफिस जमशेदपुर में है इस कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर मिस्टर Guenter butschek  है कंपनी का मेन बिजनेस कार बनाने का है कंपनी का मेन ब्रांड जैगवार लैंड रोवर टाटा इंडिका नैनो ऐसे बहुत सारे कार हैं जिसका यह मैन्युफैक्चरिंग करती है मार्केट में बेचती है टाटा मोटर का मार्केट वैल्यू बहुत ही जबरदस्त है

दोस्तों टाटा मोटर्स कार का एक लीडिंग ब्रांड है यह मार्केट में अपनी एक अलग पोजीशन बना कर रखा है टाटा मोटर के कस्टमर बेस बहुत स्ट्रांग है स्ट्रांग होने का मेन रीजन इस कंपनी का कार का प्राइस बहुत ही रीजनेबल है जिससे हर कस्टमर इस कार को खरीद सकता है और इनके कार की माइलेज भी बहुत अच्छी होती है और मेंटेनेंस भी बहुत कम होता है इसलिए यह कार अपने कस्टमर्स को अट्रैक्ट करती है जिससे इसकी सेल बढ़ती है जिससे टाटा मोटर्स शेयर की वैल्यू बढ़ती है

टाटा मोटर्स शेयर ने कब और कितना रिटर्न दिया?

दोस्तों टाटा मोटर्स शेयर ऑटोमोबाइल सेक्टर का एक लीडिंग कंपनी है यहां पर निवेशकों को एक बेहतर रिटर्न दिया है जिसने भी इस कंपनी में निवेश किया था उसने लॉन्ग टाइम में एक बेहतर रिटर्न निकाला है जिससे उसकी वेल्थ में इजाफा हुआ है दोस्तों टाटा मोटर कंपनी एक ऑटोमोबाइल सेक्टर की एक माने जाने कंपनी है इस कंपनी की रेपुटेशन मार्केट में टॉप पर है क्योंकि यह कंपनी टाटा मोटर्स शेयर टाटा ग्रुप से बिलॉन्ग करती है

टाटा मोटर्स शेयर

दोस्तों आइए जानते हैं कि टाटा मोटर्स शेयर ने कब और कितना रिटर्न दिया है अगर हम कंपनी के 1 महीने के रिटर्न की बात करें तो इस कंपनी में लगभग 12% का रिटर्न दिया है जो एक बहुत ही बेहतरीन रिटर्न माना जा सकता है अगर हम इस कंपनी के 1 साल के रिटर्न की बात करें तो इस कंपनी ने लगभग 24% का रिटर्न दिया है जोकि एक बेहतरीन रिटर्न है एक बार फिर से इस कंपनी ने अपने निवेशकों को बहुत ही बेहतरीन तरीके से रिटर्न दिया है

अगर हम इस कंपनी के 5 साल के रिटर्न की बात करें तो इस कंपनी ने लगभग 50% का कंपाउंडिंग रिटर्न दिया है जोकि एक बहुत ही बेहतरीन रिटर्न है इसने अपने निवेशकों को एक बार फिर से मालामाल किया है आइए देखते हैं जबसे यह कंपनी मार्केट में लिस्ट हुई है तब से कितना रिटर्न दिया है यह कंपनी सन 2002 से मार्केट में लिस्ट हुई है तब से लेकर आज तक अपने निवेशकों को लगभग 1800% का रिटर्न देे चुकी है यानी कि आपके पैसे को 18 गुणा कर चुकी है यानी कि यह एक बहुत बेहतरीन रिटर्न हुआ आइए देखते हैं कंपनी के पॉजिटिव और नेगेटिव पैरामीटर को

Positive parameters

दोस्तों अगर देखा जाए आने वाला फ्यूचर इलेक्ट्रिक वहीकल का होने वाला है जिससे कि टाटा मोटर  शेयर बहुत फायदा होने वाला है जो भी इस में लंबे समय के लिए निवेश करेगा उसका आने वाला फ्यूचर ब्राइट होगा इसमें कोई दो राय नहीं है आने वाला समय टाटा मोटर के लिए बहुत ही पॉजिटिव संदेश लेकर आ रहा है जिससे फ्यूचर में इसके शेयर की वैल्यू बहुत बढ़ने वाली है लेकिन इसमें एक ही नियम को फॉलो करना पड़ेगा इसमें लंबे समय के लिए निवेश करना पड़ेगा शॉर्ट टर्म का निवेश आप को नुकसान में डाल सकता है

Negative parameters

दोस्तों कंपनी का नेगेटिव पैरामीटर यह है यह कंपनी शॉर्ट में आपको एक बहुत बड़े नुकसान में डाल सकती है इसलिए इसे में निवेश करना आपके लिए घाटे का सौदा हो सकता इसलिए हमेशा लंबे समय का निवेश करें और अपने पैसे को ज्यादा रिस्क से बचाएं दोस्तों पैसा आपका है आप अपने पैसे को एक अच्छी जगह पर निवेश करना और उसे सुरक्षित रखना आपकी जिम्मेदारी है इसलिए आप निवेश करने से पहले खुद से जांच करें उसके बाद ही निवेश करें

Conclusion

हेलो दोस्तों सब मिलाकर इसका कंक्लुजन यह निकलकर आता है की टाटा मोटर्स शेयर एक बहुत ही बेहतरीन ऑटोमोबाइल की कंपनी है जो लंबे समय में अपने निवेशकों को एक अच्छा प्रॉफिट निकाल कर देने की  काबिलियत रखती है इस कंपनी में लंबे समय के लिए निवेश करना है शॉर्ट टर्म में इससे बिल्कुल भी निवेश नहीं करना है क्योंकि शार्ट में आपको लॉस हो सकता है इसलिए हमेशा खुद की जांच करें और उसके बाद ही निवेश करें बहुत-बहुत धन्यवाद

Leave a Comment